साप्ताहिक राशिफल 04 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

साल के आखिरी महीने का पहला सप्ताह शुरू ही होने वाला है। ऐसे में स्वाभाविक है कि लोगों के मन में इस सप्ताह को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे होंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस सप्ताह में आपका प्रेम जीवन, आर्थिक जीवन, स्वास्थ्य, करियर, पारिवारिक जीवन आदि कैसा रहने वाला है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से आपके इन्हीं सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं।

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारा यह खास ब्लॉग विद्वान ज्योतिषों द्वारा तैयार किया गया है। साथ ही यहां हम आपके आने वाले सप्ताह से जुड़ी अन्य ढेरों जानने योग्य बातों की जानकारी भी दे देंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और जान लेते हैं दिसंबर महीने का पहला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के ज्योतिषीय पंचांग की तो यह सप्ताह सप्तमी तिथि, कृष्ण पक्ष में मघा नक्षत्र के तहत प्रारंभ होगा और इस सप्ताह का समापन द्वादशी तिथि को कृष्ण पक्ष के स्वाति नक्षत्र के दौरान हो जाएगी।  

आर्थिक पक्ष के लिहाज से कैसा रहेगा आपका आने वाला साल? आर्थिक राशिफल 2024 से जानें जवाब

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

बात करें व्रत और त्योहारों की तो कई बार व्यस्त जीवन के चलते हम भूल जाते हैं कि सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार किस दिन मनाया जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से ग्रस्त हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ऐस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इस बारे में भी बताने जा रहे हैं कि, दिसंबर के इस पहले सप्ताह में कौन से दिन कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे। 

  • इस सप्ताह की शुरुआत में ही यानी 5 दिसंबर को काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।  
  • इसके बाद 8 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी 
  • 9 दिसंबर को वैष्णव उत्पन्ना एकादशी और 
  • 10 दिसंबर को प्रदोष व्रत किया जाएगा

हम उम्मीद करते हैं यह त्यौहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और यादगार पल लेकर आयें। 

चीनी राशिफल 2024 से जानें कैसा रहेगा आपके लिए वर्ष 2024 

इस सप्ताह के दौरान पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहों का वैदिक ज्योतिष में महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है। जानकार मानते हैं कि ग्रहों का कोई भी परिवर्तन व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। यही वजह है कि ज्योतिष और ज्योतिषियों की नजर इस पर हमेशा बनी रहती है और हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है, कब अस्त हो रहा है, कब मार्गी अवस्था में चल रहा है, कब वक्री अवस्था में चल रहा है और हमारे जीवन पर इसका क्या कुछ प्रभाव पड़ेगा। 

अब आगे बढ़े और जानते हैं इस सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है तो दिसंबर के इस पहले सप्ताह में कोई भी गोचर नहीं होगा।  

साथ ही इस दौरान कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

आने वाले साल में कैसा रहेगा आपका करियर? करियर राशिफल से जानें जवाब

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

अंत में अपने इस आखिरी सेगमेंट में हम जानते हैं कि दिसंबर के इस सप्ताह में कौन-कौन से सितारों का जन्म हुआ है लेकिन उससे पहले डालते हैं इस पर एक नजर कि आखिर दिसंबर में जन्म लेने वाले जातकों में क्या कुछ खूबियां देखने को मिलती हैं।  

दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग बचपन से ही स्मार्ट होते हैं, इनका पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक मामलों में भी झुकाव देखने को मिलता है, इन्हें दूसरों से दोस्ती करना बेहद ही पसंद होता है, अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करना उनकी सबसे बड़ी खूबी होती है, इसके अलावा उनकी कल्पना शक्ति बेहद ही शानदार होती है।

खूबियां जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि अगर आपका भी जन्म 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच में हुआ है तो आखिर आप किन सितारों के साथ अपना जन्मदिन शेयर करते हैं। 

4 दिसंबर जावेद जाफरी 

5 दिसंबर प्रभलीन संधू 

6 दिसंबर सोफिया हयात, शेखर कपूर 

8 दिसंबर धर्मेंद्र, विशाल मिश्रा 

9 दिसंबर डीनो मोरिया, राहत फतेह अली खान 

10 दिसंबर रति अग्निहोत्री, अंजना सुखानी

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 4-10 दिसंबर, 2023

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की सबसे अधिक कोशिश ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने वाले होते हैं। यही वजह है कि यह एक सफल प्रेमी….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका मन कुछ उदास दिखाई देगा, जिसके कारण आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, उसे सही दिशा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी बात पता चले, जिससे आपका दिल….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के कारण, उन लोगों को गलत साबित कर देंगे, जो सोचते थे कि आप नया सीखने के….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में थकान और….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवन के कई बड़े फ़ैसलों को लेकर,…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी से अपेक्षा से ज्यादा, भरपूर प्रेम और सहयोग की प्राप्ति होगी। इस कारण आपके….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने मन के उद्दगारों को लवमेट के ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को, अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। अन्यथा योग….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण आपसे मिलने और संवाद….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। ऐसे…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से, मन में कुछ निराशा का भाव उत्पन्न होने की ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपकी मानसिक स्थिति काफी बेहतर होगी, क्योंकि आप इस दौरान हर प्रकार के तनाव से खुद को दूर रखने में…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आप अकसर हर किसी पर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करते हुए, उन्हें अपने निजी जीवन में चल रही तमान परिस्थितियों…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

जिन्हें शराब और धूम्रपान की बुरी आदत हैं, वो जातक किसी बड़े की सलाह के बाद अपनी इस बुरी आदतों को त्यागने का…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह ऐसी कई संभावना बनेंगी, जब आपको रोमांस के लिए पर्याप्त और कई शुभ मौक़े मिलेंगे। क्योंकि इस …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है। जिसे आप पूरा करते भी दिखाई देंगे। परंतु इस ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके प्रेम जीवन में स्थितियाँ, इस सप्ताह पूरी तरह से आपके ही पक्ष में होंगी और इस….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए बेहतर ये…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम और रोमांस में वृद्धि लेकर आएगा। इस दौरान यदि प्रेम संबंधों में कोई समस्या आ रही थी, तो….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके जीवन के कई क्षेत्र, सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले हैं। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि किसी भी…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अचानक से अपने प्रिय को तंग करने या उन्हें ईर्ष्या महसूस कराने के लिए, किसी प्रकार का कोई…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.