साप्ताहिक राशिफल: जानें 28 जून से 04 जुलाई के मध्य कैसा रहेगा आपका सप्ताह!

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से प्रत्येक व्यक्ति के मन में अपने स्वास्थ्य, करियर और व्यापार जैसे अन्य मुद्दों को लेकर चिंता बनी हुई है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए आपको आने वाले सप्ताह यानी कि 28 जून से 3 जुलाई, 2021 के मध्य सभी 12 राशि के जातकों को उनका भविष्यफल बताने वाले हैं। इसके अलावा हम इस लेख में आपके साथ ज्योतिषीय उपाय भी साझा करेंगे जिसकी मदद से आप आने वाले सप्ताह में खुद को बेहतर दिशा निर्देशों के साथ संवारने व स्वस्थ रखने में कामयाब रह सकेंगे।  

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा कमजोर है इसलिए आपको सावधानी बरतने और शरीर को ज्यादा तकलीफ देने से बचने की सलाह दी जा रही है। चतुर्थ भाव में मंगल और शुक्र की युति के कारण घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह-मशवरा लेने के बाद ही कोई फैसला करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। पुरुष इस सप्ताह घर की महिलाओं के साथ घर के काम में मदद कर सकते हैं। जो छात्र आईटी, फैशन, मेडिकल, लॉ और इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा सप्ताह होगा। 

उपाय-  रोज सुबह पक्षी को अनाज दें ।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राणायाम करने की जरूरत है। दूसरे भाव में सूर्य की स्थिति और दूसरे भाव पर बृहस्पति की दृष्टि के साथ आर्थिक मामले के लिहाज़ से आपकी राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा होने की संभावना है। कई ग्रहों की दृष्टि इस सप्ताह आपकी आय को बढ़ाने और आपके संचित धन में बढ़ोतरी करने के अवसर प्रदान करेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को इस सप्ताह सबसे अधिक कार्यक्षेत्र पर, कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। वहीं शादीशुदा लोगों को इस सप्ताह वाद विवाद से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय-  माता-पिता/ससुराल वालों और जरूरतमंद बुजुर्गों की सेवा करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि प्रथम भाव में सूर्य की स्थिति और प्रथम भाव पर गुरु की दृष्टि के कारण अगर आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो आपकी कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो सकती हैं। मंगल आपके दूसरे भाव में शत्रु राशि में गोचर कर रहा है जिसके फलस्वरूप आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के(ख़ास तौर से परिवार के सदस्य) बर्ताव के चलते थोड़ा खीज महसूस कर सकते हैं। सिंगल जातकों के लिए संभावना है कि इस सप्ताह आपकी आंखें किसी ख़ास से दो-चार हो जाए।

उपाय-  तांबे के बर्तन में पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपकी ऊर्जा के स्तर में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की जाएगी क्योंकि आशंका है कि इस समय प्रथम भाव पर शनि और चंद्रमा की दृष्टि के कारण आप खुद को ऊर्जावान रखने में सक्षम नहीं होंगे। इस सप्ताह किसी भी तरह का निवेश करने से पहले भली-भांति जाँच-पड़ताल करें। परिवार के बड़े-बुज़ुर्ग की सेहत का ख्याल रखें। हंसी-मज़ाक के बीच जीवनसाथी के कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है जो आगे चलकर बड़े वाद-विवाद का रूप ले सकता है।

उपाय-  प्रतिदिन ॐ का जाप करें।

सिंह राशिफल 

सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चतुर्थ भाव पर राहु और बुध की दृष्टि होने के कारण आपके अतीत के कई गलत फ़ैसले, आपके लिए मानसिक अशांति और घरेलू क्लेश की वजह बन सकते हैं। चंद्रमा के अष्टम भाव में गोचर के साथ वो जातक या छात्र जो घर से दूर रहते हैं, उन्हें इस सप्ताह अकेलेपन का एहसास बहुत परेशान कर सकता है। इस दौरान आप पाएंगे कि आपका जीवनसाथी ही आपका असली हमदम है जिस पर आप आंख मूंदकर विश्वास कर सकते हैं।

उपाय-  शनिवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन और पानी दें।

कन्या राशिफल

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना होगा। इस सप्ताह राहु के साथ नवम भाव में बुध के गोचर के प्रभाव से आप अपने व्यस्त जीवन से कुछ सुकून भरे पलों की तलाश करते हुए घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में रह सकते हैं। इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि इस अवधि के दौरान आपका अपने भाई-बहनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ संबंधों में कुछ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 

उपाय-  भगवान लक्ष्मी नारायण को हल्दी और कच्चे चावल का भोग लगाएं।

तुला राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह आपनी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं परेशान कर सकती हैं। दूसरे भाव में केतु और दूसरे भाव में राहु और बुध की दृष्टि होने के कारण आप अपनी आंख, कान और नाक का ध्यान रखें क्योंकि आपको इससे जुड़ा संक्रमण होने की आशंका है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बिलकुल भी बाध्य न करें जो आप स्वयं भी नहीं करना चाहेंगे। इस राशि के कुछ जातक लवमेट को खुश करने के लिए उन्हें उनकी पसंद का गिफ्ट दे सकते हैं। 

उपाय-  सोमवार के दिन वृद्ध महिलाओं को सम्मान दें और उन्हें दूध पिलाएं।

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशिवाले जिन्हें शराब और धूम्रपान की बुरी आदत है वो जातक किसी बड़े की सलाह के बाद अपनी इस बुरी आदतों को त्यागने का प्रयास करते नजर आ सकते हैं। इस सप्ताह सूर्य के अष्टम भाव में गोचर के कारण आपके कार्यभार में कुछ कमी दर्ज की जा सकती है जिसके कारण आप अपना बहुत-सा समय खाली बैठकर बर्बाद कर सकते हैं। कारोबारियों को इस सप्ताह किसी पुराने निवेश की वजह से कोई बड़ा घाटा हो सकता है। इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में कुछ अच्छे पल आएंगे और आप अपने प्रियतम के साथ अच्छा जीवन बिताने में सफल हो सकते हैं।

उपाय-  रविवार के दिन भगवान शिव को नारियल अर्पित करें।

धनु राशिफल

धनु राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकती है। इस सप्ताह आप पारिवारिक शांति बनाने और सदस्यों के साथ अपने संबंध बेहतर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते नजर आ सकते हैं। केतु के अष्टम भाव में गोचर से जो लोग विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें कुछ कानूनी परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपकी अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात होने की संभावना है। 

उपाय-  प्रतिदिन भगवान गणेश को हरी घास चढ़ाएं।

मकर राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से काफी अच्छा रहने की संभावना है। इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी। चंद्रमा का तीसरे भाव में गोचर आपको अत्यधिक भावुक कर सकता है। इस सप्ताह प्रथम भाव में शनि और चंद्रमा की युति के कारण आप जो भी मेहनत करेंगे आपको उसके अनुसार ही अच्छे व शुभ फलों की प्राप्ति होने की संभावना है। 

उपाय-  शनिवार को शनि देव के दर्शन करें और तिल का तेल अर्पित करें ।

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में छठे भाव में चंद्रमा और शनि की दृष्टि आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ा सकती है जो आपकी सेहत को भी बाधित कर सकता है। मंगल नीच राशि में है, इस दौरान रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे जीवन में कुछ आराम और सुकून देने वाली साबित हो सकती है। 

उपाय- शनिवार और मंगलवार को नेत्रहीनों को भोजन कराएं। 

मीन राशिफल

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह छठे भाव में गुरु की शुभ दृष्टि के कारण यूं तो सेहत में कई सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देंगे लेकिन आपके लिए आवश्यक होगा कि आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें। आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन परिवार के सदस्यों के साथ किसी छोटी-सी बात पर विचारों का मतभेद हो सकता है। 

उपाय-  प्रतिदिन सूर्य नमस्कार, योग या किसी अन्य व्यायाम का अभ्यास करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेखों के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *