देश भर में चैत्र नवरात्रि और रामनवमी का पर्व सम्पन्न हो चुका है। ऐसे में आइये जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति और माता भगवती के आशीर्वाद से आने वाला सप्ताह आपको आपके राशि अनुसार क्या फल देने वाला है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य में सुधार नजर आ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने की संभावना है। अचानक से कहीं से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं जिसकी वजह से इस सप्ताह आप अपने किसी रिश्तेदार की आर्थिक सहायता करते नजर आ सकते हैं। बड़े भाई या बहन से उम्मीद से ज्यादा सहयोग प्राप्त होने की संभावना है जिसकी वजह से आप किसी बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल पाने में सक्षम हो सकेंगे। आपके अच्छे स्वभाव की वजह से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते और भी मजबूत होंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी संचार माध्यम से घर से दूर रह रहे किसी रिश्तेदार के बीमार होने की सूचना मिल सकती है। इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के निवेश से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। करियर में भाग्य का साथ मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से रिश्ते प्रगाढ़ होते नजर आ सकते हैं। रोमांस में बढ़ोतरी हो सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह खान-पान संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आप अपनी लापरवाही से किसी तरह का आर्थिक नुकसान उठा सकते हैं। सलाह है कि किसी भी काम को करने में कोई भी जल्दबाज़ी न दिखाएँ अन्यथा विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र में इस सप्ताह पदोन्नति होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है।
कर्क राशि
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों का मानसिक तनाव कम हो सकता है। साथ ही आप इस सप्ताह अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ कुछ सुखद पल बिता सकते हैं जिससे मन प्रसन्न रहने की संभावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बेहतर साबित होगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होने की संभावना है। हालांकि प्रेम जीवन में साथी के साथ रिश्ते में गलतफहमी पैदा हो सकती है। शांत मन से उन्हें समझाने की कोशिश करें और उनकी पूरी बात ध्यान से सुनें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है। घर के बड़े भाई या बहन से भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। हो सकता है कि इस सप्ताह आप अपने लिए उम्मीद से ज्यादा बड़े लक्ष्य निर्धारित करें जिसे बाद में हासिल न कर पाने की वजह से आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ समस्या हो सकती है लेकिन सप्ताह के खत्म होते-होते सब बेहतर हो जाने की संभावना है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव महसूस करते नजर आ सकते हैं। इस सप्ताह आपको कमीशन, लाभांश या रॉयल्टी से जुड़ी चीजों से अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में परिवार के सदस्यों का आपके प्रति लापरवाह रवैया आपको मानसिक तनाव दे सकता है। वहीं इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके संबंध आपके अधिकारियों के साथ बेहतर होते नजर आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। खास कर के नाक, कान या गले से जुड़े संक्रमण के प्रति आपको खास सावधान रहने की जरूरत है। परिजनों से किसी प्रकार की आर्थिक मदद मिलने की संभावना है। वहीं घर का माहौल आपके मज़ाकिया व्यवहार की वजह से पूरे सप्ताह सुखद बना रह सकता है। वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष की तरफ से किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक खुद के अंदर भावनात्मक उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान आपकी रचनात्मकता भी बढ़ने की संभावना है जिसका अगर सही तरीके से उपयोग किया जाये तो आपको इससे आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। हालांकि यह सप्ताह करियर के दृष्टिकोण से उतना सुखद नहीं रहने वाला है इसलिए आपको सलाह है कि आप शांत मन से काम करें और स्वयं को किसी भी वाद-विवाद से दूर रखें। वहीं वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह नोक-झोंक होते रहने की आशंका है।
धनु राशि
धनु राशि के जातक इस सप्ताह अपने अंदर किन्हीं वजहों से आत्मविश्वास की कमी महसूस कर सकते हैं जिस वजह से उनका मन खिन्न रहने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में पूर्व में किसी काम को लेकर की गयी मेहनत का इस सप्ताह सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। इस सप्ताह आप अपने विपरीत लिंग के प्रति ज्यादा आकर्षित नजर आ सकते हैं जो आपके लिए आर्थिक रूप में हितकर साबित हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा बने रहने की संभावना है। हालांकि आपको भारी चीजों को उठाने से बचने की सलाह दी जाती है। किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है लेकिन आपकी उम्मीद से कम लाभ होने की वजह से आप इस बात को लेकर पूरे सप्ताह निराश रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आप अपने व्यवहार से सबका दिल जीतने में सफल रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। वहीं वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: इस विधि से पहनें ये अद्भुत रुद्राक्ष और पाएं स्वास्थ्य लाभ
कुम्भ राशि
आपके द्वारा लिए गए किसी तरह के आर्थिक फैसले से आपके जीवन में सुधार आने की संभावना है जिसकी वजह से पूर्व में हुए किसी आर्थिक नुकसान से उबरने में भी आपको मदद मिल सकती है। कार्यस्थल पर इस सप्ताह आप ज्यादा काम का दबाव महसूस करेंगे जिसकी वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा। इस सप्ताह परिवार के सदस्य आपके किसी फैसले से नाराज हो सकते हैं। वहीं जीवनसाथी के साथ इस सप्ताह आपकी बहस होने की आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि वाणी पर संयम रखें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसकी वजह से आप इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास में भी गिरावट महसूस कर सकते हैं। सलाह है कि इस सप्ताह आप ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर रहें जो उधार लेकर जल्द पैसे वापस नहीं करते। उधार देना इस सप्ताह आपके लिए आर्थिक नुकसान साबित हो सकता है। घर-परिवार के कार्य में व्यस्त होने की वजह से इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं जिससे मन निराश हो सकता है। वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह आपदोनों एक-दूसरे के प्रति और भी निकटता महसूस कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा। ऐसे में आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ साझा कर सकते हैं। धन्यवाद!