साप्ताहिक राशिफल 25-31 जनवरी 2021

एस्ट्रोसेज आप सभी के लिए लेकर आया है 25 जनवरी से 31 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल। यहां आपको सभी 12 राशि के जातकों को वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित भविष्यफल बताया जा रहा है। इस साप्ताहिक राशिफल की मदद से आप अपने आने वाले समय के विषय में सटीक और सरल जानकारी प्राप्त करके उसे बेहतरीन और आसान बना सकते हैं। 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

इस साप्ताहिक राशिफल में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को देखते हुए सभी 12 राशियों के जातकों के भविष्य के संदर्भ में आकलन किया जाता है। इसके अलावा इस राशिफल में ना ही केवल हम आपको आपके आने वाले सप्ताह में आने वाली परेशानियों और रुकावटों से अवगत कराते हैं बल्कि, उन परेशानियों और दिक़्क़तों से निपटने के लिए हम आपको सटीक और सरल समाधान भी प्रदान करते हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए पढ़ते हैं 25 जनवरी से 31 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल और डालते हैं एक नजर इस सप्ताह की विशेष घटनाओं पर। 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय तथ्य

हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत शुक्ल पक्ष की द्वादशी यानी  25 जनवरी से हो रही है, और इस हफ्ते का अंत कृष्ण पक्ष की तृतीया यानी 31 जनवरी से होगा। अब बात करें इस सप्ताह आने वाले व्रत, त्योहारों और पर्वों के बारे में तो, 

  • 25 जनवरी 2021- सोमवार: कूर्म द्वादशी व्रत किया जायेगा।
  • 26 जनवरी 2021- मंगलवार : गणतंत्र दिवस , प्रदोष व्रत , भौम प्रदोष व्रत किया जायेगा।
  • 28 जनवरी 2021- बृहस्पतिवार : सत्य व्रत , माघस्नान प्रारंभ सत्य व्रत , पूर्णिमा है।
  • 30 जनवरी 2021- शनिवार : गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
  • 31 जनवरी 2021- रविवार : सकट चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत किया जायेगा।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

इस सप्ताह होने वाले गोचर 

इस सप्ताह होने वाले गोचर की बात करें तो इस दौरान दो बड़े ग्रहों का गोचर होने वाला  है। बुध का गोचर और शुक्र का गोचर। 

  • 25 जनवरी, 2021: बुध का कुम्भ राशि में गोचर: बुध ग्रह सोमवार 25 जनवरी 2021 को, दोपहर 4 बज-कर 19 मिनट पर अपने मित्र ग्रह शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि से निकल कर, कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा।
  • 28 जनवरी 2021: शुक्र का मकर राशि में गोचर: शुक्र ग्रह 28 जनवरी 2021, गुरूवार को सुबह 03 बज-कर 18 मिनट पर अपना गोचर करते हुए, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

इस सप्ताह लगने वाला ग्रहण 

हालांकि इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं सटीक समाधान

जन्मदिन विशेष 

अपने इस जन्मदिन विशेष सेक्शन में हम आपको उन मशहूर और नाम-चीन लोगों से अवगत कराने जा रहे हैं जिनका जन्मदिन 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में आता है। सप्ताह की शुरुआत में यानी 25 जनवरी को कविता कृष्णामूर्ति और विशाल आदित्य सिंह का जन्मदिन होता है। 26 जनवरी को मारिया गोरेटी का जन्मदिन होता है। 27 जनवरी को बॉबी देओल और श्रेयस तलपडे का जन्मदिन होता है। 28 जनवरी को श्रुति हसन का जन्मदिन होता है। 29 जनवरी को मीरा वासुदेवन का जन्मदिन होता है। 30 जनवरी को प्रिय-दर्शन का जन्मदिन होता है और 31 जनवरी को प्रीति जिंटा और अमृता अरोड़ा का जन्मदिन होता है।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है – जानें अपनी चंद्र राशि

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए चंद्रमा इस सप्ताह दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर करेगा। इस सप्ताह के दौरान बुध ग्रह आपके लाभ और आय के ग्यारहवें घर में और शुक्र करियर, नाम और प्रसिद्धि के दसवें घर में गोचर करेगा। दोनों गोचर मेष राशि के….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने लवमेट को रिझाने के लिए नई और साहसिक चीजें करने की कोशिश करेंगे। आपका साथी भी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा औऱ जैसा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि के जातकों के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में चंद्रमा का गोचर होगा। बुध आपके दसवें घर में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह के दौरान नौवें घर में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में आत्मा, व्यक्तित्व के पहले घर और परिवार, धन, वाणी के….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत के दौरान संगी के साथ आपके संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएंगे, दोस्तों के साथ आनंद लेने के लिए बहुत अच्छा समय है, विशेष रूप से ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

चंद्रमा इस सप्ताह आपके बारहवें, पहले, दूसरे और तीसरे भाव में गोचर करेगा। इस सप्ताह के दौरान बुध, कुंभ राशि में गोचर करेगा और शुक्र मकर राशि में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में, बारहवें और पहले भाव चंद्रमा का गोचर इस राशि के जातकों को….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस अवधि के दौरान इस राशि के विवाहित जातकों को कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है और आपके परिवार के कुछ सदस्य आपकी लड़ाई और….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

चंद्रमा इस सप्ताह आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में गोचर करेगा। बुध अष्टम भाव में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह आपके सातवें घर में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में एकादश भाव में चंद्रमा का गोचर जातकों के लिए…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस राशि के विवाहित जोड़ों को रिश्ते में कुछ दूरी का सामना करना पड़ सकता है और इसका कारण उनके और जीवनसाथी के बीच समझ और संवाद की कमी हो सकती है। एक स्वस्थ संबंध का….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों के दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में चंद्रमा का गोचर होगा। बुध देव आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे और शुक्र का गोचर आपके षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव जब आपके दशम भाव में होंगे तो कार्यक्षेत्र में….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इसे राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में है उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा लबमेट के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और सप्ताह के साथ-साथ……(विस्तार से पढ़ें)

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

कन्या साप्ताहिक राशिफल

चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह आपके नवम, दशम एकादश और द्वादश भाव में होगा। वहीं बुध देव आपके छठे भाव और शुक्र आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपके नवम भाव में चंद्रमा के गोचर से इस राशि के लोग नई चीजें सीखने की ओर….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें इस सप्ताह अनुकूल परिणाम मिलेंगे। हालांकि आपके लवमेट को आपकी किसी बात से चोट लग सकती है लेकिन ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

चंद्रमा इस सप्ताह आपके अष्टम, नवम, दशम और एकादश भावों में गोचर करेगा। बुध इस सप्ताह आपके पंचम भाव में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह के दौरान चौथे भाव में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में, आठवें और नौवें घर में चंद्रमा के गोचर से इस राशि के…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस राशि के विवाहित जातक इस सप्ताह के दौरान कुछ समस्याग्रस्त स्थितियों का सामना कर सकते हैं और कोई तीसरा व्यक्ति जीवनसाथी के साथ ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों लिए चंद्रमा सातवें, आठवें, नौवें और दसवें भाव में गोचर करेगा। बुध चौथे घर में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह के दौरान तीसरे घर में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में, चंद्रमा सातवें और आठवें भाव में गोचर करेगा और इस …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं वो इस सप्ताह अपने संबंध को लेकर संतुष्ट होंगे, इस सप्ताह का अधिकतर समय लवमेट के साथ पैदा हुई गलतफहमियों…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए चंद्रमा उनके छठे, सातवें, आठवें और नौवें भावों में गोचर करेगा। बुध आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह के दौरान दूसरे भाव में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में छठे भाव में चंद्रमा का गोचर जातक को अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस राशि के विवाहित जातक इस सप्ताह दांपत्य जीवन में सामंजस्य देखेंगे, इस सप्ताह आपका साथी हर कार्य में आपका सहयोग और समर्थन करेगा। आप इस सप्ताह के…..(विस्तार से पढ़ें)

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर उनके पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भाव में होगा। बुध दूसरे भाव में गोचर करेगा और शुक्र इस सप्ताह के दौरान आपके पहले घर में गोचर करेगा। दूसरे भाव में बुध के गोचर से वित्तीय मामलों में आपको….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

विवाहितों जातकों के जीवन में इस सप्ताह रोमांस और आनंद देखने को मिलेगा। आप अपने साथी को हर परिस्थिति में आपका समर्थन करते हुए देखेंगे। इस सप्ताह आपके….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह आपके चतुर्थ पंचम षष्ठम और सप्तम भाव में होगा। बुध ग्रह आपके प्रथम भाव में गोचर करेगा वहीं शुक्र का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा जब आपके चतुर्थ भाव में होगा तो इस राशि के जातक घर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस राशि के जातक प्रेम संबंधों में गलतफहमी का शिकार इस सप्ताह हो सकते हैं। आपको वाद विवाद की स्थिति से बचने की सलाह दी जाती है और साथ ही….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। बुध ग्रह आपके बारहवें भाव में गोचर करेंगे और शुक्र इस सप्ताह के दौरान…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में हैं उनके रिश्ते में अनुकूलता देखने को मिलेगी आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे और अपने लवमेट को रिझाने…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.