साप्ताहिक राशिफल से जानें 19 से 25 जुलाई तक का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

जुलाई का महीना अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में आइये देखते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या खास लेकर आने वाला है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि

मेष राशि के जातकों का इस सप्ताह किसी से वाद-विवाद हो सकता है जिसकी वजह से आपका मन खिन्न हो सकता है। आमदनी में वृद्धि हो सकती है। लंबे समय के निवेश के लिए यह सप्ताह उपयुक्त समय साबित हो सकता है। कार्यस्थल पर शत्रु प्रबल हो सकते हैं। ऐसे में आपको इस सप्ताह कार्यस्थल पर सावधानी के साथ कार्य करने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस सप्ताह आप सोच-समझ कर शब्दों का चयन करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के प्रति सामान्य से ज्यादा आकर्षण महसूस कर सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने खर्चों पर नजर रखने की जरूरत है। जरूरत से ज्यादा खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकती है। आपके हसमुख स्वभाव की वजह से घर का माहौल खुशनुमा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों अथवा अधिकारियों से मतभेद हो सकता है जिसका नकारात्मक असर आपके करियर पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आपको इस सप्ताह मन शांत रखने की सलाह दी जाती है। वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। जीवनसाथी से नज़दीकियाँ बढ़ेंगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत बेहतर रहने की संभावना है। इस दौरान आप स्वयं को मानसिक और शारीरिक रूप से फ्रेश महसूस कर सकते हैं। हालांकि अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इस सप्ताह इससे बचें क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रह सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से नोंकझोंक होने की वजह से मन खिन्न रह सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान शांत मन से जीवनसाथी की बात सुनें और उसे समझने की कोशिश करें अन्यथा हालात बिगड़ सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक इस सप्ताह अपनी फिजूलखर्ची से बचें और धन संचय करने पर ध्यान दें। आशंका है कि इस सप्ताह आपको किसी ऐसे रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है जिस पर आप बहुत भरोसा करते थे जिसकी वजह से आपकी छवि धूमिल हो सकती है। वहीं कार्यक्षेत्र में कर्क राशि के जातक इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको किसी विदेशी कंपनी में कार्य करने का ऑफर भी मिल सकता है जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहने की संभावना है। वहीं वैवाहिक जीवन  इस सप्ताह सुखद रह सकता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक इस सप्ताह जितना ज्यादा तले भुने चीजों से खानपान में परहेज करेंगे, स्वास्थ्य उतना बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। मुमकिन है कि इस दौरान आप अपना कोई पुराना कर्ज या ऋण चुकता कर दें जिससे आपको थोड़ी सी मानसिक शांति मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा बनाई गयी कोई पुरानी रणनीति सफल हो सकती है जिससे ऐसी उम्मीद है कि अचानक ही आप सबके चहेते बन जाएं। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है जिससे आपका मन खिन्न हो सकता है और आप उदास हो सकते हैं।

कन्या राशि

इस सप्ताह कन्या राशि की गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है अन्यथा किसी संक्रमण की चपेट में आकर आप खुद को बीमार कर सकती हैं। वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी रखें। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। वहीं इस सप्ताह लंबे समय से चल रहे किसी न्यायिक मामले में आपको सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में ऊर्जा की अधिकता देखने को मिल सकती है। हालांकि किन्हीं कारणों से ऐसी आशंका है कि आप अपना कार्य पूरा करने में असफल रहें जिससे आप निराश हो सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्नेह व प्यार से आपका मन प्रसन्न रहने की संभावना है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति तो इस सप्ताह बेहतर रहने की संभावना है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह आप किसी भी प्रकार के निवेश से बचें। वहीं मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको घर का लंबे समय से अधूरा पड़ा कोई कार्य पूरा करने के लिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़े। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। वहीं कार्यक्षेत्र में आप इस सप्ताह ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आपके कई सहकर्मी आपके कार्यशैली से नाखुश हैं जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह आपके प्रति जीवनसाथी का तल्ख स्वभाव आपको परेशान कर सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से उनका कोई जरूरी कार्य बीच में ही अटक सकता है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि आपको इस कार्य को पूरा करने के लिए किसी प्रकार का कर्ज़ लेना पड़ जाये। आपके स्वभाव की वजह से सामाजिक स्तर पर आपकी जान-पहचान बढ़ सकती है और साथ ही मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों का अपने सहकर्मियों से मनमुटाव हो सकता है जिसकी वजह से आपका मन खिन्न हो सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी से बातचीत के दौरान संयम बनाए रखें।

धनु राशि

इस सप्ताह धनु राशि के जातक जीवन में आ रही प्रतिकूल समस्याओं की वजह से मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। यदि आप कारोबारी हैं तो आशंका है कि इस सप्ताह आपको कोई बड़ी आर्थिक हानि हो सकती है। रुपये-पैसे से जुड़े किसी भी प्रकार के लेन-देन में सावधानी बरतें। पेशेवर जीवन में यूं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होने की संभावना है लेकिन ऐसा मुमकिन है कि अचानक सब बेहतर होते देख आप थोड़े भावुक हो जाएँ। वहीं इस सप्ताह वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा हुआ रह सकता है। 

मकर राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाये तो इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को रक्तचाप की समस्या परेशान कर सकती है। वहीं आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह आप आर्थिक जीवन से जुड़ी भविष्य की सभी योजनाओं को गुप्त रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। इसके अलावे कार्यक्षेत्र में यह सप्ताह आपके लिए बेहतर साबित होने की संभावना है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बनते नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन में मकर राशि के वे जातक जो लंबे समय से संतान की कोशिश कर रहे थे, मुमकिन है कि उन्हें इस सप्ताह इससे जुड़ी खुशखबरी सुनने को मिल जाये।

कुंभ राशि

आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। निवेश फायदा दे सकते हैं। साथ ही आप इस दौरान अपने किसी रिश्तेदार के साथ साझेदारी में नया व्यवसाय शुरू करने या पुराने व्यापार में ही उसे भागीदार बनाने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल की कमी रह सकती है। पेशेवर जीवन सुखद रहने की संभावना है। इस सप्ताह आप अपने कार्यस्थल पर पहले के मुक़ाबले ज्यादा उत्पादक, कार्य को लेकर कुशल व मेहनती नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से आपके वरिष्ठ आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं लेकिन आप दोनों एक दूसरे को समझते हुए इसका निपटारा भी जल्द ही कर लेंगे।

मीन राशि

इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस दौरान आप छह कर भी धन संचय करने में असफल रह सकते हैं। वहीं इस बात की भी आशंका है कि इस अवधि में आप कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता की वजह से परिवार को कम समय दे पाएंगे जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। हालांकि ऐसे जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह पूर्व के किसी नुकसान से उबरने में मदद मिल सकती है। करियर के लिहाज से यह अवधि आपके लिए उत्तम रहने की संभावना है। वहीं इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें : जुलाई में तीन ग्रहों का कर्क राशि में विशेष संयोग, जानें देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.