नवंबर माह के इस साप्ताहिक राशिफल में किस राशि को मिलेगा लाभ!

एस्ट्रोसेज लेकर हाज़िर है आने वाले सात दिन का साप्ताहिक राशिफल। इस हफ्ते की ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बताती है कि जहाँ ये कई राशियों के लिए सकारात्मक साबित होने वाला है वहीं कुछ जातकों के जीवन में इस समय कई प्रकार की चुनौतियाँ आने वाली हैं। ऐसे में आइये जानते है हमारे इस राशिफल से कि आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है 11 नवंबर से 17 नवंबर तक का समय। 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने तेज और पराक्रम में अचानक से वृद्धि महसूस होगी जिससे आपका चेहरा चमकेगा और हर कोई आपसे आकर्षित दिखाई देगा। इसके अलावा इस सप्ताह आपमें क्रोध और अहंकार की भी वृद्धि नजर आएगी जिस पर अगर समय रहते आप काबू नहीं रख पाए तो आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। आपका मन धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यो में अधिक लगेगा जिस पर आप अपना धन भी खर्च करते नजर आएँगे। प्रेम जीवन में पड़े जातकों के लिए यह समय थोड़ा निराशाजनक साबित होगा वहीं अगर बात करें वैवाहिक जातकों की तो उनका जीवन सामान्य रूप से ही चलता रहेगा।

प्रकाशोत्सव 2019: जानें सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जीवन सिद्धांत!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की परिस्थितियां रहने वाली हैं। आपको कुछ सुदूर मनोरंजक यात्राएं करनी पड़ेगी। हालांकि इस दौरान आपको मानसिक सुकून की प्राप्ति होगी। साथ ही आपको सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा जिससे कार्य क्षेत्र में आप पहले से और अधिक अच्छा कर पाएंगे। कार्यस्थल पर आपके मान-सम्मान व पद पोजीशन में वृद्धि होगी। हालांकि काम की अधिकता के चलते मानसिक तनाव मिल सकता है। प्रेम में पड़ी जातकों के लिए यह सप्ताह पहले से बेहतर रहेगा, वही वैवाहिक लोगों की जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी तकरार होगी, बावजूद इसके प्यार बना रहेगा। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक लाभ होगा। हालांकि धन के आने से आपके ख़र्चों में भी वृद्धि नजर आएगी। आप अपना धन संचय कर पाने में विफल होंगे। जरूरत होगी आपको अपने ख़र्चों पर काबू रखने की अन्यथा आपको आर्थिक तंगी हो सकती है। धार्मिक कर्मकांड में आपका मन अधिक लगेगा। व्यापारियों के लिए भी यह समय ठीक साबित होने वाला है। आपको काम के सिलसिले में की यात्राएं करनी पड़ेगी। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा, वही विवाह जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी क्योंकि आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। जिससे हर क्षेत्र में आप उन्नति कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम से खुश रहेंगे। यदि आप ट्रांसफर का सोच रहे हैं तो इस समय आपको इस संदर्भ में कोई खुशख़बरी मिल सकती है। पिताजी का साथ मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा रहेगा। वहीं शादीशुदा जातकों की बात की जाए तो वह भी इस समय अपने जीवन साथी के साथ प्यार भरे पलों का आनंद लेते नजर आएँगे। 

ये हैं देश के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, जहाँ पूजा करने से होती हैं सारी मुरादें पूरी !

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। भाग्य का साथ न मिलने से आपके बनते काम भी बिगड़ते नजर आएँगे। इस दौरान आपको खुद को शांत रखने की आवश्यकता होगी तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। मान सम्मान के लिए भी समय अच्छा नहीं है क्योंकि आपका किसी से विवाद हो सकता है जिस दौरान आपकी छवि को नुकसान पहुँचेगा। आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी, साथ ही अधिकारियों से विवाद हो सकता है। प्रेम संबंधों की बात करें तो उसके लिए भी समय अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा। वहीं दांपत्य जीवन में परेशानी उठानी पड़ सकती है। 

कन्या राशि

सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने ससुराल पक्ष से मिलने का मौका मिलेगा जिस दौरान आपको किसी प्रकार का कोई उपहार भी मिल सकता है। हालांकि बावजूद इसके आपका ख़र्चा भी होना निश्चित है इसलिए आर्थिक मामलों में थोड़ा संभलकर चलना आपके लिए बेहतर होगा। आपकी सेहत के लिए भी सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा। आपको मानसिक तनाव मिल सकता है इसलिए योग व व्यायाम का सहारा लेकर अपने मानसिक तनाव को खुद से दूर रखें। पिताजी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम विवाह के लिए सप्ताह पहले से अधिक अनुकूल रहने वाला है। वही विवाहित जातकों की बात करें तो उनके लिए भी सप्ताह अच्छा ही रहेगा। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने ननिहाल पक्ष की ओर से किसी सदस्य से मिलने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको लाभ पहुंच सकता है। साझेदारी के बिज़नेस में काम कर रहे जातकों को इस समय अपने बिज़नेस पार्टनर से लाभ मिलेगा। इस दौरान आपको आर्थिक मुनाफ़ा भी हो सकता है। हालांकि इसके बाद आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है जिसके बाद ही सफलता हाथ लग पाएगी। आपके रास्ते में कार्यक्षेत्र पर कई तरह की बाधाएं आ सकती हैं लेकिन आप खुद पर संयम रखें तभी बाधाओं से निजात पाने में कामयाब रहेंगे। प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल साबित होगा। वही शादीशुदा जातकों को अपने जीवन में खुशहाली की अनुभूति होगी। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह संतान को लेकर कुछ समस्या परेशान करेंगे क्योंकि संभव है कि उनको सेहत से जुड़ी कोई परेशानी हो। इसलिए उनका ख्याल रखना आप का परम कर्तव्य होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। इस दौरान व्यापारियों को निजी जीवन में परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं। हालांकि सप्ताह के मध्य में आपको किसी दूसरे स्त्रोत्र से मुनाफ़ा मिल सकता है, इस दौरान आपको अपनी आँख और कान खुले रखने की जरूरत होगी। प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह पहले की तरह सामान्य ही नजर आ रहा है। वही वैवाहिक जातकों को इस समय अपने जीवन में मिले-जुले परिणाम हाथ लगेंगे। 

जानें क्या है सूर्य को अर्घ्य देने के पीछे ज्योतिषीय तथ्य और विश्वास !

धनु राशि

धनु राशि के छात्रों को इस सप्ताह अपनी शिक्षा में अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको पूर्व की मेहनत का फल मिलेगा जिससे आपका हर तनाव दूर हो सकेगा। दांपत्य जातकों को संतान पक्ष का सुख मिलेगा, आपकी संतान को भाग्य का साथ मिलने से वह उन्नति करेंगे जिससे आपको भी आनंद आएगा। सेहत को देखें तो यह सप्ताह थोड़ा ऊपर-नीचे दिखाई दे रहा है। मानसिक तनाव मिलने से आप अपने कार्य में अच्छा नहीं कर पाएंगे। परिवार में मां की सेहत अच्छी रहेगी जिससे वातावरण घर का वातावरण भी खुशहाल रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह प्रतिकूल रहेगा वही व्यापारी जातकों के लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। 

मकर राशि

इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को पारिवारिक सुख मिलेगा। साथ ही उन्हें अपने परिवार के सदस्यों का साथ भी इस समय मिल सकता है। आप जिस भी कार्य को करेंगे आपके भाई-बहन आपके साथ खड़ी नजर आएँगे। माता-पिता भी आपके मददगार साबित होंगे। निजी प्रयासों से धन लाभ होगा। कार्यस्थल पर बॉस सहयोग करेंगे जिससे आप कोई प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा करने में सफल रहेंगे। परिवार से आर्थिक लाभ भी मिलता दिखाई दे रहा है। प्रेम संबंधों की बात करें तो उसके लिए समय अनुकूल रहेगा वहीं वैवाहिक जातकों को भी अपने जीवन में ख़ुशियाँ मिलेंगी। 

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके भाई-बहनों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी जिसके चलते कार्य क्षेत्र पर आप अच्छा कर पाएंगे। भाग्य आपका साथ देगा जिससे आप आर्थिक लाभ हासिल कर सकेंगे। पारिवारिक सुख भी मिलेगा। वहीं यदि प्रॉपर्टी से संबंधित कोई विवाद कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो उसका फैसला आपके पक्ष में आने की उम्मीद अधिक है। संतान पर खर्च करते दिखाई देंगे। वहीं छात्रों के लिए समय भी अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधों की बात करें तो प्रेमी के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा। शादीशुदा जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव महसूस हो सकता है। 

पढें भारत के आखिरी छोर में स्थित इस मंदिर की पौराणिक कथा!

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा और आप आर्थिक क्षेत्र में अच्छा कर पाने में सफल रहेंगे। कई चुनौतियाँ आने के बावजूद भी आपके साथ में कमी नहीं आएगी। किसी प्रकार की यात्राएं करनी पड़ सकती है। इस दौरान अपने दस्तावेज़ संभालकर रखें। बावजूद इसके आपको इस यात्रा से अच्छा लाभ मिलेगा। भाई बहन आपका समर्थन करेंगे। ऐसे में आपको भी उनको खुश करने के लिए कोई उपहार देने के बारे में विचार करना पड़ सकता है। माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। वही शादीशुदा जातकों को भी अपने दांपत्य जीवन में इस समय छोटी-मोटी परेशानियों के बाद खुशहाली महसूस होगी।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.