साप्ताहिक राशिफल से जानें 10 मई से 16 मई तक का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

मई का महीना कई बड़े गोचरों और साल के पहले ग्रहण का साक्षी बनने जा रहा है। ऐसे में आइये देखते हैं कि इन सभी ग्रहों की स्थिति से इस सप्ताह आपकी ज़िंदगी में राशि अनुसार क्या परिवर्तन आने वाला है।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक रूप से नए अवसर प्रदान हो सकते हैं जिसका उन्हें फायदा मिलने की पूरी संभावना है,। हालांकि किसी भी निवेश से आपको बचने की सलाह दी जाती है। वहीं इस सप्ताह आप अपने व्यवहार अनुसार घरेलू जिम्मेदारियों से बच नहीं पाएंगे जिसकी वजह से आपको मानसिक परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी प्रकार का मतभेद होने की आशंका है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। आप इस सप्ताह धन संचय करने में भी सफल रह सकते हैं। किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से लंबे समय बाद मुलाक़ात के योग बन रहे हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह आप भावनाओं में बहकर अपने मन की बात दूसरों के सामने उजागर करने से बचें वरना आपके शत्रु इस बात का फायदा उठा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कोई पुराना मतभेद सुलझता हुआ दिख सकता है।

मिथुन राशि

यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। वहीं नयी नौकरी ढूंढ रहे या फिर नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह नए दरवाजे खोल सकता है यानी कि आपको इस कार्य में सफलता मिलने की संभावना है। किसी प्रकार का कोई पुराना कोर्ट कचहरी के मामले का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। वहीं करियर में अप्रत्याशित या अचानक से तरक्की मिल सकती है जिससे मन में अहंकार पैदा हो सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी तीसरे शख्स की वजह से आपस में विवाद होने की आशंका है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आप दफ्तर या व्यापार का ज्यादा कार्यभार आपको तनाव दे सकता है जिसकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। खराब सेहत की वजह से आप इस सप्ताह अपने काम पर ध्यान लगाने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे व्यवहार की वजह से इस सप्ताह आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बनते नजर आ सकते हैं। मेल या मैसेज से किसी तरह की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष से रिश्ते मधुर हो सकते हैं जिसकी वजह से आप जीवनसाथी के और भी करीब आ सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक नजरिए से अच्छा रहने की संभावना है। खास कर के वैसे जातक जो फैमिली बिज़नस से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह आर्थिक नजरिए से बेहतर रहने की उम्मीद है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह किसी प्रकार का निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें। सिंह राशि के जातकों का दांपत्य जीवन इस सप्ताह सुखद रह सकता है। आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर दोनों के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला ले सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार होता देख राहत महसूस होने की संभावना है।आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला साबित हो सकता है। किसी कानूनी विवाद में आपके हक़ में फैसला आने की उम्मीद है। हाल-फिलहाल में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले किसी रिश्तेदार या मित्र की तरफ से उनके जीवन में नए मेहमान के आने की सूचना प्राप्त हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह करियर से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने माता-पिता से इसके बारे में जरूर सलाह ले लें। दांपत्य जीवन सामान्य रहने की संभावना है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बेहतर रह सकता है। भाई बहन किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना कर सकते हैं जिसकी वजह से आपको उनकी मदद करनी पड़ सकती है। वहीं आपका जीवनसाथी इस सप्ताह परिवार में शांति बनाए रखने में विशेष भूमिका अदा करता नजर आ सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार आता देख मन प्रसन्न रहने की संभावना है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह स्वभाव से खुद को चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। वहीं इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि पब्लिक प्लेस में कोई भी उल्टी सीधी हरकत न करें अन्यथा हाथापाई जैसी किसी स्थिति में फंस सकते हैं जिसकी वजह से न सिर्फ सामाजिक छवि खराब होगी बल्कि कानूनी झमेले में भी फंसने की आशंका है। वहीं कार्यक्षेत्र में किसी पुराने काम की वजह से अपने उच्च अधिकारी से डांट सुन्नी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन सामान्य रहने की संभावना है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह जमीन जायदाद से अचानक ही किसी प्रकार का धन लाभ होने की संभावना है। वहीं जमीन जायदाद से जुड़ा कोई पुराना विवाद भी इस सप्ताह खत्म हो सकता है। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह अपने कार्य की वजह से सराहना पाने की उम्मीद है। धनु राशि के व्यापारी जातकों को इस सप्ताह कोई निवेशक भी मिल सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला साबित हो सकता है। दांपत्य जीवन में रोमांस बढ़ेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातक इस सप्ताह किसी वजह से मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने व्यापार में किसी प्रकार के विस्तार के लिए कर्ज़ या ऋण लेने का विचार कर सकते हैं। हालांकि आपको इस सप्ताह पैसे से जुड़े किसी प्रकार के लेन-देन के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह मन लगाने में दिक्कत महसूस हो सकती है जिससे मन खिन्न रह सकता है। हालांकि करियर में नए अवसर भी मिल सकते हैं लेकिन इसका लाभ पाने के लिए आपको अपना आलस्य वाले स्वभाव को किनारे करना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन छोटी-मोटी समस्याओं के बावजूद सामान्य रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : मई मासिक राशिफल 2021 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल 2021 का मई महीना

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बेहतर रहने की उम्मीद है। मानसिक तनाव भी इस सप्ताह कम रहने की संभावना है। इस सप्ताह आपको सरकार की तरफ से किसी प्रकार का पुरस्कार या लाभ मिलने का योग भी बन रहा है। आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह आप पैसे -रुपये से जुड़ी कोई भी बात दोस्तों या रिशतेदारों के साथ साझा करने से बचें। कार्यक्षेत्र में अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के रवैये से आपका मन खिन्न रह सकता है। दाम्पत्य जीवन में कलह होने की आशंका है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर रहने की संभावना है। इस सप्ताह आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने में सफल रह सकते हैं जिसकी वजह से आप धन संचय करने में सफल साबित हो सकते हैं। हालांकि माता-पिता के सेहत को लेकर इस सप्ताह आप परेशान रह सकते हैं। वहीं पेशेवर ज़िंदगी में भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपके आवेग में वृद्धि हो सकती है। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप खुद को शांत रखने की कोशिश करें अन्यथा आप स्वयं का ही नुकसान कर बैठेंगे। वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह जीवनसाथी के नुख्स निकालने से आपको बचना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे में आप इस लेख को अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। आपका दिन शुभ हो! 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.