साप्ताहिक राशिफल से जानें 05 से 11 जुलाई तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा

साल 2021 के जुलाई महीने के पहले सप्ताह का आगाज़ हो चुका है। ऐसे में आइये देखते हैं कि आने वाले सप्ताह यानी कि 05 जुलाई से 11 जुलाई तक, ग्रहों की स्थिति आपकी राशि के अनुसार क्या कुछ नया होने की संभावना दर्शा रही हैं। 

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि जहां स्वास्थ्य जीवन में आपको अपनी सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकेगा, तो वहीं आर्थिक जीवन में आप अपने मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा धन खर्च करते दिखाई देंगे। हालांकि यह सप्ताह आपकी आमदनी के स्रोत भी बढ़ाएगा, परंतु बावजूद इसके आपको शुरुआत से ही अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। पारिवारिक जीवन में शांति की अनुभूति होगी, जिसके चलते आप अपने घरवालों के साथ समय व्यतीत करते दिखाई देंगे। करियर की बात करें तो, कार्यक्षेत्र पर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस दौरान आपके साथ कोई बड़ा धोखा होने की आशंका अधिक है। वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो भी, आपको अपने विरोधियों के प्रति सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, उसके लिए यह सप्ताह थोड़ा तनावग्रस्त रहने वाला है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत में अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। खासतौर से वो जातक जो अपनी किसी पुरानी शारीरिक समस्या से पीड़ित थे, उन्हें ये अवधि हर पुराने रोग से निजात दिलाने का कार्य करेगी। हालांकि घर-परिवार में आपको अपने लापरवाह रवैया के कारण, घर के सदस्यों से खरी-खोटी सुननी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन में भी इस सप्ताह किसी रिश्तेदार के घर जाना आपका धन खर्च कराएगा, ऐसे में विशेष सावधानी बरतें। करियर की बात करें तो, उसके लिए ये सप्ताह ख़ासा अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपको अपनी बढ़ती इच्छाशक्ति से कामयाबी हासिल होगी, साथ ही आप अपने जीवन में तरक्की की ओर बढ़ते भी दिखाई देंगे। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना अधिक है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह, सामान्य से अधिक खुशनुमा व्यतीत होने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपके स्वभाव में सकारात्मकता आएगी, जिससे आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में भी यह सप्ताह आपको अलग-अलग माध्यमों से धन अर्जित करने के कई अवसर देगा, जिससे आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी। पारिवारिक जीवन को समझें तो, इस दौरान घर-परिवार में सदस्यों के बीच बढ़ता भाईचारा और सद्भाव देख आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में भी आपको किसी अच्छी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जहां से आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना रहेगी। प्रेम संबंधों की बात करें तो, इस सप्ताह आपको अपने साथी या प्रेमी से अलग किसी भी अन्य विपरीत लिंगी व्यक्ति से ज्यादा बातचीत करने से बचने की जरूरत होगी। अन्यथा इसका प्रभाव आपके रिश्ते पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को यह सप्ताह, सामाजिक बनने में मददगार सिद्ध होगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने प्रयास और ऊर्जा का सही इस्तेमाल करते हुए, समाज के कई विशेष लोगों से अपने अच्छे संबंध बनाने में सफल होंगे और इसका फायदा आपको भविष्य में अच्छी सफलता दिलाने का कार्य करेगा। आर्थिक जीवन में भी ये समय कुछ सकारात्मकता लाने के योग बना रहा है, जिससे आप अलग-अलग माध्यम से अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे।पारिवारिक जीवन में भी इस दौरान उन जातकों को अधिक फायदा मिलेगा ,जो किसी भी तरह के पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं। क्योंकि यह समय आपको अपने माता-पिता का सहयोग देने का कार्य करेगा। वहीं यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको भी इस दौरान पदोन्नति मिलने की संभावना अधिक रहेगी। इसके अलावा आपके प्रेम जीवन को समझें तो, उसके अनुसार यह सप्ताह आपको भावनात्मक रूप से अपने लवर व साथी से जोड़ने का कार्य करेगा।

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरियों के प्रबल दावेदार माने जाते हैं इन तीन राशियों के जातक

सिंह राशि

सिंह राशि पर इस सप्ताह सूर्य देव की असीम कृपा, सबसे अधिक उन्हें अपने किसी पुराने व गंभीर रोग से निजात दिलाने का कार्य करेगी। हालांकि इसके लिए आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देने की आवश्यकता रहने वाली है। आर्थिक जीवन में भी यह समय आपको अपने घर के बड़े सदस्यों से आर्थिक सहयोग देने का कार्य करेगा, जिससे खासतौर पर व्यापारी जातक अपने व्यवसाय में विस्तार करने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र की बात करें तो, उसके प्रति आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए किसी प्रकार का षड्यंत्र रचे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। वहीं पारिवारिक जीवन में भी आपकी दूसरों को अपनी बात समझाने की क्षमता, घर-परिवार की शांति बहाल करने में आपके लिए उपयोगी सिद्ध होने वाली है। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, उसके लिए समय थोड़ा कम ही अनुकूल रहने वाला है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यूं तो यह सप्ताह सामान्य से अनुकूल ही रहेगा, परंतु बावजूद इसके इस समय आपको सबसे अधिक अपनी सेहत को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि उन जातकों को अपनी सेहत पर अतिरिक्त धन खर्च करना पड़े, जो अपने घर से दूर रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में यह सप्ताह, आपको अपने परिवार व दोस्तों से मिलने का अवसर भी देने वाला है। वहीं करियर में भी इस दौरान आप खुद को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, उसके लिए समय थोड़ा तनावपूर्ण ही रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को यह सप्ताह मानसिक तनाव देने का कार्य करेगा, जिसके कारण आपके स्वभाव में भी नकारात्मक परिवर्तन देखा जाएगा। हालांकि बावजूद इसके आप खुद को धर्म-कर्म के कार्यों में लगाते हुए, आत्म शांति हासिल करने का प्रयास करते भी दिखाई देंगे। आर्थिक जीवन में भी कुछ खर्चों में बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में सही योजना के अनुसार ही, अपना धन खर्च करें। हालांकि परिवारिक जीवन में परिवार के सदस्यों का प्रेम और भाईचारा, आपको कुछ हद तक सुकून देने का कार्य करेगा। वहीं करियर की बात करें तो, नौकरी पेशा जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, जिससे उन्हें लंबे समय तक शुभ परिणाम मिलने की संभावना बढ़ सकेगी। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, यह सप्ताह आपके और साथी के बीच किसी प्रकार की दूरी उत्पन्न होने का योग दर्शा रहा है। 

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत में सकारात्मक बदलाव, उन्हें मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करेंगे। इसके लिए आपको शुरुआत से ही फल और हरी सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आर्थिक जीवन में भी आपको अपने भविष्य को हर प्रकार के संकटों से बचाने के लिए, अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने की आवश्यकता होगी। घर-परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, परिवार में सकारात्मकता लाने का कार्य करेगा। यदि आपके करियर को समझें तो वो जातक जिन्होंने पूर्व में कोई निवेश किया था, उन्हें इस सप्ताह उस निवेश से अच्छा फायदा मिलने की संभावना बन रही है। अब बात करें आपके प्रेम संबंधों की तो, खासतौर से वो जातक जो अभी तक सिंगल हैं और किसी साथी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें ये सप्ताह किसी खास से मुलाकात करने का अवसर दे सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह सबसे अधिक, अपने मोटापे की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में समय रहते व्यायाम करते हुए अपने वजन बढ़ने की समस्या से निजात पाएं, अन्यथा आपको आगे चलकर इसके और गंभीर नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आर्थिक तौर पर भी आपको कुछ कष्ट संभव है, क्योंकि इस दौरान आपकी आय तो होगी, परंतु आपके खर्चों में भी वृद्धि आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। वहीं पारिवारिक जीवन में भी घर के किसी सदस्य का आपके प्रति खराब व्यवहार आपको दुखी करेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप घर पर रहते हुए कम ही बोलना पसंद करेंगे। अब बात करें आपके करियर की तो, वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह सबसे अधिक अनुकूलता लेकर आ रहा है। ऐसे में उन्हें इस शुभ समय का उचित लाभ उठाने की विशेष सलाह दी जाती है। वहीं प्रेम संबंधों में भी यह सप्ताह आपको अपने साथी या प्रेमी के साथ, कुछ अच्छे पल व्यतीत करने का अवसर देने वाला है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या के कारण, इस सप्ताह कार्यस्थल के हर कार्य को करने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन में भी आपके खर्चों में अप्रकाशित बढ़ोतरी आपको तनावग्रस्त रखेगी, ऐसे में जितना संभव हो अपने खर्चों के प्रति सावधानी बरतें। परंतु इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में आपकी ऊर्जा में वृद्धि देखी जाएगी, जिसके चलते आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का प्लान कर सकते हैं। अब बात करें आपके करियर की तो, कार्यस्थल पर बॉस या वरिष्ठ अधिकारियों के अपने प्रति खराब स्वभाव के कारण, उनके साथ किसी प्रकार की आपकी अनबन होने की आशंका बन रही है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि, खुद को किसी भी प्रकार के विवाद से जितना संभव हो दूर ही रखें। वहीं प्रेम संबंधों में भी, यह सप्ताह आपको कुछ परेशानी होने के योग दर्शा रहा है।

कुंभ राशि

शनि देव की राशि कुंभ के जातकों के लिए यह सप्ताह, उनकी सेहत में सुधार लाने की संभावना बनाएगा। जिसका सबसे अधिक सकारात्मक प्रभाव 50 की उम्र पार कर चुके जातकों को मिलने वाला है। हालांकि आर्थिक जीवन में स्थितियां आपके पक्ष में नहीं होंगी, जिसके कारण आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। वहीं घर-परिवार के बच्चों का मन भी अपनी पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप उन पर क्रोध करते दिखाई देंगे और इससे उनके साथ आपके संबंध प्रभावित होंगे। अब बात करें आपके करियर की तो, उसमें आपको इस सप्ताह अनुकूलता मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में खुद को इधर-उधर की बातों में न लगाते हुए, केवल इस उत्तम समय का लाभ उठाएं और अपनी मेहनत जारी रखें। प्रेम संबंधों के लिए भी, यह सप्ताह सामान्य से बेहतर ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : इन राशि के जातकों पर शनि देवता सदैव रहते हैं प्रसन्न, जानिए अभी

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए, जुलाई का ये सप्ताह सबसे अधिक आपको योग और व्यायाम करते हुए, खुद को हर प्रकार की शारीरिक समस्याओं से दूर रखने के लिए प्रेरित करेगा। क्योंकि ऐसा करके ही आप खुद को न केवल सेहतमंद रख सकेंगे, बल्कि काफी हद तक तनाव और चिंताओं से भी मुक्त रखने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में भी आपको कोई बड़ा लाभ, आर्थिक तंगी से निकालने का कार्य करेगा। साथ ही इससे आप अपना कोई बड़ा ऋण या कर्ज चुकाने में भी सक्षम होंगे। हालांकि घर-परिवार में किसी रिश्तेदार के साथ किसी अनहोनी की खबर सुनकर, आपका मन कुछ अशांत होने की भी आशंका है। अब बात करें आपके करियर की तो, इस सप्ताह दूसरों से आगे निकलने की रेस में आप अपनी रचनात्मकता को खो सकते हैं। इसलिए ऐसा कुछ भी करने से बचें और केवल और केवल मेहनत की ओर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। प्रेम संबंधों में भी यह सप्ताह, कई खुशियां आने के योग दर्शा रहा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ इसे जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.