बुधवार को इन उपायों को करने से सभी विघ्न हर लेंगें श्री गणेश !

हिन्दू धर्म के अनुसार बुधवार के दिन को विशेष रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना का दिन माना जाता है। सभी दुखों से मुक्ति दिलाने वाले भगवान और सभी विकारों को हरने वाले देवता के रूप में गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। इन्हें रिद्धि सिद्धि के देवता के रूप में भी जाना जाता है, इसलिए धन आदि से जुड़ी समस्याओं से निपटने में भी गणेश जी काफी सहायक रहते हैं। आज हम आपको बुधवार के दिन किये जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आप गणेश जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और जीवन के दुखों को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो ख़ास उपाय जिन्हें बुधवार के दिन करने से आपको लाभ मिल सकता है।

चूँकि गणेश जी को सभी दुखों को हरने वाले विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है इसलिए बुधवार के दिन गणेश जी के कुछ उपायों को करने से आप विभिन्न समस्याओं से निजात पा सकते हैं। चाहे आप किसी रोग से ग्रसित हों या धन से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर रही हो, बुधवार के दिन नीचे बताये जा रहे उपायों को करने से आपको लाभ मिल सकता है।

बुधवार के दिन जरूर अपनाएँ इन ख़ास उपायों को

  • जीवन में चल रही विशेष समस्याओं से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन यदि आप गणेश जी को सिंदूर चढ़ाते हैं तो आपको विशेष लाभों की प्राप्ति हो सकती है।
  • इस दिन गणेश मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने से भी आपको लाभ मिल सकता है।
  • बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से आपको धन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल सकता है।
  • यदि आपका कोई काम काफी वक़्त से अटका हुआ है तो लगातार सात बुधवार तक गणेश जी को गुड़ चढ़ाने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
  • किसी काम में बार बार आने वाली बाधा से मुक्ति पाने के लिए बुधवार के दिन गणेश रुद्राक्ष को धारण करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
  • बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी की विधि पूर्वक पूजा कर उन्हें गुड़ और लड्डू चढ़ाने से भी आपको लाभ मिल सकता है।
  • छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को मूंग दाल से बने लड्डू चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से किसी भी प्रकार की परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
  • गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को बूंदी के लड्डू और मोदक चढ़ाकर उसे गरीबों में दान करने से भी आपको लाभ मिल सकता है।
  • यदि आप बुध ग्रह दोष से पीड़ित हैं तो बुधवार के दिन विशेष रूप से पन्ना धारण करना आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है।

बहरहाल उपरोक्त उपायों को यदि आप बुधवार के दिन करते हैं तो इससे आपको गणेश जी का विशेष आशीर्वाद मिल सकता है और जीवन सुखमय बीत सकता है। गणेश जी जीवन के सभी विघ्नों को दूर कर आपको शुभ फल दे सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.