कुंभ सहित इन जातकों के घर इस साल बजेगी शहनाई, जानें राशि अनुसार विवाह योग

आज कल के समय में लड़का हो या लड़की उच्च शिक्षा या अच्छा करियर बनाने के लिए शादी करने में देरी करते हैं, जिससे उनके माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन यदि ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शादी में देरी होना या विवाह शीघ्र होना ये सब जातक की कुंडली पर निर्भर करता है। यदि आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है तो आपका विवाह बिना रुकावट के जल्द हो जाएगा और यदि आपके विवाह में देरी के योग है तो विवाह होने में कई बाधाएं उत्पन्न होंगी। लेकिन सवाल यह है कि आप कैसे जानेंगे कि आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है या नहीं। और अगर नहीं है तो ऐसे कौन से उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप विवाह में हो रही देरी को दूर कर सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए आगे जानते हैं कि साल 2024 में किस राशि के जातकों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं और किन जातकों को करना होगा इंतज़ार। इसके अलावा विवाह में आ रहे रुकावटों को दूर करने के उपायों के बारे में भी यहां चर्चा करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

राशि अनुसार विवाह योग: साल 2024 में इन राशि के जातकों के विवाह में हो सकती है देरी!

मेष राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत में बनेंगे विवाह के योग

मेष राशि के जातकों की बात करें तो यदि आप अविवाहित हैं और शादी के लिए वर या वधु की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत जबरदस्त होने वाली है। आपके लिए वर्ष की शुरुआत में ही विवाह के योग बनेंगे। 15 जनवरी से लेकर अप्रैल के अंत तक का समय आप अच्छे से विवाह करने में कामयाब होंगे और आपको एक अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है, जैसा कि आप चाहते थे। वहीं यदि आप लव मैरिज करने की कोशिश कर रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आपको अपने परिवार का साथ मिले। हालांकि, किसी प्रकार के गलत कदम उठाने से आपको बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको समस्या हो सकती है। आप विवाह के बाद जुलाई-अगस्त में अपने साथी के साथ तीर्थाटन के लिए भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि वाले इस वर्ष टाल दें विवाह की योजना

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस वर्ष विवाह के योग बनते नज़र नहीं आ रहे हैं। यदि आप विवाह करने की योजना साल 2024 में बना रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि इस योजना को आगे के लिए टाल दें क्योंकि इसी में आपकी भलाई है। यदि आप किसी से प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आपकी प्रेम कहानी इस वर्ष अपने मुकाम तक पहुंचती नजर नहीं आ रहा है।

बृहस्पति की कृपा से मिथुन राशि के वालों के लिए बनेंगे विवाह के योग

मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत शानदार रहेगी। साल की शुरुआत में ही आपका विवाह होने के योग बन सकते हैं। आप में बृहस्पति महाराज की कृपा बरसेगी, जिसके चलते आप अपनी पसंद से विवाह भी कर सकते हैं क्योंकि इस अवधि आपका विवाह होने के प्रबल योग बनेंगे। यदि आप प्रेम विवाह के लिए कई समय से कोशिश कर रहे है और परिवार वालों का आपको साथ नहीं मिल रहा है, तो वर्ष की शुरुआत में सब आपके सहयोग में रहेंगे और घर वालों की रजामंदी से आपका विवाह संपन्न होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

विवाह के लिए कर्क राशि के जातकों को करना होगा इंतजार

कर्क राशि के जातकों के विवाह के लिए यह वर्ष अनुकूल प्रतीत होता नहीं दिख रहा है क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके विवाह के लिए शुभ साबित होती नहीं दिख रही है। आपकी ग्रह दशा अच्छी नहीं होने की वजह से इस वर्ष विवाह रुकावट की स्थिति भी बन सकती है। यदि आप सिंगल हैं और एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो इस वर्ष आपको अपनी तलाश को जारी रखना होगा। वर्ष के अंतिम महीनों में अल्प संभावनाएं बन सकती हैं। हालांकि, विवाह संबंधित बातें अवश्य ही इस वर्ष चल सकती हैं लेकिन विवाह अगले वर्ष करना ही आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इस वर्ष ग्रह स्थिति आपके पक्ष में नहीं हैं।

सिंह राशि के लिए बनेंगे प्रेम विवाह के योग

सिंह राशि के जातकों की बात करें तो इस वर्ष आपके हाथ पीले हो सकते हैं। यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष की पहले और दूसरे तिमाही के दौरान विवाह की चर्चाएं आपके घर शुरू हो सकती है और आपकी कहीं पर बात पक्की हो सकती है। इस अवधि के दौरान कुंवारे जातकों के लिए विवाह के योग बनेंगे। यदि आप प्रेम विवाह के लिए योजना बना रहे हैं तो कोई खास व्यक्ति आपकी जिंदगी में दस्तक दे सकता है और आप उनसे विवाह की योजना बना सकते हैं। यही नहीं प्रबल संभावना है कि वर्ष की पहले और दूसरे तिमाही के दौरान आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

राहु के प्रभाव से कन्या वालों के विवाह में आ सकती है रुकावटे 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है क्योंकि चौथे भाव में सूर्य और मंगल, छठे भाव में शनि, आठवें भाव में बृहस्पति और सातवें भाव में राहु विराजमान है और इसके चलते आपके लिए विवाह का योग बनना असंभव हो सकता है। पूरे वर्ष राहु महाराज आपके सातवें भाव में रहेंगे और केतु का प्रभाव आपके पहले भाव पर होगा जिसके चलते विवाह में रुकावटे आ सकती हैं। हो सकता है कि आप बातचीत ठहर जाए पर विवाह के लिए शुभ योग अगले साल ही होगा।

तुला राशि वालों का इस वर्ष होगा विवाह संपन्न

तुला राशि वालों के लिए इस वर्ष विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं। आपके सातवें भाव में बृहस्पति महाराज विराजमान होकर आपको सही दिशा निर्देश देंगे। वर्ष के पूर्वार्ध में आपके लिए विवाह के योग बनेंगे और आपका विवाह इस अवधि में संपन्न होगा। इस दौरान आपको अपना मन मुताबिक जीवनसाथी मिलेगा और आपके लिए इस अवधि में विवाह करना बेहद शुभ रहेगा। तुला राशि के जो जातक अभी तक कुंवारे हैं या फिर रिलेशनशिप में हैं और पार्टनर से शादी करना चाहते हैं, उनके लिए साल का पूर्वार्ध सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप रिलेशनशिप को लेकर गंभीर हैं और अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार हैं तो यह अवधि आपको अपने रिश्ते को आगे ले जाने का अवसर प्रदान करेगी, जिसमें आपको सफलता भी मिल सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष के अंत तक बनेंगे विवाह के सुंदर संयोग

वृश्चिक राशि के जो जातक अविवाहित हैं, उन्हें वर्ष के उत्तरार्ध में काफी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत में पांचवें भाव में राहु आपके मन में प्रेम की पींगे बढ़ा सकते हैं जो आपको प्रेम विवाह के लिए प्रेरित करेंगे लेकिन विवाह के लिए उपयुक्त समय तब आएगा, जब देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके सातवें भाव में यानी 1 मई को हो जाएगा। उस समय से लेकर वर्ष के अंत तक आपके विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे। आपको अपनी पसंद के जीवनसाथी की प्राप्ति भी हो सकती है। वहीं यदि आप किसी तरह के प्रेम संबंध में नहीं हैं तो भी आपका अच्छे परिवार में विवाह होने के योग इस वर्ष के उत्तरार्ध में और विशेषकर अंतिम तीन महीनों में बन सकते हैं।

धनु राशि वालों को विवाह के मामले में रहना होगा सावधान

धनु राशि के जातकों के लिए इस वर्ष विवाह के योग बनते नहीं दिख रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में मंगल और सूर्य आपके पहले भाव में रहकर सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसके चलते आपके विवाह संबंधी मामलों में रुकावटे आ सकती है। ऐसे में, आपको इस अवधि विवाह के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता हो सकती है। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि वालों के लिए बनेंगे विवाह के योग

मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष विवाह के लिए शानदार साबित होगा। इस वर्ष के जुलाई और दिसंबर के महीने आपके लिए अधिक अनुकूल रहेंगे। इस दौरान आपका विवाह होने के योग बनेंगे। यदि आप अभी तक अकेले हैं और जीवन में किसी के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो प्रबल संभावना है कि मार्च से अप्रैल और मई-जून के बीच आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, जो आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है और आने वाले समय में उसी से आपका विवाह भी हो सकता है। इस अवधि आपके प्रेम विवाह के योग भी बन रहे हैं।

कुंभ राशि वालों के विवाह में आ सकती है मुश्किलें

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। विवाहित जातकों के लिए भी यह वर्ष तनाव लेकर आएगा और जो जातक अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी इस दौरान कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस वर्ष आपके विवाह के लिए शुभ योग बनता नहीं दिख रहा है। हो सकता है कि आपकी बातचीत चलें लेकिन बात विवाह तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। यदि विवाह की बात पक्की भी हो गई तो भी आपको सलाह दी जाती है कि अगले वर्ष शादी की योजना बनाएं क्योंकि भले ही शनि अपनी ही राशि में विराजमान हो लेकिन शनि की दृष्टि सातवें भाव में होना आपके लिए समस्या ला सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि वालों के घर गूंजेगी शहनाई

मीन राशि के जातकों के विवाह के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा। यदि आप सिंगल हैं और विवाह के लिए वर या वधु की तलाश कर रहे हैं तो आपकी यह कोशिश वर्ष के उत्तरार्ध में पूरी होगी। इस दौरान आपके विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं। देव गुरु बृहस्पति की कृपा दृष्टि से आपकी शादी हो सकती है और आपके घर में शहनाइयां गूंज सकती हैं। वहीं जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए मार्च से अप्रैल के अंत तक का समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके घर वाले आपके रिश्ते के लिए राज़ी हो सकते हैं और सबके सहयोग से आपका विवाह संपन्न हो सकता है।

ज्योतिष के ये आसान उपाय, जल्द बनेंगे शादी के योग

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके शादी में बाधा आ रही है तो, इस स्थिति में मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें।
  • विवाह में देरी से बचने के लिए शिव पार्वती, राम सीता अथवा कृष्ण राधा की पूजा करें।
  • इसके अलावा, शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। साथ ही, शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करने से भी लाभ मिलता है।
  • ज्योतिषशास्त्र में गुरु को विवाह का प्रमुख कारक माना गया है। देवगुरु बृहस्पति की स्थिति अनुकूल करने के लिए  गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करें।
  • प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करें और वास्तु यंत्र की पूजा करें।
  • शीघ्र विवाह के लिए पूजा करने वाली जगह पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए।
  • हर गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। माना जाता है कि इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं।
  • शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर श्री गणेश की आराधना करें और उन्हें लड्डू का भोग लगाएं।
  • जल्द विवाह के लिए भोजन में केसर का सेवन करना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.