Vivah Muhurat 2023: शुरू हुआ शादियों का सीजन; गिफ्ट देते समय इन बातों का रखें ध्यान!

मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास का समापन हो गया है। खरमास के चलते शुभ कार्यों पर रोक लगी हुई थी जो कि 15 जनवरी 2023 को हट चुकी है और इसी तारीख से विवाह जैसे शुभ कार्य एक बार फिर शुरू हो गए हैं और शादी की शहनाइयां फिर से गूंजने लगी हैं। इस साल जनवरी महीने से लेकर फरवरी माह तक विवाह के कुल 18 शुभ मुहूर्त हैं। इन खास मौकों में उपहार यानी गिफ्ट देने की परंपरा बहुत पुरानी है। यही नहीं, जीवन में कई बार हम अपनों को खुश करने के लिए कुछ न कुछ उपहार देते हैं। अक्सर उपहारों का चयन करते समय हम बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं और इस चक्कर में उस दौरान हमें जो भी पसंद आता है, उसे ही खरीद लेते हैं। किसी को कोई खास चीज गिफ्ट करने के पीछे हमारा मकसद उसकी खुशी को बढ़ाना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार कुछ गिफ्ट कुछ लोगों के जीवन की खुशियां या शुभता बढ़ाने की बजाय परेशानियों का सबब बन जाते हैं?

Varta Astrologers

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें विभिन्न उपहारों का अपने जीवन पर प्रभाव

खास बात यह है कि ज्योतिष में गिफ्ट देने के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें दूसरों को भूलकर भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं क्योंकि वे वस्तुएं दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको गिफ्ट में किन चीजों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम खास मौकों पर दिए जाने वाले उन उपहारों को लेकर चर्चा करेंगे, जिन्हें भूलकर भी किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए, लेकिन उससे पहले जानेंगे फरवरी माह में पड़ने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में।

फरवरी 2023 में विवाह मुहूर्त की शुभ तिथियां

विवाह मुहूर्त 2023 के अनुसार, फरवरी के महीने में विवाह मुहूर्त की कुल 12 तिथियां हैं। हिंदू धर्म में वर-वधु की शादी करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है ताकि शादी में कोई बाधा न आ सके और विवाह सही समय पर संपन्न किया जा सके। आइए जानते हैं फरवरी महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त तिथियों के बारे में।

तारीखदिननक्षत्रसमय
06 फरवरी 2023सोमवारमघारात 09 बजकर 44 मिनट से सुबह 07 बजकर 6 मिनट तक
07 फरवरी 2023मंगलवारमघासुबह 07 बजकर 6 मिनट से शाम 04 बजकर 3 मिनट तक
09 फरवरी 2023गुरुवारउत्तराफाल्गुनी, हस्तसुबह 07 बजकर 05 मिनट से 10 फरवरी सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
10 फरवरी 2023शुक्रवारहस्तसुबह 07 बजकर 04 मिनट से शाम 04 बजकर 45 मिनट तक
12 फरवरी 2023रविवारस्वातीरात 09 बजकर 50 मिनट से सुबह 2 बजकर 27 मिनट तक
13 फरवरी 2023सोमवारअनुराधासुबह 02 बजकर 36 मिनट से सुबह 07 बजकर 01 मिनट तक
14 फरवरी 2023मंगलवारअनुराधासुबह 07 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक
16 फरवरी 2023गुरुवारमूलसुबह 06 बजकर 59 मिनट से रात 10 बजकर 53 मिनट तक
22 फरवरी 2023बुधवारउत्तराभाद्रपद, रेवतीसुबह 06 बजकर 54 मिनट से 23 फरवरी सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक
23 फरवरी 2023गुरुवाररेवतीसुबह 06 बजकर 53 मिनट से  दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक
27 फरवरी 2023सोमवाररोहिणीदोपहर 04 बजकर 12 मिनट से 28 फरवरी सुबह 06 बजकर 48 मिनट तक
28 फरवरी 2023मंगलवारमृगशिरासुबह 6 बजकर 48 मिनट से 01 मार्च सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक

पूरे वर्ष के शुभ विवाह मुहूर्त जानने के लिए यहां क्लिक करें- विवाह मुहूर्त 2023

भूलकर भी अपनों को गिफ्ट न करें ये चीजें

नुकीली चीजें न करें गिफ्ट

ज्योतिष के अनुसार यदि आप किसी छोटे बच्चे को उसके जन्मदिन या फिर किसी विशेष अवसर पर कोई उपहार दे रहे हैं तो भूलकर भी उसे नुकीली चीजें गिफ्ट न करें। इसके अलावा कभी भी लोहे धातु से बनी चीज भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति खराब होती है।

घड़ी न करें गिफ्ट

कभी किसी को गिफ्ट में घड़ी नहीं देनी चाहिए। मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट में घड़ी देने से उस व्यक्ति की आयु कम हो जाती है और कई स्वास्थ्य समस्याएं भी व्यक्ति को परेशान करने लगती हैं।

इन तस्वीरों को भी न करें गिफ्ट

ऐसा माना जाता है कि ​कभी किसी को डूबते हुए जहाज, रेगिस्तान, सूखे और टूटे हुए पेड़, ठहरे हुए पानी, सूर्यास्त, चंद्रग्रहण, युद्ध या फिर हिंसक जंगली जानवर की तस्वीर गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

न दें महाभारत की तस्वीर

कभी किसी व्यक्ति को उपहार में महाभारत या गरुण पुराण नहीं देना चाहिए और न ही इसे अपने घर में रखना चाहिए। इससे घर में लड़ाई-झगड़ा और वाद-विवाद होने की संभावना बढ़ती है।

ये पौधे गिफ्ट करने से बचें

यदि आप किसी व्यक्ति को कोई पौधा गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप उसे तुलसी, रुद्राक्ष जैसे पवित्र पौधे तो दे सकते हैं, लेकिन कभी किसी को कैक्टस या दूध वाले पौधे उपहार में नहीं देना चाहिए।

न करें जूते गिफ्ट

ज्योतिष के अनुसार, कभी भी किसी को गिफ्ट में जूते-चप्पल भी नहीं देने चाहिए। खासकर काले रंग के जूते तो बिल्कुल भी नहीं देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गिफ्ट में मिले जूते शनि संबंधी परेशानियां लेकर आते हैं और इससे व्यक्ति की आर्थिक तरक्की रुक जाती है।

आपकी कुंडली के शुभ योग जानने के लिये अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

देवी-देवताओं की तस्वीर न करें गिफ्ट

कई लोग विवाह या मुंडन में देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर गिफ्ट करते हैं। गिफ्ट शॉप में जाकर जब हमारा दिमाग कोई डिसीजन नहीं ले पाता, तब यही सबसे अच्छा विकल्प नजर आता है लेकिन भलाई इसी में है कि इस तरह की चीजों को गिफ्ट में न दें। भगवान को कभी भी किसी को दान के रूप में नहीं देना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।

पानी से जुड़ी चीज़ें भी न दें

इसके अलावा उपहार में पानी से जुड़ी चीजें नहीं देना चाहिए जैसे कि वाटर बॉटल, एक्वेरियम, पानी का कोई शो पीस आदि। माना जाता है कि इन वस्तुओं को उपहार में देने से व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से घिर जाता है।

बंद किस्मत का ताला खोलते हैं ये उपहार

हाथी की पेंटिंग या मूर्ति गिफ्ट करें

शास्त्रों के अनुसार घर में किसी भी धातु का बना हाथी रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि हाथी घर में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और सौभाग्य लेकर आता है। ऐसे में धातु से बना हाथी गिफ्ट करना भी अत्यंत फलदायी होता है। इससे परिवार के सदस्यों की कमाई में वृद्धि होती है और आय के स्रोत फलने-फूलने लगते हैं। धातु के हाथी की जगह हाथी की कोई पेंटिंग भी गिफ्ट की जा सकती है।

नवविवाहित कपल्स को उपहार में दें लड्डू गोपाल

अगर किसी नवविवाहित कपल को गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप लड्डू गोपाल की मूर्ति या तस्वीर उपहार में दे सकते हैं। अगर आप चांदी के लड्डू गोपाल गिफ्ट करते हैं तो यह ज़्यादा शुभ रहेगा, लेकिन भूलकर भी सोने के लड्डू गोपाल गिफ्ट न करें।

मिट्टी से बनी चीज़ें करें गिफ्ट

इसके अलावा मिट्टी से बनी कोई भी चीज गिफ्ट में मिलना या देना भविष्य के लिए बेहद शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज के दलदल से निकल जाता है और घर पर धन का प्रवाह बढ़ने लगता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.