जानें क्या है विश्वकर्मा पूजा का महत्व, व्रत कथा और पूजन विधि

विश्वकर्मा जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। ज्यादातर लोग 16 सितंबर के दिन, यानि कि कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा मनाते हैं, लेकिन वहीं राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भगवान विश्वकर्मा का जन्म 7 फरवरी को मनाया जाता है। 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!

भगवान विश्‍वकर्मा के जन्‍मदिन को विश्‍वकर्मा पूजा, विश्‍वकर्मा दिवस या विश्‍वकर्मा जयंती के नाम से जाना जाता है। यह दिन हिन्दुओं के लिए बेहद ख़ास माना गया है। इस दिन के बारे में लोगों के बीच में ऐसी मान्‍यता है कि, इस दिन भगवान विश्‍वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें धर्मपुत्र के रूप में जन्‍म लिया था।

विश्वकर्मा पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त 

विश्वकर्मा पूजा- 16 सितम्बर 2020- दिन बुधवार

विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रान्ति का क्षण – 07 बज-कर 23 मिनट (शाम)

विश्वकर्मा जी के बारे में माना जाता है कि एक महान ऋषि होने के साथ-साथ वो एक बेहद ही शानदार शिल्पकार और ब्रह्मा ज्ञानी भी थे। ऋग्वेद में उनके बारे में कई जगह उल्लेख किया गया है। ऐसी मान्यता है कि उन्होंने देवताओं के घर, नगर, अस्त्र-शस्त्र आदि चीजों का निर्माण किया था। 

इसके अलावा हस्तिनापुर, द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, भगवान शिव का त्रिशूल इत्यादि चीजों के निर्माता भी विश्वकर्मा जी को ही माना जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र भी विश्वकर्मा जी ने ही निर्मित किया था। 

विश्वकर्मा जी की उत्पत्ति 

विश्वकर्मा जी का जन्म कब हुआ और कैसे हुआ इस बात को लेकर अलग-अलग कहानियां और तथ्य पेश किए जाते हैं। एक कहानी के अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र धर्म थे। जिनकी पत्नी का नाम वस्तु था। वस्तु के सातवें पुत्र थे वास्तु, जो शिल्प शास्त्र के आदी थे। उन्हीं वासुदेव की अंगीरसी  नामक पत्नी से विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था। 

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वहीं स्कंद पुराण में बताया जाता है कि धर्म ऋषि के आठवें पुत्र प्रभास का विवाह गुरु बृहस्पति की बहन भुवना ब्रह्मवादिनी के साथ हुआ था। ब्रह्म वादिनी ही विश्वकर्मा जी की माँ थी। 

इसके अलावा वराह पुराण में इस बात का उल्लेख है कि सब लोगों के उपकारार्थ ब्रह्मा परमेश्वर ने बुद्धि से विचारक विश्वकर्मा को पृथ्वी पर उत्पन्न किया था। 

पूजन विधि 

  • इस दिन सूर्य निकलने से पहले स्नान आदि करके पवित्र हो जाना चाहिए। 
  • इसके बाद रोजाना उपयोग में आने वाली मशीनों को साफ किया जाता है। 
  • फिर पूजा करने बैठे। 
  • इस दिन पूजा में भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान विश्वकर्मा की भी तस्वीर शामिल करें। 
  • इसके बाद दोनों ही देवताओं को कुमकुम, अक्षत, अबीर, गुलाल, हल्दी, व फूल, फल, मेवे, मिठाई इत्यादि अर्पित करें। 
  • आटे की रंगोली बनाएं और उनके ऊपर सात तरह के अनाज रखें। 
  • पूजा में जल का एक कलश भी शामिल करें। 
  • धूप दीप इत्यादि दिखाकर दोनों भगवानों की आरती करें।

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

विश्वकर्मा पूजा घर के साथ-साथ ही दुकानों, फैक्ट्री, दफ्तरों और कार्यालयों में भी की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु, भगवान विश्वकर्मा, के साथ ही उनके वाहन हाथी की भी पूजा किए जाने का विधान बताया गया है।

भगवान विश्वकर्मा ने ही लंका का निर्माण किया था 

एक पौराणिक कथा के अनुसार बताया जाता है कि, एक बार भगवान शिव ने माता पार्वती के लिए एक महल का निर्माण कराने के बारे में सोचा। इस बात की जिम्मेदारी उन्होंने विश्वकर्मा जी को दी। विश्वकर्मा जी ने अपनी बुद्धि सूझबूझ इत्यादि से एक सोने का बेहद ही खूबसूरत महल बनाया। 

इस महल की पूजा रखी गई तो भगवान शिव ने रावण को भी बुलाया। लेकिन यह महल इतना खूबसूरत था कि इस महल को देखते ही रावण के मन में लालच उत्पन्न हो गया और उसने पूजा के बाद दक्षिणा के रूप में भगवान शिव से इस महल को ही मांग लिया। भगवान शिव ने यह महल रावण को दे दिया और खुद कैलाश पर्वत पर जाकर रहने लग गए। इसी महल को हम लंका के नाम से जानते हैं।

राज योग रिपोर्ट से पाएं कुंडली में मौजूद सभी राज योग की जानकारी

विश्वकर्मा जी के अनेकों रूप  

भगवान विश्‍वकर्मा को ‘देवताओं का शिल्‍पकार’, ‘वास्‍तुशास्‍त्र का देवता’, ‘प्रथम इंजीनियर’, ‘देवताओं का इंजीनियर’ और ‘मशीन का देवता’ इत्यादि रूपों में जाना जाता है। इसके अलावा विष्‍णु पुराण में विश्‍वकर्मा को ‘देव बढ़ई’ कहा गया है। मान्‍यता है कि विश्‍वकर्मा भगवान की पूजा करने से व्‍यापार में दिन-दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.