50 साल बाद 4 राशियों की कुंडली में बन रहा है बेहद शुभ राजयोग; ऐसे पलटेगी झट से किस्मत!

विपरीत राजयोग 2023: ग्रह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे सुख व दुख दोनों के लिए यह जिम्मेदार होते हैं। मनुष्य जब जन्म लेता है तभी से ग्रहों की स्थिति उसके जीवन पर प्रभाव डालना शुरू कर देती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह नियमित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं और इस प्रकार शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है। जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित देश-दुनिया में देखने को मिलता है। इसी क्रम में विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है। यह योग 50 साल बाद 4 राशियों की कुंडली में बन रहा है। इस योग के प्रभाव से आकस्मिक धन लाभ और और उन्नति के योग बनते हैं। ऐसे में यह योग मेष राशि सहित 4 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है। तो आइये बिना देर किये एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं किन राशियों के लिए यह योग फलदायी साबित होगा लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि कैसे होता है विपरीत राजयोग का निर्माण।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में विपरीत राजयोग का महत्व 

विपरीत राजयोग सभी शुभ योगों में से एक होता है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि विपरीत राजयोग का अर्थ है नकारात्मक भाव वाले ग्रहों का एक साथ आना। आसान भाषा में समझा जाएं तो, यदि किसी कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव के स्वामी किसी अन्य दो भावों में किसी एक स्थान पर विराजमान हो तो ऐसी स्थिति में विपरीत राजयोग का निर्माण होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब किसी जातक की कुंडली में यह विपरीत राजयोग बनता है तो व्यक्ति अपार सफलता की प्राप्ति होती है। 

विपरीत राजयोग 3 तरह के होते हैं। हर्ष राजयोग, सरला राजयोग और विमल राजयोग। जब कुंडली में छठे भाव के स्वामी आठवें या बारहवें भाव में हो तो हर्ष राजयोग बनता है। वहीं जब कुंडली में आठवें भाव के स्वामी छठे और बारहवें भाव में विराजमान होते हैं तो सरला राजयोग का निर्माण होता है जबकि बारहवें भाव के स्वामी छठे और आठवें भाव में मौजूद रहते हैं तो विमल राजयोग का निर्माण करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

विपरीत राजयोग से 4 राशियों का होगा भाग्योदय!

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग अधिक लाभकारी और सफलता प्राप्त करने वाला योग है। आपकी कुंडली के बारहवें भाव पर सूर्य, गुरु और बुध की युति बनी हुई है और तीसरे भाव के स्वामी बुध सूर्य के साथ बारहवें भाव में मौजूद हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। आर्थिक रूप से अतीत में किए गए किसी निवेश से आपको लाभ प्राप्त होगा। अचानक से आपको आपका रुका हुआ धन कहीं से प्राप्त होगा जिसकी वजह से आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे। यह योग आपको करियर में उत्तम उन्नति प्रदान करेंगे और धीरे-धीरे आपकी प्रगति होगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए विपरीत राजयोग आपके लिए कई तरह के सुनहरे अवसर लेकर आएंगे। आपकी राशि के स्वामी आठवें भाव में बुध और गुरु के साथ विराजमान हैं। वहीं आपके तीसरे भाव के स्वामी शुक्र के साथ मौजूद हैं। साथ ही शुभ ग्रह की कोई दृष्टि नहीं है। ऐसे में आय में इजाफा होने के संकेत है। कानूनी-मामलों में फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। पैतृक संपत्ति की बिक्री से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को इस दौरान कई बेहतरीन मौके मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बनेंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि आपके तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति हैं और यह आपके छठे भाव में स्थित हैं। इस दौरान आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें अपनी उम्मीद से कई गुना अच्छी डील मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म की ओर अधिक रहेगा और आप किसी धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जो कि आपको सफलता प्रदान करेगा। यदि आप शेयर मार्केट में धन निवेश करते हैं तो आपको लाभ होने की संभावना है। कुल मिलाकर आप इस दौरान ऊर्जावान रहेंगे जिसकी बदौलत इन्हें कार्यों में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग बहुत शुभ साबित होगा क्योंकि आपकी कुंडली के तीसरे भाव पर गुरु, बुध और सूर्य विराजमान हैं। वहीं आपके आठवें भाव के स्वामी तीसरे भाव में आ गए। यह अवधि आपके लिए कई तरह के सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत हैं। प्रेम संबंध की बात करें तो इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ ख़ुश नज़र आंएगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्छा होगा और आपके रिश्ते में प्यार ही प्यार देखने को मिलेगा। ऐसे में, आप खुद को पार्टनर के बेहद करीब पाएंगे। इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी घर-परिवार में होने वाले किसी समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे। यह अवधि आपकी सेहत के लिए अच्छी रहेगी। आप उत्साह से भरे रहेंगे जिस कारण आपकी इम्यूनिटी भी मज़बूत बनी रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.