विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट से मिली प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाज़त

भारतीय बैंकों के तकरीबन 55,000 हजार करोड़ से भी ज्यादा का लोन लेकर लंदन भागे उद्योगपति और किंगफ़िशर एयरलाइन्स के पूर्व मालिक विजय माल्या को आज लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाज़त मिल गयी है। बता दें कि विजय माल्या को वापिस भारत लाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उन्हें कुछ ख़ास सफ़लता नहीं मिल पायी है।

माल्या ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया

भारत के भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाज़त मिलने के बाद उन्होंने कहा है की उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं लेकिन ईश्वर की उनपर दया है और वो इसके लिए उनके शुक्रगुज़ार हैं। उन्होनें साफतौर पर ये कहा है की उन्हें झूठे आरोपों के तहत फंसाये जाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि माल्या को भारत को सौंपने के लिए ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इजाज़त दे थी लेकिन इसके ख़िलाफ़ माल्या ने ब्रिटिश हाई कोर्ट में अपील करने की इजाजत मांगी थी जिसपर सुनवाई के बाद जस्टिस विलियम डेविस ने उन्हें इजाज़त दे दी है।

विजय माल्या ने ट्वीट कर भारतीय बैंकों के पैसे चुकाने की कही बात

भारत के भगोड़े उद्योगपति की लिस्ट में शामिल विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की इजाज़त मिलने के बाद उन्होनें ट्वीट कर भारतीय बैंकों के पैसे वापिस करने की बात की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है की “गॉड इज ग्रेट, मैं हमेशा ही ये बात कहते आया हूँ की मुझपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। मुझे फंसाये जाने की कोशिश की जा रही है, कोर्ट के इस फैसले के बाद मेरा मानना है की मेरी कही बातें सही साबित हुई है। “ इसके साथ ही विजय माल्या ने ये भी कहा है कि “मैं भारतीय बैंकों को उनके पैसे वापस करने का भी प्रस्ताव देता हूँ, कृपया अपने पैसे वापिस ले लो मैं खुद जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूँ।“

बता दें कि विजय माल्या को लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने बीते 26 अप्रैल को सुनवाई हुई थी जिसमें उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की मांग की थी। कल इस मुद्दे पर हुई सुनवाई के बाद विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाज़त दे दी गई है। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की इसके खिलाफ भारत सरकार क्या कदम उठाती है। बहरहाल विजय माल्या कोर्ट के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.