शुक्र का होगा स्थान परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव !

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को शुभ फलदायी माना गया है। कुंडली में यदि शुक्र की स्थिति मजबूत हो, तो व्यक्ति को भौतिक सुख, मधुर प्रेम संबंध, और खुशहाल वैवाहिक जीवन प्रदान करती है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में हो तो, ऐसे में कड़ी मेहनत के बाद भी उसे जीवन में कुछ ख़ास सुख नहीं मिल पाता है। 21 नवंबर, 2019 को शुक्र ग्रह का धनु राशि में गोचर होने जा रहा हैशुक्र का यह गोचर सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों से प्रभाव डालने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्र का यह गोचर सभी राशियों के जातकों को किस प्रकार प्रभावित करेगा। 

मेष राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से नवे भाव में हो रहा है। इस गोचर का प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन और कार्यक्षेत्र पर देखने को मिल सकता है। इस गोचरकाल के दौरान आपका रुझान  धर्म-कर्म के कार्यों में ज्यादा रहेगा। पारिवारिक स्तर पर इस दौरान माहौल सुख शांति वाला रहेगा। मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकती है।

वृषभ राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से आठवें भाव यानि आयुर्भाव में हो रहा है। यह गोचर आपके स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक साबित हो सकता है। शुक्र के इस गोचरकाल में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। इस गोचर के दौरान ससुराल वालों के साथ आपका अच्छा वक़्त बीतेगा। इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। दूसरी तरफ बिज़नेस के क्षेत्र के लिए ये गोचरकाल खासतौर से फलदायी साबित हो सकता है। शुक्र का ये गोचर आपके लिए मध्यम फलदायी साबित होगा।

मिथुन राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में हो रहा है। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर देखने को मिल सकता है। यदि आप अविवाहित हैं, तो इस अवधि में आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। सेहत के लिहाज से शुक्र का गोचर ना तो आपके लिए अच्छा है, और ना ही आपके जीवनसाथी के लिए। कुल मिलाकर देखें, तो शुक्र का ये गोचर आपके लिए सामान्य रूप से फलदायी साबित होगा।

कर्क राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में हो रहा है। इस दौरान आप ज़मीन-जायदाद या प्रॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद में फँस सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो इस वक़्त कोई भी महत्वपूर्ण कदम ना उठाए। इस गोचरकाल में कार्य स्थल पर किसी महिला सहकर्मी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकती है। गोचर की इस अवधि में आपके शत्रु पक्ष प्रबल होंगें। इस गोचरकाल के दौरान आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है। इस समय शादीशुदा जातकों की अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस अवधि में आपके ख़र्चें बढ़ सकते हैं। ये गोचर काल आपके लिए मिला जुला परिणाम देने वाला साबित होगा।

सिंह राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगें। आपके आर्थिक जीवन के लिए शुक्र की ये स्थिति लाभकारी साबित हो सकती है। यदि आप किसी बिज़नेस से जुड़े हैं तो, उसमें भी तरक्की मिल सकती है। दूसरी तरफ नौकरीपेशा लोगों के लिए इस समय कठिनाईयां आ सकती हैं। गोचर का ये समय प्रेम जीवन के लिए बेहद अनुकूल है। विवाहित जातकों को हर परिस्थिति में उनके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार में छोटे बच्चों की सेहत को लेकर आप तनाव में रह सकते हैं। 

कन्या राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में हो रहा है। पारिवारिक जीवन में इस दौरान नई ख़ुशियाँ आएँगी। शुक्र के प्रभाव से इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ज़रूर रहेगी, लेकिन साथ ही व्यर्थ की चीजों पर ज्यादा धन का व्यय होगा। ये समय स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित करने का आपको विशेष अवसर मिलेगा। आपको वैवाहिक जीवन में भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपके लिए ये अवधि विशेष फलदायी साबित होगी।

तुला राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में हो रहा है। गोचर की इस अवधि में आपकी भाषा शैली में भी बदलाव आ सकता है। पारिवारिक स्तर पर इस दौरान आप अच्छा समय बिता सकते हैं। घर में किसी मेहमान का आगमन भी हो सकता है। सामाजिक स्तर पर इस गोचरकाल के दौरान आप नए लोगों के संपर्क में आएँगे। अचानक ही किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।आपके स्वास्थ्य के लिहाज से  ये गोचर की अवधि थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकती है। इस गोचरीय अवधि में कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी।

वृश्चिक राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में हो रहा है। ये गोचर आपके बिज़नेस और कार्यक्षेत्र के लिहाज से विशेष फलदायी साबित हो सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं तो, बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस गोचर के दौरान पारिवारिक स्तर पर आपको विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है। इस गोचर की अवधि में विवाह योग्य जातकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है। आर्थिक रूप से आपके लिए ये अवधि फलदायी साबित हो सकती है। शुक्र के गोचर की ये अवधि आपके लिए सामान्य से अधिक फलदायी साबित होगी।

धनु राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से पहले यानि लग्न भाव में हो रहा है। इस गोचरकाल के दौरान आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको आर्थिक रूप से विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारियों को बिज़नेस से लाभ प्राप्त होगा। नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन भी सुख शांति से भरा होगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। शुक्र का ये गोचर आपके लिए मध्यम फलदायी साबित होगा।

मकर राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में हो रहा है। ये गोचर विशेष रूप से छात्रों के लिए विशेष फलदायी साबित हो सकता है। इस गोचर में आपको आर्थिक तौर पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इस दौरान आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के साथ मन मुटाव हो सकता है। प्रेम जीवन के लिए ये समय अनुकूल रहेगा आपके लिए शुक्र के गोचर की ये अवधि मिला जुला परिणाम देगी।

कुंभ राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हो रहा है। शुक्र की ये स्थिति आपके लिए फलदायी साबित हो सकती है। इस दौरान आर्थिक रूप से आपको लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन ख़र्चों में इज़ाफा होने के आसार भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीता पाएंगे। सामाजिक स्तर पर ये गोचर फलदायी साबित होगा। पारिवारिक रूप से आपके लिए गोचर की ये अवधि सही साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। आपके लिए गोचर की ये अवधि सामान्य फलदायी रहेगी।

मीन राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में हो रहा है। इस दौरान नौकरी पेशा लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बिज़नेस में आपको अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा मिल सकता है। इस समय परिवार का माहौल थोड़ा चिंताजनक रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है। ये गोचरकाल स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है। कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर निम्न फलदायी साबित होगा।

यह भी पढ़ें –

बेहद ख़ास होती है उत्पन्ना एकादशी, जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *