Guruwar Vrat: आज करें गुरुवार व्रत और पाएं भगवान विष्णु का आशीर्वाद

किसी भी जातक की जन्म कुंडली में बृहस्पति देव का अच्छी स्थिति में होना बहुत जरूरी माना जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो जातक को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बृहस्पति ग्रह को मज़बूत करने के लिए और भगवान विष्णु की प्रसन्नता हासिल करने के लिए गुरुवार का व्रत (Guruwar Vrat) बेहद ही उत्तम माना गया है। जैसा कि, हम सब जानते हैं बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है, और वैदिक ज्योतिष के अनुसार जीवन में आने वाली हर परेशानी का समाधान बृहस्पति देव आसानी से कर सकते हैं। 

ज्योतिष में बृहस्पति/गुरु ग्रह का महत्व (Guru Grah Mahatva)

बृहस्पति देव वैवाहिक जीवन की स्थिति, ज्ञान, भाग्य आदि को निर्धारित करने वाले माने जाते हैं। लिहाजा भाग्योदय के लिए यदि गुरुवार का व्रत (Thursday Fast) और गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय (Guruwar Upay) किये जाएं तो जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल सकती है। आईये अब जानते हैं गुरुवार व्रत की विधि (Guruwar Vrat Vidhi) और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में।

गुरुवार व्रत महत्व (Guruwar Vrat Mahatva)

ज्योतिशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष (Guru Dosh) है तो, इसका प्रभाव उसके निजी जीवन पर पड़ सकता है। जिसके चलते आपके विवाह में देरी हो सकती है। इसके अलावा विवाहित जातकों को वैवाहिक जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुंडली में मौजूद गुरु दोष को दूर करने के लिए आज इस लेख के जरिये हम आपको गुरुवार व्रत (Guruwar Vrat) और इस दिन किये जाने वाले कई उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपको जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

कौन से ग्रहों का आपके जीवन पर पड़ रहा है नकारात्मक प्रभाव? विद्वान ज्योतिषियों से जानें 

गुरुवार व्रत (Guruwar Vrat Pujan Vidhi) की पूजन विधि

गुरुवार व्रत के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान कर लें और हो सके तो इस दिन पीले कपड़े पहनें। इस दिन विष्णु मंदिर में जाकर पूजा करें और पूजन के लिए पीले फूल, पीली मिठाई, हल्दी आदि का प्रयोग करें। इस व्रत में केले के पेड़ की पूजा करें और केले के पेड़ की जड़ में दाल चढ़ाएं। इसके बाद दिया जलाकर केले के पेड़ की पूजा करें। अगर संभव हो तो केले के पेड़ के पास बैठकर ही व्रत कथा का पाठ करें। इस व्रत में नमक का इस्तेमाल न करें और हो सके तो शाम की आरती के बाद पीले पकवानों का ही सेवन करें। 

गुरुवार के इन उपायों से पाएं ईश्वर का आशीर्वाद (Guruwar Upay)

यदि व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अनुकूल हो तो इससे व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है, संतान सुख की प्राप्ति होती है, विवाह के योग समय से बनते हैं और भाग्योदय होता है। वहीं दूसरी तरफ यदि व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो तो इससे व्यक्ति के विवाह में देरी, संतान प्राप्ति में कठिनाई और जीवन के अन्य क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बृहस्पति देव के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए आप गुरुवार के इन उपायों को आजमा सकते हैं।

  • गुणी व्यक्तियों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें दान करके गुरु के हानिकारक प्रभावों से बचा जा सकता है।
  • गुरु दोष (Guru Dosh) को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। इसके साथ ही साथ नहाते वक्त “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ‘ मंत्र का जाप करें और मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।
  • गुरुवार का व्रत (Guruwar Vrat) रखें और यदि संभव हो तो केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है।
  • गुरुवार के दिन विशेष रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की पूजा अर्चना करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत बनाने के लिए गुरुवार के दिन किसी को उधार देते वक़्त ख़ास सावधानी बरतें। धन का लेन-देन करने से गुरु कमजोर होता है और इससे आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • यदि आप गुरुवार का व्रत (Thursday Fast) रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा ज़रुर सुनें।
  • बृहस्पति देव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, इस दिन खासतौर से बृहस्पति देव की मूर्ती को विधि-विधान के साथ किसी पीले वस्त्र पर स्थापित कर, चंदन और पीले फूल से उनकी पूजा अर्चना करें। इसके साथ ही प्रसाद में चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं।

गुरुवार के दिन अवश्य बरतें ये सावधानियां

इसके अलावा आपको बता दें कि, बृहस्पतिवार के दिन बाल धोना और कटवाना एवं साबुन, शैम्पू और सर्फ़ का उपयोग वर्जित माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन बाल आदि काटवाने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और संतान सुख प्राप्ति में रुकावटें उत्पन्न होती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए गुरुवार के दिन बाल धोना अशुभ सिद्ध हो सकता है, इससे विवाह में देरी हो सकती है। 

इसके अलावा यदि विवाहित महिलाएं इस दिन बाल धोती हैं तो इससे उनके अखंड सौभाग्य में बाधा आती है। पुरुषों के लिए खासतौर से गुरुवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाने से उनकी आयु कम होती है।

ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और ग्रहों को मज़बूत करने के उपाय: बृहत् कुंडली से जानें

आर्थिक परेशानी और अन्य समस्याओं से बचने के लिए इन मंत्रों का करें जाप

बृहस्पति देव के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यदि गुरुवार के दिन निम्नलिखित मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे आर्थिक समस्याओं का हल होता है और जीवन में आने वाली अन्य समस्यायें भी बड़ी आसानी के साथ समाप्त हो जाती हैं। गुरुवार के दिन इन मंत्रों (Guruwar Mantra) का जाप ज़रुर करें।

ॐ बृं बृहस्पतये नमः ||

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

किसी भी ज्योतिषीय उत्पाद के लिए अभी विजिट करें एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और पाएं लैब द्वारा सर्टिफाइड यंत्र और रत्न

हम आशा करते हैं कि हमारा ये लेख आपके लिए फलदायी साबित होगा। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *