वास्तु टिप्स : नमक के इन आसान उपायों से आएगी आपके जीवन में मिठास

कभी कभी हमें पता नहीं होता है कि घर में मौजूद साधारण सी चीज भी जीवन को सुखद बनाने में कितनी सहायक सिद्ध हो सकती है। ऐसी ही एक चीज है हमारे रसोई में मौजूद और हमारे खानों का स्वाद बढ़ाने वाला नमक। वास्तु शास्त्र में नमक को घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिहाज से एक बहुत ही कारगर वस्तु माना गया है। वास्तु विज्ञान में नमक से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिससे आप अपने घर को खुशहाल और समृद्ध बना सकते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में नमक से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु टिप्स देने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं।

नमक से जुड़े वास्तु उपाय

  • घर में जब भी पोछा लगाएं तो पानी में एक चुटकी नमक मिला दें। काला नमक मिलाएंगे तो और भी बढ़िया है। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होती है और साथ ही फर्श पर मौजूद खतरनाक जीवाणु-विषाणु भी खत्म होते हैं। वैसे तो यह कार्य रोज किया जाए तो बहुत फायदेमंद सिद्ध होता है लेकिन अगर आपके लिए इसे रोज करना मुमकिन नहीं है तो कम से कम मंगलवार के दिन नमक के पानी से पोछा जरूर लगाएं।
  • अगर आपके घर के सदस्यों का स्वास्थ्य सही नहीं रहता है या फिर घर में कोई ऐसा सदस्य है जो बहुत बीमार रहता है तो आप एक कांच की शीशी में नमक भर कर उसके बिस्तर के सिरहाने में रख दें। प्रत्येक महीने इस नमक को बदल दें और इसे तब तक करते रहें जब तक कि घर का बीमार सदस्य स्वस्थ नहीं हो जाता है। इससे स्वास्थ्य में सुधार आएगा और वे ऊर्जावान महसूस करेंगे।
  • यदि आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो नमक के उपाय से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आपको बस एक कांच की कटोरी में नमक रखकर उसे घर के कोने में रख देना है। प्रत्येक महीने इस नमक को बदल दें। इस उपाय से घर में सुख शांति आएगी और घर का वास्तु दोष भी खत्म होगा।
  • यदि आपको मानसिक तनाव रहता है या फिर बेचैनी और आलस की शिकायत रहती है तो आप नहाने के पानी में एक चुटकी नमक डाल कर स्नान करें। इससे आप तरोताजा महसूस करेंगे और मानसिक तनाव की समस्या से भी आपको आराम मिलेगा।
  • नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखें। वास्तु शास्त्र में नमक को लोहे या फिर स्टील के बर्तन में रखना सही नहीं माना गया है। नमक के डब्बे में यदि नमक के साथ एक लौंग भी रख दिया जाए तो आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।

ये भी पढ़ें : वास्तु विशेष : कपूर के इन आसान वास्तु उपायों से दूर होगी जीवन की हर समस्या

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.