वास्तु शास्त्र: परेशानियों को दूर कर जीवन में सकारात्मकता लाती हैं ये तस्वीरें

अक्सर लोग अपने घर को सजाने के लिए नयी-नयी तस्वीर या पोस्टर अपने घर की दीवारों पर लगाते रहते हैं। जाहीर है कि कोई भी मनोरम दृश्य देखकर दिन की शुरुआत करना बेहद स्फूर्तिदायक होता है। वास्तु शास्त्र में भी तस्वीरों को लेकर कुछ सुझाव दिये गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में और भी खुशियों का संचार कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे नियम बताने वाले हैं जो कि तस्वीर से जुड़े हैं। ये नियम बताते हैं कि आपको अपने घर में किस तरह की तस्वीर लगानी चाहिए और उससे क्या शुभ फल मिलता है।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

मछली की तस्वीर

मछलियों को जीवन का प्रतिबिंब माना गया है। विज्ञान भी इस बात को मानता है कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत पानी के जंतुओं से ही प्रारम्भ हुई थी। घर में मछली की तस्वीर लगाना वास्तु शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है। मछली की तस्वीर या पोस्टर लगाने से घर के सदस्यों का जीवन दीर्घायु होता है।

स्थिर बहता पानी

घर में यदि समुद्र, नदी या फिर झरने की तस्वीर लगाई जाए तो वास्तु शास्त्र के कहे अनुसार यह बेहद शुभ फलदायी सिद्ध होता है। शांत बहते पानी के स्रोत को निर्मलता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इन तस्वीरों की वजह से आपका जीवन भी बिना किसी बाधा के सरलता से आगे बढ़ता चला जाएगा। सीधे शब्दों में कहें तो इन तस्वीरों को लगाने से जातकों के भाग्य खुल जाते हैं और बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं।

मनोरम दृश्य

कुछ मनोरम दृश्य जैसे कि सूर्योदय की तस्वीर और ऊंचे पहाड़ों की तस्वीर को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन तस्वीरों से आपका आत्मविश्वास मजबूत होता है और आप अपने भविष्य को लेकर आशावान होते हैं। ध्यान रखें कि घर में डूबते सूर्य की तस्वीर न लगाएं। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हँसते-मुस्कुराते लोग

वास्तु शास्त्र की मानें तो वैसे लोग जिनके घर में आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है, उन्हें अपने घर में हँसते-मुस्कुराते लोगों की कोई तस्वीर या पोस्टर लगानी चाहिए। इससे आपके जीवन में खुशियाँ आएंगी और परिवार के लोगों के बीच प्यार बढ़ेगा। ध्यान रहे कि कभी भी घर में ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें हिंसा हो रही हो। यहां तक कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में भगवान की भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें वो कोई युद्ध कर रहे हों।

ये भी पढ़ें : क्या आपके घर में मौजूद मंदिर वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक सही है, जानें अभी

मेमनों की तस्वीर

वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि आप अपने घर में भेड़ के बच्चों यानी कि मेमनों की तस्वीर लगाते हैं तो यह बहुत ही शुभ फल देता है। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही आपके घर के सदस्यों का भाग्योदय होगा। रुके हुए काम चल पड़ेंगे और जीवन में धन का संचार होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि वास्तु शास्त्र से जुड़े ये नियम व उपाय आपको जरूर पसंद आए होंगे। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *