Vastu Tips: इन वास्तु टिप्स से पाएं नौकरी में सफलता और तरक्की

मनचाही नौकरी पाना और अपनी नौकरी में सफलता पाना हर एक व्यक्ति की दिली ख्वाहिश होती है। बीते वर्ष 2020 में देश और दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में थी। ऐसे में बहुत से लोगों ने इस दौरान नौकरियां खोई और बेरोजगार हो गए। हालांकि इस वर्ष चीजें पटरी पर आती नजर आ रही हैं। ऐसे में लोग वापस नौकरी ढूंढ रहे हैं और जो पहले से नौकरी में है वह और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में है। वास्तु (Vastu Tips For Career) विशेष इस आर्टिकल में जानते हैं नौकरी में सफलता दिलाने वाले कुछ बेहद सरल उपाय।

हालांकि कई बार देखा गया है कि, लाख कोशिशों के बावजूद कार्य क्षेत्र में व्यक्ति को सफलता नहीं मिल पाती और हमें समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। तो हम आपको बताते हैं दरअसल ऐसा वास्तु दोष (Vastu Dosh) की वजह से हो सकता है। वास्तु विशेष (Vastu Tips In Hindi) इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि, क्या है वो वास्तु दोष जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में हमारी तरक्की रुक जाती है और क्या हैं वो उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में और नौकरी में सफलता और प्रमोशन इत्यादि हासिल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: फेंगशुई टिप्स : जीवन की हर एक परिस्थिति को बनाएँ अपने अनुकूल

नौकरी की राह में अड़चन डालते हैं यह वास्तु दोष (Vastu Dosh & Vastu Upay)

  • आप किसी भी पेशे से संबंधित हो लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि, ऑफिस में आप जहां भी बैठते हैं आपकी सीटिंग कुछ इस प्रकार हो कि आपकी सीट के ठीक पीछे दीवार मौजूद हो। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि, ऐसा करने से व्यक्ति का साहस और आत्मबल बना रहता है और दिए गए कार्य में प्रदर्शन अच्छा होता है। 
  • इसके अलावा आपके बैठने की जगह ऑफिस के मेन गेट से दूर होनी चाहिए। अन्यथा इसे वास्तु दोष (Vastu Dosh) की श्रेणी में माना जाएगा। 
  • आज के समय से ही बहुत से लोगों ने work-from-home यानी के घर से ही काम करने के विकल्प को चुना है जो अभी तक ऐसा ही करते आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम में कार्यरत हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, आपको अपने काम को कभी भी बेडरूम से नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो यह बेहद ही गलत है ऐसे में सावधान हो जायें। 
  • इसके अलावा विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफिस के मीटिंग रूम की टेबल कभी भी नुकीले कोने वाली नहीं होनी चाहिए। बेहतर होगा कि अगर आप अपने ऑफिस की मीटिंग टेबल या जहां पर भी आप बैठकर अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हैं उसकी टेबल अंडाकार रूप में होनी चाहिए। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस रूम में भी एंट्रेंस के ठीक सामने बैठने से बचना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: घर की रसोई में यह बदलाव करने से चमक सकती है आपकी किस्मत

  • अब बात करें चेयर की तो, वास्तु टिप्स (Vastu Tips In hindi) के अनुसार  आपको ऑफिस में ऐसी चेयर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसकी बैक काफी ऊंची हो। इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि आपकी पीठ कभी भी मुख्य दरवाजे की तरफ नहीं होनी चाहिए। क्योंकि कहा जाता है मुख्य दरवाजे से ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है ऐसे में जितना मुमकिन हो मुख्य दरवाजे की तरफ हमेशा मुंह करके बैठे तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा। 
  • करियर वास्तु टिप्स (Career Vastu Tips) के अनुसार ऑफिस में बैठने वाली जगह पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, आपके सिर के ऊपर कोई बीम नहीं होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार यदि ऐसा होता है तो इसे व्यक्ति की तरक्की के मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाला माना जाता है। 
  • इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखिए कि आप जिस मेज पर बैठकर काम करते हैं वह कभी भी गोलाकार में नहीं होनी चाहिए। आप चाहे तो वह स्क्वायर शेप, रैक्टेंगल शेप या फिर किसी भी अन्य शेप में हो सकती है लेकिन गोल टेबल से बचें। 

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के उपायों से सुधर सकती है आपके जीवन की रूपरेखा

  • करियर वास्तु (Career Vastu) के अनुसार ऑफिस की टेबल या जिस पर भी बैठ कर काम करते हैं हमेशा लकड़ी की होनी चाहिए। आप चाहे तो इस पर शीशा लगा सकते हैं जो कि सोने पर सुहागा माना जाता है। 
  • इसके अलावा वास्तु (Vastu Hindi) के अनुसार आप चाहे तो अपने ऑफिस टेबल या वर्क टेबल पर क्रिस्टल बॉल या पिरामिड रख सकते हैं। माना जाता है यह दोनों ही चीज़ें पैसे को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। ऐसे में नौकरी में तरक्की और प्रमुख के लिए यह उपाय बेहद ही उपयोगी माना गया है। 
  • इसके अलावा एक और छोटा वास्तु टिप्स (Vastu Tips) आप ये कर सकते हैं कि, आपको अपने ऑफिस में हमेशा उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए।

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.