Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी न दें पार्टनर को ये तोहफे; रिश्ते में आ सकती है खटास!

वैलेंटाइन डे 2023: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मूल रूप प्राचीन रोमन त्यौहार ‘लुपरकेलिया’ से भी माना जाता है लेकिन वक्त के साथ-साथ यह प्यार करने वालों के लिए अहम दिन बन गया। हालांकि भिन्न-भिन्न देशों में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। कुछ देशों में कपल एक दूसरे को उपहार, चॉकलेट और फूल देते हैं जबकि अन्य कई देशों में लोग अपने-अपने पार्टनर के लिए प्रेम पत्र लिखते हैं, समां बांधते हैं या पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं।

Varta Astrologers

वैलेंटाइन-डे अब सिर्फ लव बर्ड्स तक ही सीमित नहीं है, इसका दायरा बढ़ गया है। लोग अपने दोस्तों, मम्मी-पापा, रिश्तेदारों, भाई-बहनों से भी अपने ममत्व, स्नेह, प्रेम और अपनी भावनाओं का इजहार इस मौके पर करते हैं। बता दें कि वैलेंटाइन-डे से पहले भी कई विशेष दिन आते हैं जिन्हें वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत रखा गया है। यह वैलेंटाइन वीक 7-14 फरवरी तक चलता है। यह प्यार का सप्ताह होता है और इस दौरान लोग अपने पार्टनर या चाहने वालों को गिफ्ट देते हैं। वास्तु शास्त्र में वैलेंटाइन डे पर कुछ चीजों को गिफ्ट न करने की सलाह दी गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पार्टनर को ऐसे उपहार देने से रिश्तों में दूरियां बढ़ती हैं। यहां तक कि इन्हें देना शुभ भी नहीं माना गया है। तो आइए बिना देरी किए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं, उन तोहफों के बारे में जिन्हें देने से हमेशा बचना चाहिए, लेकिन उससे पहले जान लें कि इस खास मौके पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट्स दें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसे उपहार

फूलों से करें दिल खुश

वैलेंटाइन डे पर फूल देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बाजार में तरह-तरह के फूल जैसे गुलाब, गेंदा, ऑर्किड आदि उपलब्ध हैं। कुछ महंगे तो कुछ सस्ते हैं। इन फूलों के साथ आप अपने चाहने वाले के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिख सकते हैं, जिसमें आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। यह आपके पार्टनर को स्पेशल फील कराएगा।

गिफ्ट करें पसंदीदा चॉकलेट

गिफ्ट का एक आसान विकल्प चॉकलेट भी है, जिसे सभी पसंद करते हैं। चॉकलेट का स्वाद हर किसी का मूड बदल देता है और सीधे दिल तक पहुंचता है। बाज़ार में ट्रफल्स, डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट आदि कई तरह के चॉकलेट उपलब्ध हैं। आप अपने पार्टनर को उनकी पसंद के अनुसार चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आभूषण से करें प्यार का इज़हार 

महिलाओं को आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। इन दिनों मॉड्यूलर जूलरी का ट्रेंड है। महिलाओं को इस तरह की ज्वेलरी भी आकर्षित करती है। अगर इस खास दिन में आप अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो अंगूठी, कंगन या झुमके देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। अगर आपका बजट आपका साथ दे रहा है तो यह तोहफा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

किसी के लिए खास गिफ्ट तैयार करवाना पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स कहलाता है, जो खास पर्सन के लिए ही बनवाए जाते हैं। तो अपने खास को ऐसा कोई गिफ्ट इस मौके पर दें जिससे उन्हें स्पेशल फील हो। इसके लिए फोटो वाला कोई स्केचिंग फ्रेम, की-रिंग या बड़े से कैनवस पर खूबसूरत पिक्चर्स वाला कोलॉज व कुशन वगैरह गिफ्ट किए जा सकते हैं। इन उपहारों को खूब पसंद किया जाता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

लव नोट्स

आप कहेंगे आज के जमाने में कौन लव नोट्स या लव लेटर लिखता है, लेकिन यही आप गलत सोच रहे हैं। आज भी अगर आप अपनी भावनाओं को कागज और कलम पर उतार देंगे तो इससे अधिक रोमांटिक कुछ भी नहीं होगा। यकीन मानिए इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी ये चीजें न करें गिफ्ट्स

काले रंग के कपड़े

अगर आप वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो भूलकर भी काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें क्योंकि वास्तु में काले रंग को अशुभ और समस्या पैदा करने वाला रंग बताया गया है। इस रंग के कपड़े उपहार में देने से दुर्भाग्य आता है।

पेन या रुमाल

उपहार के लिए पेन और रुमाल को बहुत कॉमन माना जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह दोनों ही चीजें किसी को गिफ्ट करना अशुभ होता है। माना जाता है कि पेन गिफ्ट करने से कारोबार में नुकसान हो सकता है। वहीं रुमाल गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं या झगड़े हो सकते हैं।

घड़ी

कुछ लोग घड़ी को उपहार के रूप में देना एक बेहतरीन विकल्प मानते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे उपहार के रूप में देना अपने हिस्से का सौभाग्य देने का बराबर है। साथ ही यह जीवन और करियर में आपकी प्रगति को भी रोक देता है।

परफ्यूम

अपने किसी खास को परफ्यूम गलती से भी गिफ्ट न करें। वास्तु के अनुसार, परफ्यूम गिफ्ट करने से रिश्ते में दरार व गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.