वैलेंटाइन डे 2023 अब जल्द ही आने वाला है और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं या फिर किसी को पसंद करते हैं तो एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको ज़रूर पसंद आएगा। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ज्योतिषीय दृष्टि से क्यों ख़ास है ये वैलेंटाइन डे? साथ ही, हम आपको 14 फरवरी की राशि अनुसार भविष्यवाणी प्रदान करेंगे। यदि आप सोच रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें तो हम आपको कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज से भी अवगत कराएंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं 14 फरवरी 2023 पर ग्रहों की स्थिति के बारे में।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वैलेंटाइन डे 2023 का ज्योतिषीय महत्व
वर्ष 2023 का वैलेंटाइन डे बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि 15 फरवरी के दिन शुक्र मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और इसी समय मंगल शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में गोचर करेंगे। ऐसे में, शुक्र ग्रह की ऊर्जा अपने उच्च स्तर पर होगी जो निश्चित रूप से मंगल को भी प्रभावित करेगी। शुभता में वृद्धि के लिए चंद्रमा भी 14 फरवरी 2023 को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
यह अवधि डेटिंग, रिलेशनशिप और दीर्घकालिक प्रतिबद्धताओं के लिए अच्छी रहेगी। अगर ज्योतिषीय दृष्टिकोण की बात करें तो, सभी राशियों की आर्थिक स्थिति के लिए भी समय अनुकूल रहेगा क्योंकि शुक्र मालव्य योग का निर्माण कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप जातकों को धन की कमी नहीं होगी।
आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस वैलेंटाइन डे कौनसी राशियों के जीवन में बना रहेगा प्यार? साथ ही, इस स्पेशल दिन पर अपने पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार क्या गिफ्ट देना बेहतर साबित होगा।
अपनी लव कम्पेटिबिलिटी चेक करें लव कैलकुलेटर से
12 राशियों के लिए वैलेंटाइन डे राशिफल
मेष राशि
यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो आप अपने पार्टनर को डेट पर ले जा सकते हैं। चंद्रमा की स्थिति आपके रोमांस को बढ़ावा देगी। यदि आप सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो यह समय रिलेशनशिप में आने के लिए अनुकूल है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक अपने काम में काफ़ी व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी आपके सामाजिक दायरे में कोई व्यक्ति आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। शुक्र आपके ग्यारहवें भाव में और मंगल लग्न भाव में मौजूद होने की वजह से इस राशि के सिंगल जातक किसी नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं उन्हें किसी दीर्घकालिक परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन राशि
शुक्र आपके दसवें भाव और मंगल आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए इस समय को प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इन लोगों को पार्टनर के साथ बहस से बचना होगा। साथ ही, इस जातकों को थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि पेशेवर जीवन में तरक्की आपको अहंकारी बना सकती है और इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।
कर्क राशि
शुक्र का गोचर आपके नौवें भाव और मंगल का गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। ऐसे में, आपके रिश्ते में मिठास बनी रह सकती है। कर्क राशि के जातकों को रिलेशनशिप में आना जरुरी लग सकता है और जो लोग शादी के बंधन में बंधने का विचार कर रहे हैं वह लोग इस राह में एक कदम आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी लेकिन फिर भी आपको किसी पर निर्भर होने से बचना होगा, अन्यथा आपके और पार्टनर के बीच समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके आठवें भाव में गोचर कर रहा है जिसके चलते ये लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में (कुंडली में शुक्र की स्थिति के आधार पर) फंस सकते हैं। अगर आपकी कुंडली में शुक्र मज़बूत स्थिति में हैं तब भी इस गोचर को आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। रिलेशनशिप की बात करें तो, ये जातक खुद को समस्याओं से घिरा हुआ पा सकते हैं इसलिए सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके विवाह के भाव यानी कि सातवें भाव में गोचर करेंगे। यदि आपकी कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है तो आपका वैवाहिक जीवन सुख और प्रेम से भरा रहेगा। लेकिन, शुक्र कमज़ोर या नकारात्मक स्थिति में होने पर ये रिश्ते में समस्याओं का कारण बनेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए परिस्थितियां थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रह सकती हैं क्योंकि शुक्र आपके छठे भाव में गोचर करेगा जो कि रोग और अलगाव का भाव है। इस वैलेंटाइन डे पर कुछ लोगों को ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, अगर आप रिश्ते में आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो अभी थोड़ा इंतज़ार करें। इस दौरान अपने शब्दों का ध्यान रखें और अपने रिश्ते को बहुत सावधानी से संभालें क्योंकि यह गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए फलदायी साबित न होने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
प्रेम का ग्रह शुक्र आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा जो कि प्रेम का भाव है। ऐसे में, ये वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फलदायी रहने वाला है। इस अवधि में सिंगल राशि के जातकों को उनका प्रेम मिलेगा जबकि जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं वह अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जा सकते हैं। आप या आपका पार्टनर एक-दूसरे को रचनात्मक तरीके से प्रपोज़ कर सकते हैं और इस दौरान आपका रिश्ता प्रेम से भरा रहेगा।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
धनु राशि
शुक्र का गोचर आपके चौथे भाव में होगा और इस भाव में शुक्र को दिग्बल मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप आपके घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। इस दौरान आप अपना ज्यादातर समय पार्टनर के साथ बिताएंगे और जीवनसाथी के साथ आप इस समय का आनंद लेते दिखाई देंगे। जो लोग पार्टनर की तलाश में हैं उनके लिए ये समय अनुकूल रहेगा।
मकर राशि
आपके पांचवें भाव के स्वामी शुक्र तीसरे भाव में गोचर करेंगे और मंगल आपके पांचवें भाव में स्थित होंगे जो कि प्रेम और रिलेशनशिप का भाव है। आपके अंदर अपने मन की भावनाओं को प्रियतम के सामने रखने का साहस आएगा और यह समय उस इंसान के सामने अपने दिल की बात रखने के लिए अनुकूल है जिसे आप पसंद करते हैं। इस दौरान आप पार्टनर के साथ दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के बारे में सोच सकते हैं।
कुंभ राशि
शुक्र आपके परिवार के भाव यानी कि दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, अगर आप अपने रिश्ते को शादी में तब्दील करना चाहते हैं तो यह समय अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाने के लिए श्रेष्ठ है। हालांकि, आपको अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते समय शब्दों का चयन बहुत सोच-समझकर करना होगा ताकि उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचें। ऐसे में, कुंभ राशि के जातकों के लिए वैलेंटाइन डे ख़ास होने वाला है।
मीन राशि
मीन राशि के जातक इस गोचर के दौरान अपने पार्टनर की भावनाओं के प्रति सजग रहेंगे। यदि आपकी कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में हैं तो आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा और ऐसे में, आपका मनपसंद व्यक्ति आपकी तरफ आकर्षित होगा। हालांकि, इस दौरान आप परिपक्व बनेंगे और जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अशुभ स्थिति में हैं तो वह एक साथ कई रिलेशनशिप में आ सकते हैं या फिर गलत पार्टनर का चुनाव कर सकते हैं इसलिए सावधान रहे।
वैलेंटाइन डे पर जीवनसाथी को दें राशि अनुसार ये गिफ्ट
मेष राशि
मेष राशि के जातक स्वभाव से उग्र और साहसी होते हैं और उन्हें भीड़ से हटकर चलना पसंद होता है इसलिए इन लोगों के लिए पार्टनर के साथ एक लंबी ड्राइव पर या ट्रैकिंग पर जाना बेहतर रहेगा। अगर आप चाहे तो हीरे का या पीले नीलम रत्न (पुखराज) जड़ा कोई आभूषण तोहफे में दे सकते हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि शुक्र ग्रह की राशि है और इस राशि के लोगों को आराम और विलासिता से बेहद प्यार होता है। ऐसे में, ये लोग अपने जीवनसाथी को कोई ड्रेस, ज्वेलरी या परफ्यूम गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। साथ ही, आप उन्हें कहीं बाहर डेट पर या फिर किसी 5 सितारा होटल में डिनर के लिए ले जा सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशिवालों को अपनी तेज़ बुद्धि के लिए जाना जाता है और ये लोग फैशन पसंद होते हैं इसलिए वैलेंटाइन डे के मौके पर आप पार्टनर को घड़ी, कोई खूबसूरत ड्रेस या कोई किताब तोहफे में दे सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक दिल से बेहद कोमल और भावुक होते हैं और ऐसे में, आप वैलेंटाइन डे पर उनके जीवन के कई यादगार पलों को संजोकर फोटो एल्बम के साथ अपनी फोटो लगा हुआ पेंडंट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। साथ ही, घर में डिनर डेट को यादगार बनाने के लिए आप सुगंधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को दिखावा काफ़ी पसंद होता है और उन्हें अपने पार्टनर पर प्यार की बरसात करने के लिए जाना जाता है। यह लोग जंगल सफारी का पूरा लुत्फ़ उठाते हैं तो यह विकल्प भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है और आप चाहे तो स्पा या फिर किसी रेस्टोरेंट में भी इन्हें लेकर जा सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक धरती से जुड़े हुए होते हैं और ज्यादातर बुद्धिमान होते हैं जो अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना पसंद करते हैं। आप अपने कन्या राशि के पार्टनर को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने वाले पौधे, किताब या स्मार्टवॉच दे सकते हैं जिससे वह अपनी कैलोरी और हार्ट रेट पर नज़र रख सके।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
तुला राशि
तुला राशि के लोग बातचीत में काफ़ी माहिर होते हैं जिसके कारण उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन अच्छा रहता है। अपनी तुला राशि के पार्टनर को घर की साज-सज्जा की कोई आइटम दे सकते हैं या फिर वैलेंटाइन डे पर उन्हें एक अच्छे रेस्तरां में डेट के लिए लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक काफ़ी रहस्यमय किस्म के होते हैं जिन्हें अपने राज़ उजागर करना पसंद नहीं होता है। ऐसे में, आप अपने वृश्चिक राशि के जीवनसाथी को वैलेंटाइन डे पर कोई शोपीस या कोई ज्वेलरी जैसे हीलिंग स्टोन गिफ्ट कर सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि के जातक आज़ाद स्वभाव के होते हैं और इस राशि के पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर समुद्र वाली जगहों जैसे गोवा आदि पर घूमाने के लिए ले जाना सबसे बेहतर विकल्प होगा। जहाँ पर आप स्कूबा ड्राइविंग आदि एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के लोग अपने पेशेवर जीवन में व्यावहारिक होते हैं इसलिए इस वैलेंटाइन डे पर आप इस राशि के जीवनसाथी को एक ऐसा उपहार दे जिससे उनकी शान-शौकत में बढ़ोतरी हो जैसे चमड़े का बैग या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आधुनिक और स्वतंत्रता प्रेमी होते हैं इसलिए इनके लिए सबसे आदर्श गिफ्ट होगा कि आप इन्हें कोई बोल्ड ड्रेस या ज्वेलरी दें।
मीन राशि
मीन राशि के जातक बहुत रोमांटिक किस्म के होते हैं और ये लोग हमेशा सपनों की दुनिया में खोये रहते हैं इसलिए इस राशि के पार्टनर को एक खूबसूरत डेट पर ले जाना सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।