हमारी कुंडली और जीवन पर ग्रहों की चाल का खास प्रभाव होता है। हमारा आने वाला कल हमारी कुंडली में चल रहे ग्रहों की गति और उसकी चाल से निर्धारित होता है। ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना, यानि गोचरकाल के विषय में तो सबने सुना होगा, लेकिन ग्रहों का वक्री होना भी एक ऐसी ही स्थिति है जिसके बारे में बहुत से लोग जानते हैं या कम से कम सुन चुके हैं। सबसे पहले तो आप को बता दें, कि कल यानि 7 नवंबर को वक्री बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष में बुध का वक्री होना एक प्रभावशाली ग्रहीय दशा माना जाता है, जो इतना मजबूत होता है कि जातक को दैवीय शक्ति तक प्रदान कर सकता है। बुध के वक्री होने से इन्सान की छठी इंद्रिय भी जागृत हो सकती है, वह हर बात को गहराई से समझने लगता है,और अध्ययन में भी रुचि बढ़ जाती है। आज इस लेख में हम आपको बताएँगे, कि कब तक वक्री बुध तुला राशि में रहेंगे, और इस दौरान हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
वक्री बुध गोचर काल का समय
बुध ग्रह ने 23 अक्टूबर, 2019 को वृश्चिक राशि में प्रवेश किया था, जहां से ये 31 अक्टूबर को वक्री गति प्रारंभ कर चुके हैं। अपनी इसी वक्री अवस्था में चलते हुए यह 7 नवंबर, बृहस्पतिवार को शाम 4:04 पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 21 नवंबर को मार्गी होने के बाद पुनः 5 दिसंबर बृहस्पतिवार सुबह 10:23 पर वृश्चिक राशि में पुनः प्रवेश कर जायेंगे।
बुध वक्री के दौरान क्या करें
- बुध वक्री के समय लम्बे वक़्त से करते आ रहे कार्यों पर पुनः विचार ज़रूर कर लें।
- इस दौरान अपने पिछले अनुभवों से सीख ज़रूर लें।
- बुध वक्री के समय आपको अपने भीड़ से अलग सोच पाने के कौशल का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
- इस अवधि के दौरान नए मंत्रों को अपना सकते हैं।
- अगर किसी के साथ मतभेद है, तो इस वक़्त अपने वाद-विवाद सुलझा लें।
बुध वक्री के दौरान क्या ना करें
- बुध वक्री के समय आप नए समझौतों को अंजाम न दें।
- इस अवधि के दौरान जब तक आवश्यक न हो, नई परियोजनाओं को शुरू करने से बचना चाहिए।
- इस दौरान किसी यात्रा पर ना जाएं।
- इस दौरान नया घर बनवाने का विचार दिमाग से निकाल दें।
- इस अवधि में ख़रीददारी से बचें। बुध वक्री के समय नई चीजें खरीदने पर आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- इस दौरान बड़े कार्यों में निवेश ना करें।
- इस अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं या वाहनों को ठीक करना अनुकूल नहीं है।
- नौकरी बदलने या अपने पेशे के संबंध में बड़े फैसले लेने से बचें।
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !
यह भी पढ़ें –
जानें भारत के उन मंदिरों के बारे में जहां पुरुषों का जाना है वर्जित!
इस मंदिर में 2026 सालों से हो रही है पूजा, क्या यह भारत का सबसे प्राचीन मंदिर है?