वैभव लक्ष्मी व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला एक बेहद शुभ और पुण्यदायी व्रत माना जाता है। कहा जाता है जो कोई भी महिला विधि पूर्वक इस व्रत को करती है उनके घर में हमेशा सुख, संपन्नता बनी रहती है। साथ ही ऐसे लोगों के कोई भी काम रुकते या बिगड़ते नहीं हैं। जिन लोगों के व्यापार में लगातार हानि हो रही हो, लाख जाने के बाद भी नौकरी में प्रमोशन का योग नहीं बन रहा हो या क़र्ज़ आदि की समस्या हो उन्हें भी वैभव लक्ष्मी का व्रत करने की सलाह दी जाती है। इस व्रत को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
वैभव लक्ष्मी व्रत के नियम
वैभव लक्ष्मी व्रत के बारे में कहा जाता है कि, इस शुभ व्रत को यूं तो कोई भी कर सकता है। हालांकि सुहागिन महिलाएं इसे करें तो उसे सबसे ज्यादा लाभकारी माना गया है। इस व्रत से संबंधित एक महत्वपूर्ण नियम के अनुसार कहा जाता है कि यह व्रत नियमित रूप से 11 या 21 शुक्रवार तक किया जाना चाहिए। इसके अलावा व्रत के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जानी चाहिए और इस दिन किसी भी तरह का छल कपट क्रोध आदि करने से बचना चाहिए।
वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजन विधि
- इस दिन की पूजा में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लें जिससे मां लक्ष्मी के हाथ से धन गिर रहा हो।
- इसके अलावा यदि आपको पैसे से संबंधित समस्याएं है या फिर आपके पास पैसे बचते नहीं है तो इस दिन मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर का इस्तेमाल करें जिसमें माँ लक्ष्मी खड़ी हों और उनके हाथ से धन गिर रहा हो।
- पूजा प्रारंभ करें और मां के समक्ष दीपक जलाएं। दीपक शुद्ध घी का ही जलाएं।
- इसके बाद पूजा में मां लक्ष्मी को इत्र और सुहाग का सामान अर्पित करें।
- यदि आपकी किन्हीं भी कारणवश मां लक्ष्मी की हर रोज पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम शुक्रवार के दिन तो मां लक्ष्मी की व्रत कथा और पाठ अवश्य करें।
- इसके बाद व्रत के उद्यापन के लिए अपनी अपनी यथा शक्ति के अनुसार सात, 11 या फिर 21 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर सम्मान सहित भोजन कराएं।
- इसके अलावा उन कन्याओं को व्रत की पुस्तक के साथ श्रृंगार के सामान भेंट करें।
- मां लक्ष्मी को खीर बेहद प्रिय है। ऐसे में उद्यापन के दिन भी और हर व्रत के दिन भी मां लक्ष्मी को शुद्ध खीर का भोग लगाना ना भूले। ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र ही और अवश्य पूरी होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।