दुखद: यूपी रोडवेज भीषण हादसा, अब तक 29 की मौत। CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

सोमवार तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा से आई एक दुखद खबर ने देश को हिला कर रख दिया। दरअसल आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें मौके पर ही 29 लोगों की जान चली गई, जबकि बस में सवार अन्य 20 लोग घायल हैं। हादसे में शिकार अब तक महज 18 लोगों की ही शिनाख़्त हो पाई है।

हादसे के वक़्त लखनऊ से गाज़ियाबाद जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार ये हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के पास उस वक़्त हुआ जब अवध डिपो की एक बस में 50 लोग सवार थे और बस यमुना एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए पास ही के 30 फुट गहरे नाले में जा गिरी। जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुँची, लेकिन खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। हादसे के पीछे की असल वजह का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से गाज़ियाबाद आ रही थी।

घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं, जहाँ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हादसे के घायलों और मृतकों के घरवालों से मिले। मुलाक़ात के वक़्त उनके साथ डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफ़सर मौजूद दिखे।

एक्सप्रेस वे हादसे में नेताओं की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हादसे की जानकारी ट्विटर कर देते हुए लिखा, “लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच यात्री बस यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे बहते नाले में गिर गई। फिलहाल पानी भरे होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।”

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर बस दुर्घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए ट्वीट के जरिये कहा कि “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

मुख्यमंत्री योगी ने किया मुआवज़े का ऐलान

हादसे की गंभीरता को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 24 घंटे में घटना की जांच करने के लिए प्रशासन को सख्त आदेश दिए। जिसके लिए उन्होंने परिवहन आयुक्त, मंडल कमांडर और आईजी आगरा की एक कमेटी का एक गठन भी किया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही हादसे के राहत-बचाव कार्य में लगे अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।

घटना पर अधिक जानकारी देते हुए आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि “यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। तेज रफ्तार बस बैरियर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। फीलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”

बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी इस दुखद हादसे के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से फ़ोन कर बात की है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.