विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह का ज्योतिषीय रिव्यु

सरदार उधम सिंह फिल्म, उधम सिंह पर आधारित कहानी है। सरदार उधम सिंह थे कौन? तो बता दें कि, सरदार उधम सिंह ने ही इंग्लैंड में जाकर माइकल ओ-डायर को मौत के घाट उतार दिया था। 1919 में जिस समय जलियांवाला बाग की दर्दनाक घटना हुई थी, उस समय डायर पंजाब का गवर्नर था। जिसके बाद वो काफी समय तक भेष बदलकर विदेश में रहे। इसके बाद 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फाँसी दे दी गई थी। अब इसी कहानी को विक्की कौशल बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं।

फिल्म के बारे में कुछ बातें:

एक्टर: विक्की कौशल-बनिता संधू 

डायरेक्टर: शूजित सिरकार 

रिलीज़ डेट: 15-जनवरी 2021 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

प्रश्न कुंडली की कुछ जानकारियाँ 

दिनांक: 31 -दिसंबर 2020  

समय : 11  बजकर 15  मिनट AM 

स्थान: दिल्ली 

  • प्रश्न कुंडली के आधार पर सरदार उधम सिंह फिल्म की राशि कुम्भ लग्न की बनती है। साथ ही नाम के अनुसार देखा जाये तो इस फ़िल्म की कुम्भ राशि बनती है।
  • प्रश्न कुंडली के आधार पर सरदार उधम सिंह मूवी की कुम्भ लग्न की बनती है।  वैदिक ज्योतिष में, यह शनि ग्रह द्वारा शासित होती है।
  • प्रश्न कुंडली के बारहवें घर में स्थित स्वग्रही हो कर बैठा  है।
  • ऐसे में प्रश्न कुंडली के अनुसार, लग्न के स्वामी ग्रह का स्वग्रही हो कर बैठना व चंद्रमा का पंचमभाव यानि मिथुन राशि में होना सरदार उधम सिंह मूवी का शुरुआती पल व प्रचार-प्रसार के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। यह फिल्म समाज और देश के प्रति जागरुकता को भी बढ़ावा दे सकती है।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

  • इसके अलावा प्रश्न कुंडली के अनुसार देखें तो, कुंडली में मौजूद सूर्य और बुध के साथ स्थित लाभ भाव होने के कारण आर्थिक स्थिति में मुनाफ़ा व अच्छा धन प्राप्त करेगी।
  • फिल्म सरदार उधम सिंह की प्रश्न कुंडली कुम्भ लग्न होने से,  यह बात स्पष्ट होती है कि, यह फिल्म अपना नाम एक उच्च स्टार तक प्राप्त करेगी और इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को उनके प्रयासों के लिए उचित सराहना मिलेगी।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें  

  • अब कमाई के लिहाज़ से देखें और बात करें तो, फिल्म सरदार उधम सिंह जो रिलीज़ से पहले ही काफी प्रचलित है वो भारत की तुलना विदेशों में भी काफी प्रचलित रहेगी और अच्छी कमाई करेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.