25 दिसंबर को दरिद्रता का नाश करने वाली माँ तुलसी का पूजन दिवस; जानें महत्व और पूजा विधि

हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। तुलसी को माँ का रूप मानते हैं और पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं। इस वर्ष तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर रविवार को मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में तुलसी उगती है, वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही घर में धन का भी आगमन होता है। वहीं सेहत के लिए तुलसी काफी फायदेमंद होती है और आयुर्वेद में भी तुलसी के कई गुण बताए गए हैं। आपको बता दें कि घर में लगाई गई तुलसी परिवार में आने वाले संकट के बारे में पहला संकेत देती है। हिंदू शास्त्रों में इस बात उल्लेख किया गया है कि जब भी घर में कोई संकट आता है तो सबसे पहले लक्ष्मी यानी कि तुलसी उस घर को छोड़ देती है। इसके बाद घर में दरिद्रता का वास होता है और लोगों के स्वास्थ्य में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है।

अपने जीवन को कैसे बनाएँ खास? आचार्य हरीश चंद्र तिवारी से फोन पर बात करके जानें जवाब

आचार्य हरीश चंद्र तिवारी के मुताबिक हिंदू धर्म में तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी के लिए वरदान है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय और औषधि माना जाता है। आचार्य हरीश चंद्र तिवारी का कहना है कि अगर कोई तुलसी पूजन करता है तो उसे इसके चमत्कारी लाभ मिलते हैं और घर में धन का आगमन होता है। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादातर हिंदू परिवार 25 दिसंबर को घर में तुलसी पूजन का आयोजन करते हैं और माँ से घर में वास करने का आग्रह करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुलसी को आयुर्वेद में अमृत कहा जाता है और यह एक औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग करने वाले लोग उत्साहित, प्रसन्न और शांत रहते हैं। घर में तुलसी होने के कारण घर में शांति आती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा तुलसी के बिना पूरी नहीं होती है। जबकि भगवान शिव की पूजा में तुलसी वर्जित होती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब 

जानिए क्या है माँ तुलसी से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माँ तुलसी की पूजा भगवान श्री राम और कृष्ण जी ने भी की थी। भगवान श्रीराम ने गोमती के तट पर तुलसी लगाई थी। जबकि भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में तुलसी लगाई थी। यही नहीं, अशोक वाटिका में सीता जी ने रामजी को पाने के लिए माँ तुलसी की आराधना की थी। जबकि माँ पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए हिमालय पर्वत पर तुलसी का पौधा लगाया था। जिसके बाद उनकी मनोकामना पूरी हुई थी। मान्यता है कि रोज तुलसी पूजन और दर्शन करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है। उस घर में त्रिदेव यानी कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कैसे करें माँ तुलसी की पूजा

आचार्य हरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर दिन रविवार को माँ तुलसी का पूजन किया जाएगा। पूजा करने से पहले प्रात:काल स्नान आदि से निवृत्त होकर तुलसी को जल अर्पित करें। इसके बाद माँ तुलसी को अक्षत, चंदन, रोली चढ़ाएं और रोली न होने पर जल चढ़ाने से पहले तुलसी के पौधे को हल्दी अर्पित करें। इसके बाद सुविधानुसार 7, 11, 21 या 111 परिक्रमा करें। फिर माँ तुलसी का ध्यान कर आरती करें। तुलसी पूजन के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। इसके घर में कलह खत्म होगा और सुख-समृद्धि आएगी। रविवार होने के कारण तुलसी के पत्तों को न तोड़ें क्योंकि रविवार को तुलसी के पत्तों को तोड़ना वर्जित माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.