मंगलवार को इन शुभ उपायों से मिलेगी कर्ज़ मुक्ति और आर्थिक संपन्नता

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह का हर एक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित और ग्रह से संबंधित माना गया है। इसी कड़ी में सप्ताह का दूसरा दिन अर्थात मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवानों में हनुमान भगवान को समर्पित होता है। स्वभाविक सी बात है इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से व्यक्ति अपने जीवन में बजरंगबली की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है साथ ही व्यक्ति को मंगल ग्रह के अनुकूल प्रभाव भी हासिल होते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

आज अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में बड़े से बड़ा और पुराने से पुराना क़र्ज़ चुकाने में मदद प्राप्त होती है। साथ ही जानेंगे सितंबर महीने का है यह आखरी मंगलवार आखिर क्यों और कैसे खास रहने वाला है।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात!

सितंबर का आखरी मंगलवार क्यों है खास?

तिथि सप्तमी – 18:19:39 तक

नक्षत्र मृगशिरा – 20:44:51 तक

करण बव – 18:19:39 तक

पक्ष कृष्ण

योग व्यतीपात – 17:49:27 तक

वार मंगलवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त) 11:47:43 से 12:35:40 तक

इसके अलावा इस महीने के आखिरी मंगलवार को जो बात और भी ज्यादा महत्वपूर्ण और खास बना रही है वह है इस दिन प्रारंभ होने वाला जीवित्पुत्रिका व्रत। जीवित्पुत्रिका व्रत इस वर्ष 28 सितंबर को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद 29 सितंबर को पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाएगा और इसके बाद यानी 30 सितंबर को इस व्रत का पारण कर दिया जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जीवित्पुत्रिका व्रत महत्व

जीवित्पुत्रिका व्रत संतान प्राप्ति और संतान की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला एक बेहद ही शुभ फलदाई व्रत होता है। कहते हैं जो कोई भी महिला इस दिन व्रत करती है उसकी संतान के जीवन से सभी तरह के कष्ट और परेशानियां अवश्य दूर होते हैं। इस व्रत से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने अपने पुण्य कर्मों को अर्जित करके उत्तरा के गर्भ में पल रहे शिशु को जीवनदान प्रदान किया था और तभी से संतान की रक्षा और संतान की कामना के लिए यह व्रत किया जाता है और जो कोई भी महिला इस दिन का व्रत करती है भगवान श्री कृष्ण स्वयं ही उनकी संतान की रक्षा करते हैं।

  • इसके अलावा 28 सितंबर को सप्तमी श्राद्ध भी किया जायेगा। 

अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगलवार के दिन किन उपायों को करने से हमें कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और साथ ही जानते हैं मंगलवार के दिन क्या कुछ काम भूल से भी नहीं करना चाहिए।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

क़र्ज़ से मुक्ति के मंगलवार उपाय

  • मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्त्रोत का पाठ करना विशेष फलदाई रहता है। इस पाठ को करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है। 
  • इसके अलावा मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी शुभ फलदाई होता है। 
  • इसके अलावा यदि आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी बनी हुई हो तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। 
  • मंगलवार के दिन मंगल ग्रह से संबंधित चीजें जैसे तांबा, लाल चंदन, और मसूर आदि का दान शुभ फलदाई माना गया है। इससे मंगल ग्रह मजबूत होता है और साथ ही जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहती है।
  • मंगलवार के दिन 21 पीपल के पत्ते लेकर उसे गंगाजल से साफ कर लें। इसके बाद पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जायें और इन पत्तों पर चंदन या सिंदूर से प्रभु श्री राम का नाम लिखें। इन पत्तों को सुखा कर हनुमान मंदिर में हनुमान भगवान को समर्पित कर दें। कहा जाता है इस उपाय को करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति अवश्य प्राप्त होती है।
  • इसके अलावा यदि आपके जीवन में अनावश्यक खर्चे बढ़ गए हों या आप आर्थिक संपन्नता प्राप्त करना चाहते हों तो इसके लिए मंगलवार के दिन गोमती चक्र और नारियल पर सिंदूर लगाकर इसे भगवान हनुमान को अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से न केवल आपके अनावश्यक खर्चे रुकेंगे बल्कि आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता भी बनने लगेगी।

मंगलवार के दिन भूल से भी न करें ये काम 

इसके अलावा कई ऐसे काम बताए गए हैं जो मंगलवार के दिन हमें नहीं करने चाहिए। कई बार इंसान जानकारी ना होने की वजह से अनजाने में कुछ ऐसे काम कर बैठता है जिसकी वजह से हमें भगवान हनुमान की कृपा नहीं प्राप्त होती है या उनके आशीर्वाद से हमें वंचित रहना पड़ता है। तो आइए जान लेते हैं कि मंगलवार के लिए कौन से कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • मंगलवार के दिन भूल से भी श्रृंगार का सामान ना खरीदें। मंगलवार के दिन यदि श्रृंगार का सामान खरीदा जाए तो इससे वैवाहिक जीवन में परेशानियाँ आने लगती हैं।
  • मंगलवार के दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन करने से बचें और भूल से भी मांस मदिरा को हाथ न लगाएं।
  • इसके अलावा मंगलवार के दिन भूल से भी दूध से बनी मिठाई नहीं खरीदनी चाहिए। साथ ही मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजों का दान भी नहीं करना चाहिए।
  • मंगलवार के दिन काले कपड़े पहनने से बचें। इसके अलावा इस दिन काले रंग के कपड़े खरीदे भी नहीं। मंगलवार के दिन यदि आप लाल रंग के कपड़े पहनते हैं या लाल रंग के कपड़े दान में देते हैं तो इससे मंगल ग्रह भी मजबूत होता है साथ ही व्यक्ति को भगवान हनुमान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
  • मंगलवार के दिन लोहे का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा इस दिन कैंची, नेल कटर, चाकू, वाहन आदि खरीदने से बचना चाहिए।
  • इसके अलावा मंगलवार के दिन घर में हवन करना शुभ नहीं माना जाता है।
  • मंगलवार के दिन बाल, दाढ़ी, और नाखून कटवाना गलत माना गया है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मंगलवार के दिन करें ये काम, मिलेगी आर्थिक संपन्नता 

  • मंगलवार के दिन घर में हनुमान यंत्र स्थापित करना शुभ फलदायी माना गया है।
  • इस दिन हनुमान मंदिर अवश्य जायें और यथानुसार दान करें।
  • मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ अवश्य करें।
  • मंगलवार के दिन मंगल शांति पूजा, अंगारक शांति पूजा, रोग शांति पूजा भी बेहद शुभ मानी गयी है।
  • मंगलवार के दिन मुमकिन हो तो गायों को ताज़ी बनी रोटी और गुड़ खिलाएं।
  • मंगलवार के दिन मूंगा रत्न धारण करना भी बेहद ही शुभ बताया गया है। हालांकि कोई भी रत्न हमेशा किसी विद्वान् ज्योतिषी से परामर्श के बाद ही पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप भी परामर्श के बाद ही इसे धारण करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.