गुरुवार के दिन इन आसान उपायों से जीवन से दूर होगी हर तरह की बाधा

बृहस्पतिवार यानी कि गुरुवार का दिन विशेष तौर से भगवान विष्णु और भगवान बृहस्पति को समर्पित होता है। भगवान विष्णु को पूरी सृष्टि का पालनकर्ता माना गया है। उनकी गिनती सनातन धर्म के उन तीन प्रमुख देवताओं में होती है जिनके कंधों पर सृष्टि के संचालन की ज़िम्मेदारी है। 

वहीं वैदिक ज्योतिष में भगवान बृहस्पति को सभी ग्रहों के बीच ‘गुरु’ का दर्जा प्राप्त है। न सिर्फ वैदिक ज्योतिष में बल्कि सनातन धर्म में भी भगवान बृहस्पति को सभी देवताओं के बीच ‘गुरु’ का दर्जा प्राप्त है। वैदिक ज्योतिष में गुरु को एक बेहद ही शुभ ग्रह माना गया है। गुरु यदि किसी जातक की कुंडली में मजबूत हो तो वह जातक धार्मिक और सद्गुणी होता है। साथ ही ऐसे जातक अपने जीवन में शिक्षा और आर्थिक जीवन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वहीं बृहस्पति कुंडली में कमजोर हो तो जातक की तरक्की रुक जाती है और उसे पेट संबंधी समस्याएं परेशान करने लगती हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

ऐसे में आपको बृहस्पतिवार के दिन का महत्व बखूबी समझ में आ गया होगा। यही वजह है कि आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिसे गुरुवार के दिन अपनाकर आप अपनी ज़िंदगी में मौजूद अड़चनों को दूर कर सकते हैं।

बृहस्पतिवार के दिन अपनाए जाने वाले उपाय

  • बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठें। नहाते वक़्त नहाने के पानी में थोड़ा सा हल्दी मिला कर स्नान करें। इससे भगवान बृहस्पति और विष्णु आप पर बहुत प्रसन्न होंगे। साथ ही यदि कुंडली में गुरु कमजोर अवस्था में मौजूद होंगे तो उनके नकारात्मक प्रभाव कम होंगे।
  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और भगवान बृहस्पति की पूजा जरूर करें। पूजा करने के बाद भगवान बृहस्पति की कथा पढ़ें। ध्यान रहे कि कथा पढ़ने से पहले किताब पर पीले फूल चढ़ा कर उसे धूप और दीपक जरूर दिखाएँ। कथा खत्म करने के बाद “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें।
  • वैसे जातक जिनकी विवाह में बाधा आ रही है। उन्हें बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इस दिन केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं। विवाह संबंधी समस्याएं दूर होंगी।
  • वैसे जातक जिनको नौकरी ढूंढने में परेशानी आ रही हो या फिर कारोबार में वो तरक्की नहीं मिल पा रही हो जिसकी उन्हें उम्मीद है तो ऐसे जातक बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाकर उन्हें चना दाल और केसर अर्पित करें। नौकरी व कारोबार संबंधी सारी समस्याएं दूर होंगी।
  • बृहस्पतिवार के दिन किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलें तो उससे पहले माथे पर केसर व चन्दन का तिलक जरूर लगाएं। कार्य में सफलता मिलेगी।
  • बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें जैसे कि पीले वस्त्र, पीले खिलौने इत्यादि। इस दिन शिक्षा से संबंधित वस्तुओं जैसे कि कलाम, किताब आदि का दान करने से शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फल मिलते हैं। गुरुवार के दिन केले का दान करना भी बेहद शुभ माना गया है। 
  • बृहस्पतिवार के दिन किसी को न उधार दें और न ही किसी से उधार लें। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। उधार लेने की स्थिति में आप इसे लौटा पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे और यदि उधार देंगे तो उसे वापस पाना आपके लिए काफी परेशानी भरा साबित हो सकता है। 
  • गुरुवार के दिन व्रत रखें। अन्न व नमक का सेवन न करें। फलाहार पर रह सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि फलाहार में आप केले का सेवन न करें। इससे आपकी कुंडली में मौजूद कमजोर बृहस्पति के नकारात्मक प्रभाव से आपको मुक्ति मिलेगी। साथ ही रुके हुए कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी।
  • घर के बुजुर्गों, ब्राह्मण, गुरु आदि का सम्मान करें। बृहस्पतिवार के दिन इनके पैर छूकर आशीर्वाद लें। महिला जातक अपने पति का सम्मान करें। गुरुवार के दिन झूठ न बोलें। इसके साथ-साथ गुरुवार के दिन किसी बच्चे को पढ़ाने से भी भगवान बृहस्पति की आप पर विशेष कृपा होगी।
  • गुरुवार के दिन कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पीले, क्रीम कलर या ऑफ व्हाइट रंग के कपड़ों को धारण करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। साथ ही आपका भाग्योदय भी होगा।

ये भी पढ़ें : शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा और राशिनुसार ये मंत्र पूरी करेंगे हर मनोकामना

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेखों के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.