नौकरी 2020: जानिए किन्हें मिलती है सरकारी नौकरी? जॉब में प्रोमोशन के लिए करें ये उपाय

आज के समय में एक बड़ी समस्या  होती ही अपने हिसाब की एक अच्छी नौकरी ढूंढना। ऐसे में आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जिनकी पहली और आखिरी ख़्वाहिश होती है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए। हालाँकि ऐसा हो जाए ये बहुत मुश्किल से होता है। सरकारी नौकरी पाना तो हर कोई चाहता है लेकिन ये किसको मिलेगी इस बात का राज़ भी आपकी ही कुंडली में छिपा हुआ होता है। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि आखिर सरकारी नौकरी किसे मिलती है? साथ ही जानिए कि अगर आपको अपनी नौकरी में प्रोमोशन और धन लाभ करवाना हो तो इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए।

यहाँ आपको ये जानने की ज़रूरत है कि किसी भी व्यक्ति के कुंडली के दसवें घर में मौजूद ग्रहों के आधार पर उसके करियर या नौकरी के बारे में आसानी से जाना जा सकता है।

किसी को कब मिलती है सरकारी नौकरी

अगर किसी जातक की जन्म कुंडली में लग्न का स्वामी बल-वान होकर दशम भाव में बैठे या दशम भाव में सभी शुभ ग्रह हों और दशम भाव का स्वामी बली होकर अपनी या अपनी मित्र राशि में होकर केंद्र या त्रिकोण में हो तो व्यक्ति दीर्घायु होता है और उसका भाग्य एक राजा के भाग्य की तरह होता है। 

अगर किसी की जन्म-कुंडली के लग्न और दशम भाव में सूर्य का प्रभुत्व हो तो जातक राजनेता या राजपत्रित अधिकारी और मंगल का प्रभुत्व हो तो जातक के पुलिस या सेना के उच्च पद पर आसीन होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे लोगों को एक बार इन क्षेत्रों में अवश्य कोशिश करनी चाहिए।  

अगर किसी की कुंडली में गुरु का प्रभाव होता है तो उस व्यक्ति को भी यश और कीर्ति तथा शुभ कर्म करने वाले लोगों के तौर पर देखा जाता है। अधिकतर उच्च पदों पर कार्यरत जातकों की कुंडली में बुध आदित्य योग ज़रुर होता है।

इसके अलावा जब भी किसी जातक की कुंडली में दशम स्थान में सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही होती है तो उसकी सरकारी नौकरी लगने का प्रबल योग बन जाता है।

अगर किसी व्यक्ति का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो भी ऐसे लोगों का सरकारी नौकरी के लिए अच्छा योग बनते हैं।

जब कुंडली में सूर्य, बृहस्पति या चंद्रमा एक साथ हो तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बन जाते हैं।

जब व्यक्ति के हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति के पर्वत पर क्रास हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी करने का मौका ज़रूर मिलता है।  

जब कुंडली में सूर्य या चंद्रमा में से कोई एक मजबूत हो तो भी सरकारी नौकरी लगने के योग बन जाते हैं।  

जब कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या एक से ज्यादा योग बन रहे हों तो भी सरकारी नौकरी का प्रबल योग माना जाता है। 

जब शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साढ़े-साती या ढैय्या चल रही हो। 

यहाँ पढ़ें: सरकारी नौकरी के उपाय

कब नहीं मिलती है सरकारी नौकरी:

जब बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो तब सरकारी नौकरी मिलने में बाधा आती है।  

जब किसी की कुंडली में ग्रहण योग या गुरु चांडाल योग हो तब सरकारी नौकरी मिलने में बाधा आती  है।  

जब कुंडली में शनि का सम्बन्ध धन स्थान से हो तब सरकारी नौकरी इंतज़ार कराती है। 

जब हथेलियों का रंग कालापन लिए हुए हो या इनके बीच में तिल हो तब सरकारी नौकरी ढूंढने में बाधा आती है। 

जब हाथ में सूर्य का वलय हो या भाग्य रेखा टूटी हो तब भी सरकारी नौकरी जातक को इंतज़ार कराती है।  

यहाँ पढ़ें: नौकरी में प्रमोशन के उपाय

अब जानिए नौकरी में प्रोमोशन पाने के लिए आपको क्या उपाय करना होगा?

अधिकारी का कारक ग्रह सूर्य माना जाता है इसलिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए हमें हमेशा कुछ ना कुछ उपाय करते रहना चाहिए। इसके लिए आपको नियमित रूप से जल्दी यानी की सूर्योदय से पहले उठकर, स्नान करना चाहिए  और फिर आपको उगते हुए सूरज को जल चढ़ाते हुए अच्छी नौकरी या नौकरी में प्रोमोशन या धन प्राप्ति, जो भी आपकी मंशा हो वो माँगना चाहिए।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.