टैरो साप्ताहिक राशिफल 23-29 जुलाई- जुलाई का आखिरी सप्ताह इन 4 राशियों पर पड़ेगा भारी!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

Varta Astrologers

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जुलाई के महीने के आखिरी सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि जुलाई का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड रीडिंग 2023 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23-29 जुलाई 2023: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन:  पेज ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ कप्स 

करियर पक्ष: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

प्रेम जीवन के संदर्भ में पेज ऑफ कप्स का कार्ड एक सकारात्मक कार्ड कहा जाता है। ऐसे में इस सप्ताह रोमांटिक मुलाकातों, प्रस्तावों, डेट्स, और विवाह आदि के लिए समय अनुकूल रहेगा। मुमकिन है कि इस अवधि में आप ज़्यादा भावुक हो सकते हैं और अपनी भावनाओं का अनुसरण करने के लिए तैयार नजर आ सकते हैं। प्रेम जीवन के लिहाज से यह 7 दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आएंगे और आप खुलकर अपने प्रेम जीवन का आनंद लेंगे। 

अगला कार्ड किंग ऑफ कप्स इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने ज्ञान, बुद्धि और अनुभव के दम पर आर्थिक रूप से एक आरामदायक और स्थिर स्थिति में नजर आएंगे। हालांकि भौतिक समृद्धि की बात करें तो इस दौरान आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए प्रेरणा की कमी महसूस हो सकती है। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप खुद को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। साथ ही अगर आप अपने लक्ष्यों को प्रतिबद्धता और पूरे फोकस के साथ करते हैं तो आप करियर के लक्ष्यों को पूरा करने में भी कामयाब रहेंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो कुछ अनसुलझी या अतृप्त भावनाएं इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा आपके विचारों में स्पष्टता की कमी भी देखने को महसूस हो सकती है। ऐसे में आने वाले 7 दिनों में आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं।

इस सप्ताह का लकी अक्षर: T

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर पक्ष: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: डैथ 

आपका पार्टनर आपसे बिना शर्त बेइंतेहा प्यार करता है और आप जैसे हैं आपको वैसा ही स्वीकार भी करता है। जब वह आपके साथ होते हैं तो पूरी तरह से आप पर ही अपना ध्यान रखते हैं और आपका पूरा सम्मान करते हैं। ऐसे में इस सप्ताह आप अपने रिश्ते में प्यार और अपनापन महसूस करेंगे। 

आर्थिक संदर्भ में बात करें तो यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि आर्थिक पक्ष में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वित्तीय समस्याएं आपके जीवन में खड़ी होकर आपकी रातों की नींद उड़ा सकती हैं। मुमकिन है कि इस सप्ताह वृषभ राशि के कुछ जातकों की नौकरी उनके हाथ से चली जाए। ऐसे में आर्थिक रूप से उनको दूसरों पर निर्भर होना पड़ सकता है जिसकी वजह से आप ज्यादा चिंतित और परेशान रहने वाले हैं। 

अगला कार्ड ऐट ऑफ वौण्ड्स इस सप्ताह करियर से संबंधित सुखद समाचार मिलने के संकेत दे रहा है। इस राशि के जिन जातकों ने हाल ही में किसी नौकरी के लिए आवेदन किया था उन्हें कोई शुभ और सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा के योग बनते नजर आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में डेथ कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप किसी गंभीर बीमारी या चोट से परेशान हो सकते हैं। मुमकिन है कि इस परेशानी के चलते आपको बिस्तर पर ही रहना पड़े। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप पहले से ही खुद का और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उचित सावधानी बनाकर चलें। 

इस सप्ताह का लकी अक्षर: H

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: द हिरोफ़ैंट

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ कप्स 

करियर पक्ष: ऐस ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: द टावर 

प्रेम जीवन के लिहाज से बात करें तो, इस राशि के जो जातक पहले से ही किसी के साथ प्रेम रिश्ते में हैं या जो लोग अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं उनके लिए द हिरोफैंट कार्ड एक सकारात्मक संकेत दे रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ सकारात्मक और गहरे स्तर पर जुड़ाव भी महसूस करेंगे। मिथुन राशि के कुछ जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव या विवाह तक भी ले जा सकते हैं।

आर्थिक रीडिंग में टेन ऑफ कप्स का कार्ड भी सकारात्मक संकेत देता है। यह बात के संकेत दे रहा है कि अतीत में आपके द्वारा किए गए निवेशों से इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही चूंकि यह भाग्य और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में इस सप्ताह आपकी वित्तीय स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होता और आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं का आगमन होने की संभावना है। 

करियर रीडिंग में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड आपके रास्ते में आने वाली नई शुरुआत और अवसरों के प्रबल संकेत दे रहा है। इसके अलावा इस कार्ड से यह भी पता चलता है कि मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह अपनी नई नौकरी या नए पद का सफर शुरू करने वाले हैं और करियर के लिहाज से आगे आने वाला समय आपके लिए सुखद और सफल रहने वाला है। 

स्वास्थ्य के लिए टावर का कार्ड इस सप्ताह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। मुमकिन है कि कोई पुरानी चोट या बीमारी इस सप्ताह दोबारा आपके जीवन में दस्तक दे सकती है। ऐसे में अपना ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने की पूरी कोशिश करें।

इस सप्ताह का लकी अक्षर: P 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: सिक्स ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: पेज ऑफ वौण्ड्स 

कर्क राशि के जातकों इस सप्ताह आपको अपने दिल की बात सुननी चाहिए। आपका दिल इस सप्ताह आपको किसी नए प्यार या व्यक्ति से मिलवाने का काम कर सकता है। यह किसी नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं उन्हें निश्चित रूप से कोई खास व्यक्ति जल्द ही मिल सकता है। 

बात करें आर्थिक पक्ष की तो आपने अपनी आर्थिक नींव को मजबूत करने की दिशा में ईमानदारी से काम किया है। आपने कमाई करने और अपनी वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने के लिए अब तक अपना ढेरों खून और पसीना बहाया है और आज आप जिस स्थान पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है। ऐसे में आपकी मेहनत जल्द ही रंग लाएगी और इस सप्ताह आप अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेंगे। 

इस सप्ताह आपके करियर में सफलता, उत्साह और आत्मविश्वास रहने वाले हैं। मुमकिन है कि इस दौरान कार्यस्थल पर आपको पदोन्नति या फिर नई नौकरी के अवसर या नया व्यवसाय में विकास प्राप्त हो। यह सप्ताह निश्चित रूप से करियर मोर्चे पर आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आने वाला है। 

स्वास्थ्य के लिए पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड समग्र रूप से अच्छे स्वास्थ्य का संकेत दे रहा है। इस सप्ताह स्वास्थ्य चीजें आपके अनुकूल रहने वाली हैं। इस राशि के जिन जातकों का स्वास्थ पिछले कुछ दिनों में खराब रहा है उन्हे जल्द ही अपनी हालात में सुधार होता हुआ और अपने स्वास्थ्य में बेहतरी होते हुए दिखने वाली है। 

इस सप्ताह का लकी अक्षर: A

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: जस्टिस 

करियर पक्ष: जजमेंट 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

प्रेम जीवन के लिहाज से आपका पहला कार्ड टेन ऑफ स्वोर्ड्स इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अभी-अभी किसी बुरे रिश्ते से बाहर निकले हैं या उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।  मुमकिन है कि सिंह राशि के जातक अभी भी रिश्ते के लिहाज से किसी अंधेरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन याद रखें कि हर काली रात की सुबह अवश्य होती है। ऐसे में आपके भी अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं और आपके जीवन में सब ठीक होगा। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से द जस्टिस का कार्ड सिंह राशि के जातकों के लिए एक अनुस्मारक है कि आपको इस सप्ताह अपने धन और वित्त के प्रति सम्मानजनक होने की आवश्यकता पड़ेगी। जहां बेहद आवश्यक हो वहीं आपको खर्च करने की सलाह दी जाती है। उस सप्ताह फिजूलखर्ची से बचें। 

करियर में जजमेंट का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है इस सप्ताह मूल्यांकन में पदोन्नति का इंतजार कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है और आप इससे खुश रहेंगे। सरल शब्दों में कहें तो इस सप्ताह करियर के मोर्चे पर चीजें अच्छी रहने वाली है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि जल्द ही आपके जीवन में उपचार और सुधार की अवधि दस्तक देने वाले हैं और आप स्वास्थ्य मोर्चे के लिहाज से शानदार प्रदर्शन करेंगे। यदि आप किसी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं तो जल्दी आप ठीक होने वाले हैं और अब आप अच्छे स्वास्थ्य का खुलकर आनंद लेंगे।

इस सप्ताह का लकी अक्षर: U

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स   

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स  

करियर पक्ष: द फूल 

स्वास्थ्य जीवन: द हेरमिट 

 कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पहला कार्ड क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स इस बात के संकेत दे रहा है कि आपको अपने साथी से स्पष्ट रूप से बात करनी या गलतफहमी दूर करने की आवश्यकता है। अगर आपके मन में कोई बात चल रही है तो उसे अपने अंदर रखने या छुपाने से बेहतर है आप अपने साथी से खुलकर उसके बारे में बात करें तो ज्यादा बेहतर होगा। 

आर्थिक पक्ष के लिए इस सप्ताह के लिए आपका कार्ड है सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स जो इस बात के संकेत देता है कि जैसे-जैसे आप अपने अतीत को पीछे छोड़ते जाएंगे आप अपनी आर्थिक परेशानियों से मुक्त होते रहेंगे। इस सप्ताह आपको काम का दबाव कम महसूस होगा और आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। आप अपनी पिछली गलतियों से सीख लेंगे और अपनी बचत पर नजर बनाए रखेंगे। 

करियर रीडिंग में द फूल का कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह में आप बहुत लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं। आपके पास नई नौकरी के अवसर या प्रस्ताव हैं और आप इस नई शुरुआत के लिए बेहद उत्साहित हैं। 

स्वास्थ्य के लिए द हेरमिट का कार्ड चेतावनी माना जाता है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि यदि आप अपने जीवन में उचित आराम नहीं करते और अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप बीमार पड़ सकते हैं और बाद में आपको उसका पछतावा होगा। अस्पताल के बिलों का भुगतान करने से अच्छा है अभी अपने काम से छुट्टी लें और अपने शरीर को थोड़ा आराम दें।

इस सप्ताह का लकी अक्षर: B

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स  

आर्थिक पक्ष: टेम्पेरेन्स 

करियर पक्ष: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

इस सप्ताह का आपका पहला कार्ड थ्री ऑफ़ कप्स इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका सामाजिक जीवन बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप इस सप्ताह काफी लोगों से घुलते-मिलते, पार्टी करते, और दोस्तों के साथ आनंद लेते नजर आएंगे। प्रेम के संदर्भ में अपने आसपास के लोगों में से ही किसी को डेट करने की योजना बना सकते हैं। 

अगला कार्ड टेंपरेंस दर्शाता है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से स्थिर और अच्छी स्थिति में रहने वाले हैं। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें हर तरफ से लाभ प्राप्त होगा। साथ ही नौकरी से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। 

अगला कार्ड सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स दर्शाता है कि अब आपको इस सप्ताह अपने कंफर्ट जोन को छोड़कर यानी अपने परिवार से दूर जाकर काम करना शुरू करना होगा या फिर काम के सिलसिले में यात्रा के भी योग बनते नज़र आ रहे हैं। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि अब आपको जल्द ही विदेश में भी बसना पड़ सकता है। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप अपने कंफर्ट जोन से निकलेंगे तो सफलता आपके जीवन में आएगी। 

स्वास्थ्य के लिए थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड एक चेतावनी का कार्ड माना जाता है की आप अपने जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने के लिए अपने स्वास्थ्य को बिल्कुल भी नजरअंदाज या स्वास्थ्य को हल्के में ना लें। क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। 

इस सप्ताह का लकी अक्षर: V

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: द फूल 

करियर पक्ष: व्हील ऑफ फॉर्च्यून 

स्वास्थ्य जीवन: द लवर्स 

इस सप्ताह के पहले कार्ड सेवेन ऑफ कप्स से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आप बहुत से लोगों के प्रति आकर्षित हैं और उन सभी से बात कर रहे हैं लेकिन आप रिश्ते के लिहाज से इनके साथ अपना भविष्य नहीं देखते हैं। आपके दिमाग में एक ही समय में बहुत कुछ चल रहा है और आप किसी एक व्यक्ति के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए अभी तैयार नहीं है। ऐसे में आप अभी प्रेम जीवन के संदर्भ में थोड़ा समय लेना चाहते हैं। 

अगला कार्ड द फूल इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए यह समय बेहद शानदार रहने वाला है। आप आर्थिक रूप से स्थिर रहकर आय के नए स्त्रोत ढूंढते और अपने आय और धन का विस्तार करने के तरीके ढूंढते इस सप्ताह नज़र आने वाले हैं। इसका आपको जल्द ही लाभ मिलेगा। 

करियर रीडिंग में व्हील आफ फॉर्चून का कार्ड आया है जो आपके करियर में सुखद बदलाव के संकेत दे रहा है। ऐसे में इस राशि के कुछ जातक अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर किसी नई नौकरी में शामिल हो सकते हैं जिससे आपको बेहतर आय और अच्छी पदोन्नति मिल सकती है। इसके अलावा व्यवसाय में भी आपके लाभ अचानक बढ़ सकते हैं। 

द लवर्स का कार्ड इस सप्ताह आपको उत्तम स्वास्थ और पारिवारिक देखभाल का सुझाव देता है। आप अपने करीबी लोगों, दोस्तों और परिवार के लोगों से घिरे रहेंगे और इस सप्ताह का भरपूर आनंद उठाएंगे और आपके स्वास्थ्य पर इसका कोई भी नकारात्मक और गहरा असर नहीं पड़ेगा। 

इस सप्ताह का लकी अक्षर: R

धनु राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ वौण्ड्स 

करियर पक्ष: टेन ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: द डेविल 

इस सप्ताह का पहला कार्ड पेज ऑफ स्वोर्ड्स इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस सप्ताह मुमकिन है कि आपके आपके साथी के साथ रिश्ते में सहानुभूति, संवेदनशीलता, या फिर प्रेम की कमी महसूस हो सकती है या फिर आप उनके प्रति आक्रामक या थोड़े अधिक रक्षात्मक हो सकते हैं। इसके अलावा आपके साथी को हमेशा सही साबित होना पसंद है लेकिन मुमकिन है कि इसके चलते आपके रिश्ते में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं। कुल मिलाकर प्रेम के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल नहीं रहने वाला है। 

किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप निश्चित रूप से इस सप्ताह अपने वित्त पर नियंत्रण रखते और अपने वित्त को बुद्धिमानी से प्रबंधित करते नजर आएंगे। आपके वित्तीय निर्णय हमेशा आपके लिए सही साबित होते हैं और यही वजह है कि आप आर्थिक रूप से बेहद ही मजबूत स्थिर और सुरक्षित स्थिति में हैं।

करियर के लिए आपका अगला कार्ड टेन ऑफ वौण्ड्स का आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि इस राशि के कुछ जातक इस सप्ताह नौकरी में फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आप नए अवसरों की तलाश करेंगे। अगर गंभीर होकर आप नौकरी की तलाश करते हैं तो जल्दी आपको नया और अच्छा अवसर प्राप्त भी होगा जिससे आप सुकून और खुश महसूस करेंगे। 

स्वास्थ्य के लिए द डेविल का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह विभिन्न कारणों की वजह से आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिससे आप आंतरिक रुप से कमजोर नजर आ सकते हैं। ऐसे में इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य में भारी नकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है। 

इस सप्ताह का लकी अक्षर: S

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

करियर पक्ष: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: पेज ऑफ कप्स 

मकर राशि के जातकों के लिए प्रेम के लिहाज से यह सप्ताह शानदार नहीं रहने वाला है। इस दौरान मुमकिन है कि आपका रिश्ता बेहद ही खराब दौर से गुजरता नजर आएगा। इस समय आपके रिश्ते में बेवजह की लड़ाई झगड़े, एक दूसरे पर दोषारोपण, इत्यादि देखने को मिल सकता है। सलाह दी जाती है कि अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालें और अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें। 

आर्थिक रीडिंग में आपका कार्ड थ्री ऑफ वौण्ड्स इस बात के संकेत देता है कि इस सप्ताह आप अपने वित्त के प्रति काफी पारंपरिक नजर आने वाले हैं। आपके पास कमाई के ढेरों स्त्रोत होंगे और आप अपनी वित्तीय स्थिति स्थिर करने में कामयाब होंगे लेकिन यहां इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई भी जोखिम भरा निवेश आप इस सप्ताह ना करें। साथ ही आप जहां से भी कमाई कर रहे हैं वह स्त्रोत सही और कानूनी तौर पर मान्य होना चाहिए। अनैतिक कार्यों से दूर रहने की इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है। 

करियर रीडिंग में अगला कार्ड सिक्स ऑफ पेंटेकल्स बेहद ही संतुलित कार्ड माना गया है। यह दर्शाता है कि काम के मोर्चे पर आपके जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा है और इस सप्ताह आपको किसी भी तरह की बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आपको अपने इच्छित लक्ष्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में पेज ऑफ कप्स का कार्ड एक शानदार कार्ड माना गया है। पेज ऑफ कप्स का कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह के अधिकांश भाग में आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा। चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। 

इस सप्ताह का आपका लकी अक्षर: Y

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ पेंटेकल्स 

करियर पक्ष: ऐट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

प्रेम के लिहाज से इस सप्ताह का पहला कार्ड फाइव ऑफ पेंटेकल्स इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि आपका रिश्ता इस समय बहुत अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा है और आपके और आपके साथी के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं। ऐसे में आप खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं और इससे चीजें इस सप्ताह और खराब हो सकती हैं। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस सप्ताह आपके जीवन में कोई बड़ा निवेश आ सकता है और आपको 2 निवेश विकल्पों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा जिसके चलते आप असमंजस की स्थिति में नजर आ सकते हैं। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि इस समय तार्किक निर्णय लें और जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना करें। 

करियर रीडिंग में ऐट ऑफ कप्स  के कार्ड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस राशि के कुछ जातकों ने अपनी नौकरी या तो खो दी है या अपनी नौकरी खो सकते हैं। ऐसा इसलिए मुमकिन है कि आपके कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ राजनीति होती नजर आ रही हैं। ऐसे में इस सप्ताह आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि परेशान न हों, भविष्य में आपके लिए सब अच्छा अवश्य होगा।  

स्वास्थ्य के लिए सेवेन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह बीमारियों और चोटों से लंबे समय तक परेशान रहने के बाद अपने स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ देखेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहने वाला है। 

इस सप्ताह का आपका लकी अक्षर: K

मीन राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: थ्री ऑफ कप्स 

करियर पक्ष: फोर ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: द मून 

प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह का पहला कार्ड सिक्स ऑफ कप्स इस बात के संकेत दे रहा है कि इस दौरान आपकी मुलाकात किसी पूर्व या लंबे समय से खोए हुए दोस्त से हो सकती है जिनके साथ आप अपने सुखद पुराने दिनों को याद करते नजर आएंगे। इस सप्ताह आप अपने अतीत के दोस्तों से मिलेंगे और फिर पुरानी यादें ताजा करेंगे। 

अगला कार्ड थ्री ऑफ कप्स इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह मीन राशि वाले जातकों के जीवन में सफलता और उत्सव आने वाले हैं। मुमकिन है कि इस राशि के कुछ जातकों को पदोन्नति और सफलता मिले जिससे आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे। कुल मिलाकर देखें तो आर्थिक स्थिरता और भौतिकता के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। 

करियर के लिए फोर ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि आप अभी भी अपने कार्यस्थल पर जिस स्थिति में है वहां बेहद ही सहज महसूस करते हैं। आप अपना कम छोड़ना नहीं चाहते हैं और अपनी मानसिक शांति तो बिल्कुल भी भंग नहीं करना चाहते हैं। 

स्वास्थ्य के लिए द मून का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से खुद को व्यक्त करने में सक्षम नहीं होंगे जिसके चलते आपको मानसिक चिंता, सिरदर्द, या इस तरह की मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। सलाह दी जाती है कि इस समय अपने दिल की बात खुलकर कहना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। 

इस सप्ताह का आपका लकी अक्षर: O

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.