टैरो रीडिंग 2023: तुला सहित इन राशियों को मिलेगी करियर संबंधी अच्‍छी खबर!

ताश के पत्तों को पढ़ना टैरो कार्ड रीडिंग कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि इन ताश के पत्तों को पढ़कर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन जो ज्योतिष में रुचि रखते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि टैरो कार्ड्स से भविष्य कैसे देख सकते हैं? आखिर कार्ड्स देखकर कोई भविष्य में होने वाली घटनाओं को कैसे जान सकता है? दरअसल टैरो कार्ड की दुनिया काफी रहस्यमयी दुनिया बताई गई है। टैरो कार्ड राशिफल में उन लोगों की रुचि ज्यादा होती है, जो रहस्य विज्ञान में विश्वास रखते हैं। वैदिक ज्योतिष में जिस तरह से किसी व्यक्ति का भविष्य जानने के लिए जन्म कुंडली, हस्तरेखा और अंक ज्योतिष का अध्ययन किया जाता है। उसी प्रकार से इन सभी विधाओं की सबसे प्रचलित विधा टैरो कार्ड रीडिंग 2023 है। 

Varta Astrologers

टैरो कार्ड की उत्पत्ति के विषय में कई विभिन्न कहानियां और तर्क प्रसिद्ध हैं। कई लोग टैरो कार्ड का सीधा संबंध प्राचीन मिस्र से बताते हैं। टैरो कार्ड मूल रूप से 14वीं शताब्दी में यूरोप में मनोगत विज्ञान की एक शाखा के रूप में स्थापित किया गया था और 17वीं सदी आते-आते इन कार्ड्स को दैवीय शक्ति से जोड़कर देखा जाने लगा। टैरो कार्ड आपके उच्च और आंतरिक विचारों को दर्शाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बता दें कि एक टैरो डेक में 78 कार्ड्स होते हैं, जो हर एक व्यक्ति के जीवन की घटनाओं पर आधारित होते हैं। इस डेक को दो भागों में विभाजित किया जाता है- मेजर अरकाना और माइनर अरकाना। मेजर अरकाना में 22 कार्ड होते हैं। जबकि 56 कार्ड्स माइनर अरकाना टैरो कार्ड कहे जाते हैं। तो आइए इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं टैरो रीडिंग कार्ड 2023 के अनुसार कि करियर के लिहाज से कैसा रहने वाला है आपका यह साल।

इन राशि वालों को करियर में मिलेगा अच्छा मौका

मेष राशि

टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, करियर के क्षेत्र में मेष राशि के जातकों को चुनौतियों के साथ-साथ नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यह भावनात्मक रूप से आपको मजबूत बनाएगा। इस दौरान आपको नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही पहले से की गई मेहनत का फल आपको इस साल के दौरान प्राप्त होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव का विचार बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित होगा और आप कार्यक्षेत्र में अच्छे से एडजस्ट कर पाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

करियर के क्षेत्र में वृषभ राशि की महिलाएं बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकती हैं। करियर के क्षेत्र में बेहतर तरीके से आगे बढ़ेंगी। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। आपके प्रयासों की वजह से महिला बॉस से समर्थन मिलेगा। काम के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि ओवर कॉन्फिडेंस आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

सिंह राशि

इस वर्ष आप नए प्रोजेक्ट या नए वेंचर शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से विचार कर रहे थे। यदि आप इस अवसर का फायदा उठाते हैं तो यह नई शुरुआत आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर साबित होगी। आपके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा जाएगा और पहचान भी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं। इस दौरान आपको आर्थिक मामलों में अपने मन की सुननी चाहिए।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस वर्ष करियर के क्षेत्र में कई मौके मिल सकते हैं। ये मौके आपको नौकरी व अन्य क्षेत्रों में मिल सकते हैं। इस दौरान विदेश यात्रा भी लाभप्रद साबित होगी। आपको कड़ी मेहनत करने और एक बेहतर योजना बनाने की जरूरत होगी क्योंकि यह आगे बढ़ने में सफलता प्रदान करेंगे।

वृश्चिक राशि

इस वर्ष कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सन कार्ड के अनुसार आप इन सभी बाधाओं को पार कर ले जाएंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अच्छे मौके प्राप्त होंगे। आपको अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

धनु राशि

यह वर्ष करियर के क्षेत्र में कई बदलाव लेकर आएगा। पेशेवर जीवन में संतुष्टि महसूस नहीं कर पाएंगे, जिस वजह से आप नए अवसर की तलाश में रहेंगे। हो सकता है आप अपना कोई काम शुरू करें। इस वर्ष आपका कार्ड नया प्रोजेक्ट, नया निवेश या नई योजना की तरफ इशारा कर रहा है। आर्थिक क्षेत्र में अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है और इस अवसर के बारे में आपको जरूर विचार करना चाहिए।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह साल पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर आप लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो इस वर्ष आपकी मनोकामना पूर्ण होने के योग बन रहे हैं। साथ ही वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप पूरे जोश के साथ अपने काम की शुरुआत करेंगे। साथ ही व्यापार और करियर के सिलसिले से आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आक्रामक रवैये को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।

वर्ष 2023 के लिए अपनी टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार विस्तृत भविष्यफल जानने के लिए पढ़ें एस्ट्रोसेज का टैरो कार्ड रीडिंग 2023 भविष्यफल।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.