किन राशियों को इस साल सेहत को लेकर रहना होगा सतर्क और किन राशियों को मिलेगा रोगों से छुटकारा!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको स्वास्थ्य राशिफल 2024 के माध्यम से राशि चक्र की सभी राशियों के बारे में भविष्यवाणी प्रदान करेगा। हम सब में नए साल यानी कि वर्ष 2024 को लेकर उत्सुकता देखने को मिलती है कि यह साल हमारे स्वास्थ्य के लिहाज़ से किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। यह अवधि आपकी सेहत के लिए शुभ या अशुभ कैसी रहेगी? क्या मिलेगी आपको रोगों से आज़ादी? क्या इस साल बनी रहेगी फिटनेस या मोटापे के होंगे शिकार? यदि आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं, तो इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको हमारे इस ब्लॉग में। तो आइए शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं कि वर्ष 2024 आपको कैसे परिणाम देगा स्वास्थ्य के क्षेत्र में। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

स्वास्थ्य राशिफल 2024: इन राशियों के स्वास्थ्य के लिए रहेगा शुभ यह साल 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य राशिफल 2024 कहता है कि यह साल आपकी सेहत के लिए मिलाजुला रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान आपको उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। वर्ष 2024 में आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि यह जातक किसी ऐसे रोग या बीमारी के शिकार हो सकते हैं जिसे पकड़ना  डॉक्टर्स के लिए भी आसान न हो। साथ ही, यह अवधि आपको त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी, संक्रमण, रक्तचाप, तनाव, सिरदर्द, बुखार आदि रोग भी दे सकती हैं।

इन जातकों के लिए साल 2024 के शुरूआती चार महीने यानी कि जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय औसत रहने की संभावना है। लेकिन, सितंबर 2024 आपको इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने का काम करेगा। इसी क्रम में, दिसंबर का महीना भी शानदार रहेगा और आप स्वस्थ नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों की सेहत के लिए वर्ष 2024 को थोड़ा नाज़ुक कहा जाएगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। जनवरी से लेकर फरवरी मध्य तक का समय आपके लिए स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ सकता हैं इसलिए आपको अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा। हालांकि, साल 2024 का मध्य भाग आपके स्वास्थ्य में सुधार लाने का काम करेगा। ऐसे में, यह जातक अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए योजनाओं का निर्माण करते हुए नज़र आएंगे। 

लेकिन, समय में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा और इस प्रकार, अक्टूबर 2024 के महीने में स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान करेंगी। इन जातकों को सेहत के प्रति सावधान रहना होगा और ठंडा-गर्म खाने से बचना होगा, अन्यथा आपको पित्त से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरूआती दौर में थोड़ा नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इन परेशानियों की वजह आपका गलत रहन-सहन हो सकता है। आशंका है कि इस साल छाती या फेफड़ों से जुड़ा कोई रोग उत्पन्न हो जाए जो कि राहु और केतु आपको दे सकते हैं। 2024 में जितना हो सके उतना ठंडा-गर्म खाने से दूरी बनाकर रखें वरना पेट दर्द की शिकायत आपको हो सकती है। इस पूरे साल आपको अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा और अगर आप किसी तरह की बुरी आदत के आदी हैं, तो उसे छोड़ने का प्रयास करें। 

हालांकि, मई और अगस्त के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी सेहत भी पहले से  बेहतर होगी। लेकिन, अक्टूबर-नवंबर, इन दो महीनों में पैरों में दर्द और नेत्र रोग आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। साल का आख़िरी महीना दिसंबर आपको इन सब परेशानियों से राहत दिलाने का काम करेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस अवधि में आपका शारीरिक तापमान बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको सिर दर्द, बुखार आदि रोग कष्ट दे सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को मसालेदार चीज़ों को खाने से भी बचना होगा। ऐसे में, आपको किसी भी बड़ी बीमारी से बचने के लिए पूरे साल सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा कोई छोटे से छोटा रोग भी आपकी चिंता का विषय बन सकता है। लेकिन, मार्च-अप्रैल के बीच उन जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी जिनका आना-जाना वाहन से होता है। आपको बता दें कि साल के आख़िरी दो महीने यानी कि नवंबर से लेकर दिसंबर आपके स्वास्थ्य के लिए शानदार रहेंगे, लेकिन इस समय पित्त से जुड़ी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। इसके अलावा मौसम में होने वाले बदलावों की वजह से आप जुकाम, सर्दी, सिर दर्द, बुखार आदि के शिकार हो सकते हैं। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरुआत में थोड़ा नाज़ुक बना रह सकता है। इस दौरान सूर्य, मंगल, शनि और राहु की स्थिति आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने के लिए संकेत कर रही है वरना आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इस अवधि में आप अचानक से किसी रोग के शिकार हो सकते हैं, लेकिन इस समय की सकारात्मक बात यह होगी कि ऐसे रोग जितनी तेज़ी से आएंगे उतनी तेज़ी से चले भी जाएंगे। इन सब परिस्थितियों की वजह से आप तनाव का शिकार हो सकते हैं। इस साल बुखार, पेट दर्द और सिर दर्द जैसी बिमारियों से आपको जूझना पड़ सकता है। हालांकि, यह साल संकेत कर रहा है कि यदि आप अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको रोज़मर्रा की दिनचर्या में बदलाव करने होंगे जो कि आपके लिए आवश्यक होंगे। लेकिन, वर्ष 2024 में आपको अपने खानपान को लेकर सावधानी बरतनी होगी तब ही आप इन रोगों से बच सकेंगे। 

कन्या राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2024 के अनुसार, कन्या राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 मिलाजुला रह सकता है। इस साल इन जातकों को अपनी सेहत की देखभाल विशेष रूप से करनी होगी क्योंकि ग्रहों के गोचर और स्थिति आपके लिए अनुकूल न रहने की आशंका है। इस अवधि में राहु और केतु की स्थिति आपको मानसिक तनाव देने का काम करेगी। हालांकि, कन्या राशि वाले अपनी मज़बूत रोग-प्रतिरोधक क्षमताओं के चलते इन समस्याओं से बाहर निकलने में सक्षम होंगे, लेकिन कभी-कभी यह रोग आपको परेशान कर सकते हैं। इन सब हालातों से बचने के लिए जीवन में अनुशासन का पालन करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। 

वर्ष 2024 के आरंभ में आप गुप्त रोग से परेशान नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, पेट में दर्द, आँखों में जलन जैसे रोग भी बने रह सकते हैं। लेकिन, इन लोगों को उदर से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। कुल मिलाकर, साल 2024 में आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 औसत रहने के आसार है। बता दें कि आपके लिए 2024 की शुरुआत शानदार रहेगी। ऐसे में, यह अवधि आपको अपने स्वास्थ्य को अहमियत देने के लिए प्रेरित करेगी और अब आप अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू करेंगे। लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि यदि आपकी जीवनशैली असंतुलित हैं, तो यह आपको अचानक से रोग दे सकती है जिससे बचने के लिए आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। अच्छी बात यह है कि तुला राशि के जातकों के जीवन में यह बीमारियां जितनी तेज़ी से आएंगी उतनी ही तेज़ी से चली भी जाएंगी। इस साल आपको रक्त और नेत्र से जुड़े रोगों से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही, पेट और पाचन संबंधित समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए सेहत के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। यदि आप इस वर्ष अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है इसलिए आपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा। इस अवधि में आपको पेट तथा पाचन से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। ऐसे में, आपको खानपान को लेकर सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आप पानी से होने वाले संक्रमण के शिकार हो सकते हैं जिसके चलते आपका पेट खराब होने की संभावना है। वर्ष 2024 में फरवरी से लेकर मार्च तक की अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी क्योंकि यह समय आपको रोगों से राहत देने का काम करेगा, लेकिन फिर भी आप सेहत को लेकर लापरवाही वाला रवैया अपनाने से बचें। इसके विपरीत, आने वाले समय में आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से रक्त या ब्लड प्रेशर से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि वालों के स्वास्थ्य की बात करें, तो वर्ष 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए औसत रहेगा। इस दौरान राहु और केतु की वजह से आपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि आप किसी तरह के संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। साथ ही, मौसम में होने वाले बदलावों के कारण आप मौसमी रोगों की चपेट में आ सकते हैं। इस राशि के जो जातक धूम्रपान करते हैं, उन्हें इस अवधि में इससे परहेज़ करने की सलाह दी जाती है वरना आपको स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस अवधि में आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने पेट का ख्याल रखते हुए हल्के और आसानी से पचने वाला भोजन का सेवन करें। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आप भरपूर पानी पिएं और तरल पदार्थों को अपने खानपान में शामिल करें। वर्ष 2024 में शनि देव का आशीर्वाद आपको बीमारियों और रोगों से सुरक्षा प्रदान करेगा इसलिए आप एक स्वस्थ जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो नियमित दिनचर्या को अपनाएं। 

मकर राशि

वर्ष 2024 मकर राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए शानदार रहेगा। इस साल आपके जीवन में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन शनि ग्रह आपको शारीरिक समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करेंगे। साथ ही, राहु भी इन रोगों को आपको परेशान करने से रोकेंगे और ऐसे में, आपको कोई समस्या परेशान नहीं कर पाएगी। हालांकि, जून से नवंबर के दौरान आपको खान-पान का बहुत ही ध्यान रखना होगा और एक नियमित दिनचर्या को अपने जीवन में लागू करना होगा।

वर्ष 2024 में जब शनि महाराज अस्त अवस्था में मौजूद होंगे, उस समय आपमें ऊर्जा में कमी दिखाई दे सकती है जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। लेकिन, आपके मन में नकारात्मक विचार पैदा होने की आशंका है और यह आपकी मानसिक शांति भंग करने का काम करेंगे। ऐसे में, आपको अकेले न रहते हुए अपने दोस्तों, परिवारजनों और करीबियों के साथ समय बिताने की सलाह दी जाती है।

कुंभ राशि

स्वास्थ्य की दृष्टि से, कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, पूरे साल आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इस राशि के जो जातक अपने जीवन में अनुशासन का पालन करेंगे, उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और वह आनंददायक जीवन का आनंद लेंगे। लेकिन, इस दौरान शनि देव आपसे कड़ी मेहनत करवाने का काम करेंगे। यदि आप अपनी फिटनेस और सेहत को बेहतर बनाए रखने के इच्छुक हैं, तो आपको लगातार प्रयास करने की सलाह दी जाती है और आप अपनी दिनचर्या में योग, ध्यान, और व्यायाम आदि को भी शामिल करें। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप बेहतरीन स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।  

हालांकि, राहु-केतु की स्थिति कुंभ राशि वालों के लिए श्रेष्ठ नहीं कही जाएगी इसलिए अपनी सेहत को लेकर आपको सावधान रहना होगा। साथ ही, आपको बासी भोजन के सेवन से परहेज़ करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस साल बवासीर, गुदा, रक्त संक्रमण जैसे रोग आपको घेर लें। इनसे बचने के लिए आपको समय-समय पर टेस्ट करवाते रहना होगा। 

मीन राशि 

मीन राशि वालों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरूआती दौर में थोड़ा नाज़ुक रह सकता है। इस साल राहु-केतु की मौजूदगी को आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं कहा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा और स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए कई आवश्यक कदम भी उठाने होंगे। लेकिन, इस दौरान आपको आंखों से जुड़े रोग, पैरों, एड़ी में दर्द, चोट, मोच आदि की शिकायत रह सकती है। विशेषकर आंखों से पानी बहने की समस्या आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अप्रैल से मई 2024 की अवधि में आपको स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा, अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है।  

इस वर्ष आपको खुद को फिट बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या को नियमित बनाना होगा,   तब ही आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकेंगे। भूलकर भी 2024 में अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है। इसके अलावा, ध्यान, योग व व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जाती है।  

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.