26 घंटे के अंदर तुला राशि में गोचर करेंगे ये दो प्रमुख ग्रह!

अक्टूबर महीने में सूर्य और शुक्र ये दोनों ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। इन दो प्रमुख ग्रहों के तुला राशि में गोचर करने की वजह से जातकों को करियर और बिजनेस में काफ़ी फायदा होने की संभावना है। 

एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और इसमें आपके जीवन को लेकर सटीक भविष्यवाणियां प्रदान की गई है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि तुला राशि में दो प्रमुख ग्रहों के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा? इसका असर आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा? साथ ही हम ये भी जानेंगे कि किन उपायों को अपनाकर आप इस गोचर के प्रतिकूल प्रभाव को कम कर सकते हैं। अगर आप भी तुला राशि में होने वाले इन दो बड़े ग्रहों के गोचर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

सूर्य और शुक्र की युति का कैसा होगा आपकी राशि पर असर? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

तुला राशि में गोचर का समय

ज्योतिषीय भविष्यवाणी के अनुसार, अक्टूबर 2022 में सूर्य और शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे। इन 2 ग्रहों का गोचर कई राशियों के लिए अनुकूल रहने वाला है जबकि कुछ राशियों की मुश्किलें इस समय बढ़ सकती है। 

सूर्य तुला राशि में 17 अक्टूबर, 2022 को शाम 7 बजकर 09 मिनट पर प्रवेश करेंगे। वहीं, शुक्र अगले दिन यानि 18 अक्टूबर, 2022 को रात 9 बजकर 24 मिनट पर कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे। सामान्य शब्दों में, सूर्य और शुक्र दोनों ही ग्रह कन्या राशि को छोड़कर एक ही राशि यानी तुला में गोचर करेंगे जो कि अपने आप में बेहद अद्भूत संयोग है। सूर्य और शुक्र के गोचर के प्रभाव से तुला राशि के जातकों को प्रोफेशनल और बिजनेस जीवन दोनों में ही कामयाबी मिलने की संभावना हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि में सूर्य-शुक्र के गोचर का महत्व

सुंदरता और प्रेम के कारक शुक्र और नवग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ, सूर्य और शुक्र की युति अक्टूबर महीने की सबसे शुभ युतियों में से एक होगी। 

इस बेहद खास युति के प्रभाव से जातकों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे आप अपने आसपास की सुंदरता को सराहने में सक्षम होंगे।

ये बात हम सभी जानते हैं कि सुंदरता सिर्फ बाहरी तौर पर नहीं होती, बल्कि उन गुणों से भी होती है जो लोगों के व्यक्तित्व में पाये जाते हैं जिसके कारण वे इतने आकर्षक हैं। शुक्र को प्रेम का ग्रह माना जाता है और इस तरह अक्टूबर 2022 में इन विशेष संयोगों से हम ये जान सकेंगे कि किस तरह अपने रिश्तों को बेहतर बनाया जा सकता है।

धन से जुड़ें मामलों में भी उतार-चढ़ाव होने की आशंका है क्योंकि इस क्षेत्र पर भी शुक्र का प्रभाव होता है। इसी के साथ दो ग्रहों के इस संयोग से हमें ये जानने का मौका मिलेगा कि हम किस चीज को ज्यादा महत्व देते हैं और हमारे लिए अमीर होने का मतलब क्या है? क्योंकि ये बात साफ है कि सिर्फ पैसे से आप किसी भी आदमी की अमीरी का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हालांकि, शुक्र और सूर्य के तुला राशि में गोचर के प्रभाव से आपको प्रेम और खुशियों से भरे माहौल का एहसास होगा, और आप अपने आसपास की सुंदरता के बारे में जान सकेंगे। जातक अपने रिलेशनशिप के प्रति अधिक दृढ़ होंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

तुला राशि में सूर्य और शुक्र का गोचर, किन राशियों को होगा लाभ?

वृषभ राशि

आपके स्वामी ग्रह शुक्र का मिलन वृषभ राशि के उस भाव में सूर्य से हो रहा है, जो आपके करियर और लाभ के लिए जिम्मेदार है।इस दौरान आपके अपने सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छा बने रहेंगे जो आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। किसी जरुरी प्रोजेक्ट में आपके साथ काम करने वाले लोग आपकी मदद करेंगे जिस वजह से आप खुद को बेहतर ढंग से दर्शाने में सफल होंगे।

इसलिए इस समय का पूरा फायदा उठाने के लिए लगातार प्रयास करते रहिए। किसी दोस्त या पार्टनर के साथ काम करना और मजेदार साबित होगा। आपके रिश्तों में एक नया पहलू जुड़ सकता है और ये आपको विकास की तरफ लेकर जाएगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह राशि

जैसे ही आप अपने आसपास के लोगों की सरहाना करना शुरु करेंगे, आपके लिए चीजें काफी आसान होती चली जाएंगी। घर के आसपास की जगहों पर घूमने और मौज-मस्ती के मकसद से अपने दोस्तों को अपने घर बुलाएं, जब आप एक मार्गदर्शक बनकर काम करेंगे तो आप उन चीजों को खोजने में सफल होंगे जिन्हें आप अभी तक अनदेखा करते आए हैं।

आप अपने दोस्तों के साथ किसी छुट्टी पर जा सकते हैं, खास तौर पर किसी ग्रुप एक्टिविटी के लिए जिससे आपके अंदर कई खूबियों का विकास होगा। आपकी कुंडली में सूर्य और शुक्र का गोचर उस भाव में हो रहा है जो शिक्षा से जुड़ा है, और इसी के प्रभाव से आपको और पढ़ने और कुछ नया सीखने की इच्छा होगी। ऐसे में, आपको बुक स्टोर, आर्ट गैलरी में या किसी ऐतिहासिक जगह पर समय बिताना चाहिए, साथ ही उन चीजों को करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

तुला राशि

अक्टूबर 2022 में दो प्रमुख ग्रह गोचर तुला राशि में होने जा रहे हैं और ये इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा, क्योंकि तुला राशि का ग्रह शासक यानी शुक्र और सूर्य आपकी ही राशि में एक साथ आ रहे हैं। इसी के प्रभाव से आपका व्यक्तित्व पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक और मोहक बन जाएगा।

अपने जीवन में रोमांस को बढ़ाने के लिए अपने आकर्षण का इस्तेमाल करें, इसी के साथ उन लोगों से थोड़ा सचेत रहें जिनके प्रति आपका अधिक झुकाव है। थोड़ी बहुत विंडो शॉपिंग से आपको नया फैशन ट्रेंड सीखने में मदद मिलेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.