वर्ष 2021 का दूसरा यानी फरवरी महीना ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से, बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो, फरवरी 2021 में एक ओर मकर राशि में जहाँ अनोखा सप्त ग्रही योग बनेगा। तो वहीं, दो अन्य प्रमुख ग्रह भी अपना स्थान परिवर्तन करते हुए, शनि देव की मकर राशि से निकलकर, शनि की ही दूसरी कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे।
ऐसे में ग्रहों के इन राशि परिवर्तन का, सभी राशियों पर किसी-न-किसी रूप से प्रभाव अवश्य पड़ने वाला है। ग्रहों की ज्योतिष गणना के अनुसार, फरवरी में सूर्य और शुक्र का गोचर होने से, कुंभ राशि में उनकी युति होगी। ऐसे में चलिए जल्दी से जानते हैं कि कब-कब होगा, इन दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन:-
सिर्फ एक कॉल में पाएँ अपनी परेशानी का हल: विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें बात
1. पुत्र शनि की राशि कुंभ में पिता सूर्य देव का गोचर-
12 फरवरी यानी शुक्रवार की रात को 9 बजकर 03 मिनट पर, सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे। इस दौरान सूर्य मकर राशि से अपना गोचर आरंभ करते हुए, राशिचक्र की अगली राशि यानी, कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में सूर्य के इस गोचर का कुंभ राशि वाले जातकों के ऊपर, विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। कई विद्वान ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, सूर्य का ये गोचर ज्यादातर जातकों को उत्तम परिणाम देते हुए, उनके सभी रुके हुए कार्य पूरा करने में मदद करेगा।
चाहते हैं किसी समस्या का समाधान! हमारे ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न।
2. शुक्र का कुंभ राशि में गोचर और वहां सूर्य के साथ शुक्र की युति
फरवरी के चौथे सप्ताह की शुरुआत में ही, यानी 21 फरवरी 2021, रविवार की सुबह 02 बजकर 12 मिनट पर शुक्र देव, अपने मित्र शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि से निकलकर शनि की ही दूसरी राशि कुम्भ राशि में विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में कई विशेषज्ञ ज्योतिषचार्यों के अनुसार, शुक्र का यह गोचर खासतौर से कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष फलदायी सिद्ध होगा। क्योंकि इस दौरान शुक्र देव पहले से कुंभ राशि में मौजूद सूर्य देव के साथ युति करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप कुंभ राशि वालों को अपने जीवन में तरक्की करने के कई नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इससे उनका करियर और आर्थिक जीवन भी मजबूत होगा।
उच्च क्वालिटी का रुद्राक्ष खरीदने के लिए विजिट करें एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि सूर्य और शुक्र का ये गोचर, आपके जीवन में सफलता लेकर आएं। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।