Surya Sankranti 2021: सूर्य संक्रांति आज, जानें कुंभ राशि में सूर्य के गोचर का आपकी राशि पर प्रभाव

सूर्य देव आज यानी 12 फरवरी 2021, शुक्रवार को रात 9 बजकर 03 मिनट पर, अपने पुत्र शनिदेव की मकर राशि से निकलकर, शनि की ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आईये जानते हैं कि,  Surya Sankranti 2021:  कुंभ सूर्य संक्रांति 2021 का, सभी राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव डालने वाला है:- 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि

कुंभ सूर्य संक्रांति राशिफल:- 

मेष राशिफल 

आपकी राशि के लिए सूर्य का गोचर, शुभ फल लेकर आएगा। खासतौर से इस दौरान आपको जीवन में धन कमाने के, बहुत से अवसर और मुनाफे प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर  अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच भी, आप अपनी एक बेहतर छवि बनाने में सफल रहेंगे। हालांकि इस दौरान, आपके क्रोध में भी कुछ वृद्धि संभव है। इसलिए इस बात के प्रति सावधानी बरतें। 

वृषभ राशिफल 

आपकी राशि के लिए सूर्य देव का ये गोचर, सामान्य से बेहतर फल देने का कार्य करेंगे। क्योंकि इस दौरान आपकी कला और कार्यक्षमता का विकास होगा। साथ ही आप अपने लक्ष्यों के प्रति भी, अधिक सजक दिखाई देंगे। कई नौकरीपेशा जातकों को सूर्य देव, कार्यस्थल पर नई भूमिका और नई जिम्मेदारी देने का कार्य भी करेंगे। सेहत के लिहाज से भी, समय शुभ ही रहेगा। 

मिथुन राशिफल 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, मिले जुले परिणाम लेकर आया है। क्योंकि इस दौरान जहाँ आपके पिता की सेहत में गिरावट दर्ज की जाएगी, तो वहीं उनकी सही देखभाल करते हुए आप उनसे अपने संबंध बेहतर करने में भी सफल रहेंगे। मिथुन राशि के छात्रों के लिए भी, समय सामान्य से शुभ ही रहने वाला है। 

कर्क राशिफल 

सूर्य देव का ये गोचर, आपकी राशि के लिए विशेष अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको खासतौर से आर्थिक मुनाफ़ा मिलने के योग बनेंगे। साथ ही संभव है कि, अचानक से किसी प्रकार की पैतृक संपत्ति से मिलने वाला लाभ, आपकी हर आर्थिक तंगी को दूर करेगा। हालांकि पिता की सेहत में सूर्य देव कुछ कष्ट देने का कार्य करेंगे, इसलिए उनकी सही देखभाल करें। 

सिंह राशिफल 

सूर्य देव आपकी ही राशि के स्वामी होते हैं, इसलिए सूर्य देव का ये गोचर आपकी राशि को विशेषतौर पर प्रभावित करेगा। इस समय सबसे अधिक आपकी सहनशक्ति, रोग प्रतिरोधक क्षमता और जीवन शक्ति मजबूत बनेगी, जिसका सकारात्मक असर आपको अपनी किसी पुरानी समस्या से निजात दिलाने में सक्षम सिद्ध होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र पर, आप आपकी बेहतर प्रबंधन क्षमताओं के बल पर, आपके नेतृत्व में भी सही सुधार कर सकेंगे। इससे आपको अपने हर कार्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

कन्या राशिफल 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, उत्तम परिणाम लेकर आएगा। खासतौर से इस राशि के छात्र, इस समय अपना प्रदर्शन बेहतर देने में सक्षम होंगे। यदि आप किसी सरकारी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी, ये गोचर आपको सामान्य से बेहतर परिणाम देगा। इस समय आपका स्वास्थ्य भी, अनुकूल रहेगा। जिससे आप अपने स्वस्थ जीवन का, आनंद ले सकेंगे। 

तुला राशिफल 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, मिश्रित परिणाम देने की ओर इशारा कर रहा है। क्योंकि इस दौरान जहाँ आपको कार्यक्षेत्र पर अपने मान-सम्मान में वृद्धि  होने से, आर्थिक लाभ और बेहतर आमदनी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। तो वहीं, कुछ जातकों का अचानक से ट्रांसफर होने से, उन्हें अपने घर से दूर भी जाना पड़ेगा। साथ ही यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपकी संतानपक्ष के कारण इस दौरान आपको मानसिक तनाव मिलने के भी योग बनेंगे। 

वृश्चिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, सामान्य से प्रतिकूल रहेगा। क्योंकि इस समय आपको न चाहते हुए भी अपने पारिवारिक जीवन में, बहुत सी समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। इससे परिवार के वातावरण में अशांति देखी जाएगी। साथ ही सूर्य देव, आपकी मां को भी कुछ स्वास्थ्य कष्ट देने वाले हैं। ऐसे में जितना संभव हो उनका ध्यान रखें। 

धनु राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, सामान्य से बेहतर रहेगा। क्योंकि इस समय आपके साहस और पराक्रम में, वृद्धि होगी। इससे कार्यक्षेत्र पर आपको भगाय का साथ भी मिलेगा और आप अपने हर लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। कुछ जातकों को अपनी मेहनत का फल मिलते हुए, कोई पदोन्नति और कई अन्य अवसरों का लाभ उठाने का मौका भी मिलेगा। 

राज योग रिपोर्ट से जानें आपकी किस्मत बदलने वाली भविष्यवाणियाँ!

मकर राशिफल 

शनिदेव के आधिपत्य वाली मकर राशि के लिए, सूर्य देव का ये गोचर थोड़ा सावधान रहने की ओर इशारा कर रहा है। इस समय आपके खर्च आय से अधिक होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में अपने सुख-सुविधाओं और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए, अनावश्यक चीजों की ख़रीदारी करने से बचें। साथ ही व्यापारी जातकों को भी, इस समय अनुचित जोखिमों से बचने की सलाह दी जाती है। 

कुंभ राशिफल 

आपकी राशि के लिए सूर्य देव का ये गोचर, विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा। चूँकि सूर्य देव आपकी राशि में ही अपना गोचर करेंगे, इसलिए आपको सबसे अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र पर आप सभी बांधाओं से पार पाते हुए, अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते दिखाई देंगे। क्योंकि सूर्य देव आपके साहस और आत्मविश्वास से वृद्धि करेंगे, इस कारण आपके विश्वास, ऊर्जा और उत्साह में भी बेहतर सुधार देखने को मिलेगा। 

मीन राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का ये गोचर, कुछ परेशानी लेकर आ रहा है। क्योंकि इस समय आपके शत्रु और विरोधी सक्रिय होंगे, इसलिए आपको उनके प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। साथ ही आपको अपने अतिरिक्त ख़र्चों पर भी, समय रहते अंकुश लगाने की जरूरत होगी। अन्यथा आय से अधिक खर्चे, आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.