सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विश्व समेत शेयर बाजार में लेकर आएंगे भूचाल?

नवग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है और इस गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ विश्व पर भी देखने को मिलेगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको 13 फरवरी 2024 को होने वाले सूर्य का कुंभ राशि में गोचर से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय एवं प्रभाव। सिर्फ इतना ही नहीं, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सूर्य के राशि परिवर्तन से शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों से भी अवगत कराएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

शनि महाराज के पिता सूर्य देव एक उग्र ग्रह हैं और वहीं, कुंभ राशि पर शनि ग्रह का आधिपत्य है। ज्योतिष में सूर्य और शनि एक-दूसरे के शत्रु माने गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि शनि पहले से ही अपनी राशि कुंभ में मौजूद हैं और अब इस राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही शनि और सूर्य 

की युति का निर्माण होगा क्योंकि अब यह दोनों ग्रह एक साथ एक राशि में उपस्थित होंगे। हालांकि, सूर्य देव व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास के कारक माने गए हैं और दूसरी तरफ, शनि ग्रह मनुष्य को अनुशासन सिखाते हैं इसलिए यह हमें जमीन से जोड़े रखने का काम करते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो अगर आप अपने जीवन में अहंकार करने से बचेंगे और अनुशासन में रहते हुए काम करेंगे, तब आपको सूर्य और शनि का संयोजन सकारात्मक परिणाम देगा।

आपकी कुंडली के चाहे जिस भी भाव में सूर्य और शनि की युति हो, वह आपके जीवन के हर क्षेत्र में आपकी परीक्षा लेने का काम करेंगे इसलिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। साथ ही, आपको अनुशासन में काम करते हुए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको लाभ मिलेगा। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि शनि देव अपनी ही राशि में मौजूद हैं और ऐसे में, यह आपको अशुभ फल नहीं देंगे। सूर्य देव, शनि के शत्रु हैं और इसके परिणामस्वरूप, यह आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में, इस बात की प्रबल संभावना है कि यह युति आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि अगर आपने पिछले कुछ समय में कुछ गलत कार्य किये हैं, तो इस समय आपके मन में पछतावे के भाव हो सकते हैं। ऐसे में, आपको उसका प्रायश्चित करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, शनि-सूर्य की युति के चलते आप स्वयं को जानने का प्रयास करेंगे और इन परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता भी तलाशते हुए दिखाई देंगे।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: समय

सूर्य भगवान अपने पुत्र की राशि कुंभ में 13 फरवरी 2024 की दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, आप यह जानते होंगे कि पिता-पुत्र यानी कि शनि और सूर्य एक-दूसरे के साथ मित्रवत संबंध नहीं रखते हैं और ऐसे में, शनि की राशि कुंभ में सूर्य का गोचर ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर देश-दुनिया समेत सभी राशियों को कैसे प्रभावित करेगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: प्रभाव

राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है कुंभ जो वायु तत्व की राशि है और वहीं, सूर्य एक उग्र ग्रह है। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य की कुंभ राशि में मौजूदगी जातक को गुस्सैल बना सकती है। सामान्य रूप से, ऐसे लोग थोड़े कंजूस होते हैं और ज्यादातर खर्च करने से बचते हुए नज़र आते हैं। इन जातकों को व्यक्तिगत साफ़-सफ़ाई रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इनके विचार काफ़ी उन्नत होते हैं और अपने अच्छे व्यक्तित्व की वजह से सबके चहेते होते हैं। 

 जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, वह बेहद भावुक होते हैं और यह लोग दूसरों की मदद करने के लिए अपने आपको न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे जातक अकेले रहने के बजाय समाज में लोगों से घुलना-मिलना ज्यादा पसंद करते हैं। टीम के सदस्य के रूप में इनका प्रदर्शन अच्छा रहता हैं और इनमें अच्छे नेता बनने के गुण भी पाए जाते हैं। आप इस बात को अच्छे से समझते हैं कि इंसान का स्वभाव और दिमाग किस तरह से काम करता है। इन लोगों के जीवन में दोस्ती का विशेष स्थान होता है और यह स्वभाव से विनम्र व दयालु होते है। लेकिन, फिर भी आप किसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव से बचते हैं और कभी भी अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने खुलकर व्यक्त नहीं करते हैं।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेष राशि 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा और ऐसे में, सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपकी इच्छाओं को पूरा करने का काम करेगा। संभावना है कि निजी या पेशेवर जीवन में, मेष राशि वाले किसी ऐसी यात्रा की शुरुआत करें जो आपके लिए पूरी तरह से नई हो। इन जातकों के अंदर कोई छिपा हुआ हुनर भी उभरकर सामने आ सकता है। साथ ही, सूर्य गोचर की अवधि में आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे और आपके बेहतरीन काम को सराहा जाएगा जिसके चलते आप वरिष्ठों की नज़रों में आएंगे। हालांकि, इन जातकों को शनि-सूर्य की युति के दौरान अति-आत्मविश्वासी होने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि अगर आप ओवर कॉंफिडेंट रहेंगे, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके इस रवैये की वजह से वरिष्ठों के साथ भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं जिसके चलते आपको हानि उठानी पड़ सकती है। इन सब परिस्थितियों की वजह से आर्थिक समस्याएं पैदा होने की संभावना है।

वृषभ राशि 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है जो कि आपके पेशेवर जीवन के लिए विशेष कहा जाएगा क्योंकि दसवें भाव में सूर्य को दिग्बल यानी की दिशाओं का बल प्राप्त होता है। वृषभ राशि वालों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके खुशियां, माता, लक्ज़री और सुख-सुविधाओं के भाव यानी कि चौथे भाव के अधिपति देव हैं। बता दें कि जब सूर्य दसवें भाव में प्रवेश कर जाते हैं, तो उनकी स्थिति मज़बूत हो जाती है और ऐसे में, यह जीवन में आपकी स्थिति को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। हालांकि, सूर्य का यह गोचर करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के अवसर आपको देगा। इसके फलस्वरूप, इन लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक नेता के रूप में उभरेगी। साथ ही, आपका रुका हुआ प्रमोशन अब हो जाएगा और आपकी टीम एक सदस्य के रूप में आपके महत्व को समझेगी। संभावना है कि इस दौरान आपको टीम का नेतृत्व करने का भी अवसर मिले। इसके विपरीत, जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें भी कुछ सुनहरे मौके प्राप्त होंगे। सूर्य का यह गोचर आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

तुला राशि 

तुला राशि वालों की कुंडली के सूर्य आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह प्रेम, रोमांस, शिक्षा व संतान के भाव यानी कि आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली का पांचवां भाव रचनात्मकता का भी प्रतिनिधित्व करता है और इस भाव में सूर्य महाराज और शनि देव की युति के प्रभाव से आपकी क्रिएटिविटी में वृद्धि होगी। साथ ही, रचनात्मकता को लेकर इनके आइडियाज और दृष्टिकोण में भी सुधार देखने को मिलेगा। सूर्य गोचर के दौरान अगर आप इस बात पर गौर करेंगे कि आप दूसरों के साथ किस तरह से पेश आते हैं, तो इसका लाभ आपको निश्चित रूप से अपने सामाजिक और पेशेवर जीवन के नेटवर्क के माध्यम से मिल सकता है। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपने जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। यह समय आर्थिक लाभ की दृष्टि से भी अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपके वेतन में वृद्धि होगी या फिर बोनस मिल सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनका बिज़नेस इस अवधि में शानदार प्रदर्शन करेगा। वहीं, अगर आपका व्यापार आयात-निर्यात से जुड़ा है, तो सूर्य-शनि की युति आपके लिए फलदायी साबित होगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपसे कड़ी मेहनत करवाने का काम करेगा। सामान्य शब्दों में कहें, तो इस अवधि में आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, परिणाम आपको उतने ही अच्छे मिलेंगे। लेकिन, इस समय आपको छोटे-छोटे कामों में भी सफलता पाने के लिए समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य गोचर के दौरान अध्यात्म और धर्म के प्रति आपकी जिज्ञासा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और ऐसे में, आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। मिथुन राशि वालों को लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है और इन यात्राओं के दौरान आपको परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही, देरी होने की भी आशंका है। 

वहीं, आप यात्रा करते समय अपने भाई-बहनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ व्यस्त दिखाई देंगे। इस अवधि में आपका पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपका ट्रांसफर होने की भी आशंका है। लेकिन, आपको किसी भी तरह का कोई नया काम शुरू करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपकी जीवन में कोई व्यक्ति गुरु का स्थान ले सकता है। सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा और आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहेंगे। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं जो कि 13 फरवरी 2024 को आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर की अवधि में आपको निजी और पेशेवर जीवन में विवादों या मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि आप समझदार हैं कि इन सभी परिस्थितियों से खुद को बाहर निकालने में सक्षम होंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी आपकी छवि को ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए आपको सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ना होगा और अपनी किसी भी तरह की जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करने से बचना होगा, अन्यथा वह उसका फायदा उठाते हुए आपसे बेहतर बनने की कोशिश में जुट सकते हैं। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आप तरक्की प्राप्त करेंगे। लेकिन, दूसरी तरफ, सिंह राशि वाले बिज़नेस को लेकर क़ानूनी विवाद में पड़ सकते हैं। 

सूर्य के गोचर के दौरान आपको टैक्स का भुगतान न करने या फिर अपने काम को लेकर नोटिस मिल सकता है जो कि कानून की नज़रों में गैर-क़ानूनी हो सकता है। ऐसे में, बिज़नेस पार्टनर और ग्राहकों के साथ किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचना होगा। हालांकि, आने वाले समय में आप इन सभी समस्याओं से बाहर निकलने में सक्षम होंगे और इसके फलस्वरूप, बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। साथ ही, इस दौरान आपका सामाजिक जीवन भी प्रभावित होने की आशंका है, लेकिन आर्थिक दृष्टि से समय सामान्य रहेगा। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। पिता सूर्य का छठे भाव में गोचर आपको सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा, लेकिन शनि देव के साथ सूर्य की युति आपके लिए समस्याएं पैदा करने का काम कर सकती हैं। लेकिन, इस दौरान आपको नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि, शनि और सूर्य का संयोजन आपके शत्रुओं को परेशान कर सकता है। बता दें कि इन दोनों ग्रहों की छठे भाव में उपस्थिति शत्रु हंता योग का निर्माण करती हैं और आपके दुश्मनों को पराजित करती है। जैसे कि सूर्य और शनि की युति को अनुकूल नहीं माना जाता है और ऐसे में, इस गोचर की शुरुआत में कन्या राशि वालों को अपने शत्रुओं की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह आपके आत्मविश्वास को कमज़ोर करने के साथ-साथ आपको मानसिक रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश भी कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिलेगी और इस वजह से आपके लिए बजट बनाना या धन की बचत करना मुश्किल हो सकता है। इन जातकों को अपने बिज़नेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो कि विदेश यात्रा भी होने की संभावना है, परंतु मनचाहे परिणाम की प्राप्ति नहीं होने की आशंका है। 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव 

कानून एवं व्यवस्था 

  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर कानून, वकीलों और जजों आदि का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए अब भारत समेत विश्व की कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
  • हम देश और दुनिया की न्यायपालिकाओं को सही तरीके से काम करते हुए देख सकेंगे।
  • दुनियाभर में क्राइम रेट में कमी आने की संभावना है।
  •  इस समय कुछ बड़े फैसले लागू किये जा सकते हैं जिसका असर देश और दुनिया पर नज़र आएगा। 
  • सूर्य गोचर न्यायपालिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा और ऐसे में, वह कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बैंकिंग एवं फाइनेंस

  • भारत के बैंकिंग क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी और ये क्षेत्र काम का संचालन करने के लिए एक आसान एवं सरल दृष्टिकोण अपना सकते हैं।
  • जिन बैंकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था अब उनके लिए परिस्थितियां बेहतर होंगी और हालातों में भी सुधार आएगा। 
  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।  

सरकार व प्रशासन  

  • सूर्य को राजा का और कुंभ राशि के स्वामी शनि को न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में, देश एवं विश्व में सरकार और प्रशासन के काम करने के तरीके में सुधार आएगा। 
  • शासन-प्रशासन बेहतर तरीके से काम करते हुए जनता तक पहुंचने में सक्षम होंगे। 
  • सरकार अपनी उन कमियों पर काम करना शुरू कर देगी जो उनकी राह में बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है जो कि नौ ग्रहों के राजा कहे गए हैं। अब इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव शेयर बाज़ार पर भी पड़ेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए शेयर बाजार भविष्यवाणी लेकर आया है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में आने वाले बदलावों के बारे में जान सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि सूर्य गोचर शेयर बाज़ार को कैसे प्रभावित करेगा। 

  • फरवरी की शुरुआत में तेज़ी आने की संभावना है।
  • इस महीने के अंतिम चरण में शेयर बाज़ार कमज़ोर रह सकता है जिसके चलते शेयरों में गिरावट आने की आशंका है। 
  • फरवरी के अंत में शेयर बाज़ार में काफ़ी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। 
  • इस अवधि में कुछ शेयरों में तेज़ी तो कुछ शेयरों में मंदी बनी रहेगी। टाटा पावर, रिलायंस पावर, पावर ट्रांसमिशन, केबल इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल, रबर इंडस्ट्री, हेवी इंजीनियरिंग, टोस्को, बिरसाला इरेक्शन, चाय-कॉफी, हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंट, केमिकल उद्योग, ओएनजीसी, ऊनी, कपड़ा उद्योग सहित अन्य कंपनियों पर असर दिखाई देगा।
  • वहीं दूसरी तरफ, परफ्यूम, कॉस्मेटिक उद्योग, बैंक, फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां, सब्जी उद्योग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, तंबाकू, पेपर, पब्लिक और  दवा उद्योग आदि की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.