सूर्य का मकर राशि में गोचर, जानें क्या होगा इसका आप पर प्रभाव

ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है, जिसकी स्थिति जन्म कुंडली में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, सूर्य महर्षि कश्यप और अदिति के पुत्र माने जाते हैं। सूर्य ग्रह सिंह राशि का स्वामी होता है, जहाँ एक तरफ मेष राशि में यह उच्च भाव में रहता है। वहीं तुला राशि में सूर्य नीच भाव में स्थित होता है। अगर बात करें नक्षत्रों कि तो 27 नक्षत्रों में से सूर्य को कृतिका, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। हिन्दू ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, पूर्वज, उच्च पद, सरकारी नौकरी और मान-सम्मान आदि का कारक कहा जाता है। चंद्रमा, मंगल और बृहस्पति ग्रह, सूर्य के मित्र माने जाते हैं, जबकि शुक्र और शनि ग्रह को इसका शत्रु मानते हैं। सूर्य का रंग नारंगी है, और सप्ताह में इसे रविवार का दिन समर्पित है। सूर्य अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे पूर्व दिशा का स्वामी माना जाता है। यह एक पुरुष ग्रह होता है, जो मानव शरीर में हड्डियों पर अधिकार रखता है, और साथ ही पित्तकारक भी होता है। सूर्य मनुष्य को आत्मबल देता है, और इसे आरोग्य का कारक माना जाता है।  

सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय 

सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिये केसरिया रंग अथवा लाल रंग के सभी शेड्स के कपड़े पहन सकते हैं। सूर्य को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु, सूर्य देव और भगवान श्रीराम की पूजा करें, साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करें। सूर्य देवता का आशीर्वाद पाने के लिए रविवार के दिन व्रत रखना लाभकारी होता है। हर सुबह सूर्योदय से पहले उठकर, उगते हुए सूरज का दर्शन करना सेहत के लिए तो अच्छा होता ही इससे आपको अच्छे फलों की भी प्राप्ति होती है। सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुएँ (गुड़, गेहूँ, तांबा, माणिक्य रत्न, लाल पुष्प, खस, मैनसिल आदि) का रविवार के दिन दान करने से ये जल्दी प्रसन्न होते हैं। सूर्य ग्रह से शुभ फल प्राप्ति हेतु सूर्य बीज मंत्र का जाप करें। 

                                       मंत्र – ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः

गोचर काल का समय 

ग्रहों के राजा सूर्य 15 जनवरी 2020 को सुबह लगभग 01:54 मिनट पर धनु से मकर राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव धनु, मकर और कुम्भ राशि वालों पर सबसे ज्यादा होगा लेकिन इसके साथ ही सभी 12 राशियों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

आइये अब जानते हैं कि सूर्य के गोचर का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मेष राशि 

सूर्य आपके पंचम भाव का स्वामी है और इसका गोचर आपके दशम भाव में होगा। सूर्य का यह गोचर आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको…आगे पढ़ें 

वृषभ राशि 

सूर्य आप के चतुर्थ भाव का स्वामी हैं, और इस का गोचर आपके नवम भाव में होगा। इस दौरान आपके पिताजी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है अथवा आप से उनका मतभेद होने की भी संभावना है। इस दौरान आपकी आमदनी में किसी प्रकार की…आगे पढ़ें 

मिथुन राशि 

सूर्य आपके तृतीय भाव का स्वामी होकर आपके अष्टम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपके पुराने राज खुलकर सामने आ सकते हैं। यदि पूर्व में आपने कोई विधि के विरुद्ध कार्य किया है तो आपको शासन द्वारा दंडित भी किया जा सकता है। आपका अपने… आगे पढ़ें  

कर्क राशि 

सूर्य आप के द्वितीय भाव का स्वामी है और सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती हैं और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। हालांकि इस दौरान आपको…आगे पढ़ें 

सिंह राशि 

सूर्य आपकी राशि का स्वामी है और गोचर की अवधि में सूर्य आपके षष्ठम भाव में होगा। सूर्य के गोचर की यह अवधि आपके लिए बेहतरीन सिद्ध होगी। सरकारी नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी। आप अपने…आगे पढ़ें 

कन्या राशि 

सूर्य आपके द्वादश भाव का स्वामी है और सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। इस दौरान आपके मन में व्याकुलता बनी रहेगी। आपको अपने मित्रों से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपकी संतान को…आगे पढ़ें  

तुला राशि 

सूर्य आपके एकादश भाव का स्वामी होकर गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होगा। इस गोचर अवधि के समय आपके पारिवारिक जीवन में कुछ शांति का वातावरण रहेगा। आपकी माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है तथा घर में…आगे पढ़ें 

आपके जीवन की हर परेशानी को दूर करेगी ऐस्ट्रोसेज की महा-कुंडली रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

सूर्य आपके दशम भाव का स्वामी है और गोचर की अवधि में सूर्य आपके तृतीय भाव में स्थित होगा। इस दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ होगा और आपको अपने प्रयासों के उचित परिणाम प्राप्त होंगे। आपके भाई बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपके… आगे पढ़ें 

धनु राशि 

सूर्य आपके नवम भाव का स्वामी है। सूर्य का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इस गोचर की अवधि में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि उसमें कर्कशता बढ़ने के कारण आपको परेशानी हो सकती है। आपके कुटुंब में किसी बात को…आगे पढ़ें 

मकर राशि 

सूर्य आप के अष्टम भाव का स्वामी होकर आपकी ही राशि में गोचर के दौरान प्रवेश करेगा, इसलिए इस गोचर का विशेष रूप से प्रभाव आपके ऊपर पड़ेगा। इस गोचर के दौरान आप को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको… आगे पढ़ें 

कुम्भ राशि 

सूर्य आपके सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान सूर्य आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेगा। इस दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। कुछ समय के लिए संभव है कि आपको अपने परिजनों से दूर जाना पड़े। जीवनसाथी से रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है तथा उनका… आगे पढ़ें 

मीन राशि 

सूर्य आपके षष्ठम भाव का स्वामी होकर गोचर के दौरान आपके एकादश भाव में प्रवेश करेगा। गोचर की इस अवधि में आपके लिए विभिन्न प्रकार के लाभ के मार्ग खुलेंगे। वरिष्ठ अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे और इससे आपको विशेष… आगे पढ़ें 

अपने जीवन के हर राज को जानने के लिये पढ़ें एस्ट्रोसेज की बृहत् कुंडली रिपोर्ट

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.