सूर्य का धनु राशि में गोचर: यह गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ?

कहा जाता है कि सूर्य के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना भी असंभव है और यह बात शत प्रतिशत सत्य भी है। हिन्दू धर्म में सूर्य को देवता का दर्जा प्राप्त है और यह व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। सर्वशक्तिमान सूर्य को वैदिक ज्योतिष के अनुसार आत्मा का कारक माना जाता है। सूर्य का सीधा संबंध पिता या राजा से जोड़कर देखा जाता है। यह सूर्य का ही प्रकाश है जिनसे अन्य ग्रहों में चमक देखने को मिलती है क्योंकि प्रकाश का एकमात्र स्त्रोत सूर्य ही होता है।

स्वाभाविक सी बात है तमाम विशेषताओं वाला यह सूर्य ग्रह व्यक्ति के जीवन को प्रभावित अवश्य करता होगा। यही वजह है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ और मजबूत स्थिति में होता है ऐसे लोग समाज में मान सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करते हैं, साथ ही नौकरी आदि में भी इन्हें सफलता मिलती है, और ऐसे व्यक्तियों को सरकारी नौकरी के भी योग प्रबल होते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें भविष्य संबंधित सारी जानकारी

वहीं इसके विपरीत जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य ग्रह अनुकूल स्थिति में नहीं होता है ऐसे लोग स्वभाव में अभिमानी होते हैं, मानसिक परेशानियों से घिरे रहते हैं, और साथ ही ऐसे व्यक्तियों के उनके पिता के साथ संबंध भी बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहते हैं।

सूर्य का धनु राशि में गोचर (16 दिसंबर, 2021)

ज्योतिष के अनुसार सूर्य गोचर को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है और सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे में सूर्य का धनु राशि में गोचर धनु संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। धनु राशि में सूर्य का यह गोचर 16 दिसंबर 2021 को सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर होगा। इसके बाद 14 जनवरी 2022 तक सूर्य इसी राशि में रहेगा और उसके बाद मकर राशि में गोचर कर जाएगा।

सूर्य का महत्व समझना इतना मुश्किल भी नहीं है, एक सामान्य उदाहरण के तौर पर बात करें तो दिन में सूर्य की उपस्थिति से जीवन में आनंद आता और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिलती है वहीं रात में जब सूर्य ढल जाता है तब इसकी अनुपस्थिति में हर तरफ अंधकार छा जाता है। यह बात सूर्य के महत्व को जानने के लिए काफी है।

सूर्य को सिंह राशि का शासक स्वामी माना जाता है। इसके अलावा सूर्य जहाँ मेष राशि में उच्च का होता है वहीं तुला सूर्य की दुर्बल राशि है या तुला में इसे नीच का माना जाता है। गोचर की बात करें तो सूर्य का गोचर तकरीबन 1 महीने की अवधि के लिए होता है। अर्थात 1 साल में यह सभी 12 राशियों में अपना भ्रमण पूरा करता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं दिसंबर के महीने में होने वाले सूर्य के गोचर का सभी 12 राशियों के जीवन पर क्या कुछ शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा।

सूर्य गोचरफल 

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहां क्लिक करें चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि

इस गोचर के दौरान मेष लग्न के लिए पंचम भाव का स्वामी सूर्य नवम भाव में स्थित होगा। यह समय आपके लिए ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृषभ राशि

इस समय वृष लग्न के लिए सूर्य अष्टम भाव में धनु राशि में रहेगा। इस गोचर अवधि के दौरान, आप विदेश जाने या ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मिथुन राशि

इस समय जातक के लिए सूर्य तीसरे भाव का स्वामी सप्तम भाव में रहेगा। इस गोचर काल में आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कर्क राशि

इस समय कर्क लग्न के लिए द्वितीय भाव का स्वामी सूर्य छठे भाव में विराजमान होगा। इस गोचर काल में आप ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

इस समय सिंह राशि के जातकों के लिए उदय राशि स्वामी सूर्य पंचम भाव में रहेगा। इस समय भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आपको….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कन्या राशि

इस समय कन्या राशि के जातकों के लिए बारहवें भाव का स्वामी सूर्य चतुर्थ भाव में रहेगा। इस गोचर के दौरान आपका मूड ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

तुला राशि

इस समय तुला राशि के जातकों के लिए एकादश भाव का स्वामी सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृश्चिक राशि

इस समय वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दशम भाव का स्वामी सूर्य द्वितीय भाव में विराजमान रहेगा। आप इस समय ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

धनु राशि

इस समय भाग्य और किस्मत के नवम भाव के स्वामी सूर्य जातक के पहले भाव में विराजमान होंगे। इस गोचर काल में आप बहुत ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मकर राशि

इस समय मकर राशि के जातकों के लिए अष्टम भाव का स्वामी सूर्य बारहवें भाव में गोचर करेगा। इस गोचर अवधि के दौरान….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कुम्भ राशि

इस समय सप्तम भाव का स्वामी सूर्य एकादश भाव में आय और लाभ के भाव में रहेगा। आपका व्यक्तित्व….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मीन राशि

इस समय सप्तम भाव का स्वामी सूर्य एकादश भाव में आय और लाभ के भाव में रहेगा। आपका व्यक्तित्व….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.