अगर कुंडली में कमज़ोर है सूर्य ग्रह, तो हो सकती हैं ये बीमारियां !

कोरोना ने हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जागरूक रहना सीखा दिया है। पहले हम जिन छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर देते थे, वहीं अब एक सामान्य छींक भी हमारे रातों की नींद उड़ा देती है। इंसान हर मुमकिन जगह से जितना ज्यादा हो पाता है सेहत से जुड़ी जानकारियां जुटाता रहता है। ऐसे में क्यों न आज सूर्य देवता को समर्पित दिन ‘रविवार’ को जानें कुंडली में कमज़ोर सूर्य की वजह से होने वाली बीमारियों और सूर्य देवता को प्रसन्न कर बेहतर स्वास्थ्य हेतु रविवार के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में-

   जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

ज्योतिष में आत्मा का कारक कहे जाने वाला ‘सूर्य’ धरती पर ऊर्जा का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह का विशेष महत्व है और हिन्दू धर्म में भी सूर्य को देवता का स्वरूप मानकर पूजा की जाती है। लोग सूर्य ग्रह के चिकित्सीय और आध्यात्मिक लाभ को पाने के लिए प्रातः उठकर सूर्य नमस्कार करते हैं। जन्मकुंडली के अध्ययन में सूर्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि जन्मपत्री में सूर्य शुभ स्थान पर हो तो जातक को शुभ परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर जातक को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

कुंडली में मज़बूत और पीड़ित सूर्य के प्रभाव 

कुंडली में बली सूर्य व्यक्ति को साहस, प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता, सम्मान, ऊर्जा, आत्म-विश्वास, ख़ुशी, आनंद, वफादारी, सांसारिक मामलों में सफलता और जीवन शक्ति आदि को प्रदान करता है, वहीं पीड़ित सूर्य के प्रभाव से व्यक्ति अहंकारी, उदास, विश्वास हीन, ईर्ष्यालु, क्रोधी, महत्वाकांक्षी, आत्म केंद्रित और क्रोधी आदि बनाता है। साथ ही कमज़ोर सूर्य  व्यक्ति को अनेक स्वास्थ्य कष्ट भी देता है। 

सूर्य कमज़ोर होने पर होती हैं ये बीमारियां 

  • यदि किसी जातक की कुंडली में जन्म कुंडली में सूर्य किसी ग्रह से पीड़ित हो तो यह हृदय और आँख से संबंधित रोगों को जन्म देता है।
  • जन्म कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो तो व्यक्ति अपना विवेक भी खो बैठता है।
  • सूर्य की वजह से व्यक्ति के दिमाग समेत शरीर का दायां भाग प्रभावित होता है।
  • शनि ग्रह से पीड़ित हो तो सूर्य निम्न रक्त दाब जैसी बीमारी को पैदा करता है। 
  • जब किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ हो जाता है, तो व्यक्ति के शरीर में अकड़न की समस्या रहती है।
  • यदि सूर्य गुरु से पीड़ित हो तो ऐसे में जातक को उच्च ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है। 
  • इसके अलावा ऐसे जातकों के चेहरे पर हमेशा मुंहासे रहते हैं।
  • सूर्य ग्रह तेज बुखार, टाइफाइड, पित्त की शिकायत आदि बीमारियों का कारक होता है।
  • सूर्य पीड़ित होने पर अधिकांशतः जातकों को मुंह और दांतों में तकलीफ हो जाती है।
  • अक्सर देखा जाता है कि जिस जातक की कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो उसे मिर्गी का रोग हो जाता है।

ये भी पढ़ें : वास्तु के ये उपाय दूर करेंगे शादी-विवाह में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी

सूर्य को मज़बूत बनाने के लिए आसान उपाय  

  • कुंडली में सूर्य को बल देने के लिए विष्णु जी की उपासना करें।
  • सूर्य को अर्घ्य देने से भी सूर्य मज़बूत होता है।
  • सूर्य देवता से शुभ फल पाने के लिए रविवार का व्रत रखना बेहद कारगर रहता है।
  • पिता का सम्मान करने और प्रतिदिन उनके चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लेने से भी सूर्य बली होता है। 
  • प्रत्यक्ष देवता सूर्य को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
  • गायत्री मंत्र का जाप करने से भी सूर्य देवता खुश होते हैं। 
  • सूर्य से शुभ फल पाने के लिए तांबा, गेहूं एवं गुड़ का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इसके अलावा और भी मज़ेदार जानकारियों के लिए जुड़ें रहें एस्ट्रोसेज के साथ। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.