सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: जानें देश-दुनिया पर इसका प्रभाव व उपाय!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का वृषभ राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएँगे कि यह देश-दुनिया व शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा और इसके नकारात्मक प्रभावों से कैसे बचा जा सकता है। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य है और यह सौरमंडल का आधार है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष महत्व है। ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का ‘राजा’ माना गया है और यह हमारी आत्मा, पिता, अहंकार, शक्ति, स्वाभिमान, आत्मा, आत्मविश्वास आदि के कारक माने जाते हैं। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कई महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती है। यह एक राशि में एक माह की अवधि तक गोचर करते हैं अर्थात् एक माह के बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं।

इसी क्रम में इस बार सूर्य अपनी उच्च राशि मेष को छोड़ कर शुक्र द्वारा शासित राशि वृषभ राशि में 15 मई 2023 की सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर गोचर करेंगे। आइए अब आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं वृषभ राशि में सूर्य के प्रभाव के बारे में।

वृषभ राशि में सूर्य का प्रभाव

वृषभ राशि में सूर्य की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसके प्रभाव से जातक मेहनती होते हैं और स्थिरता ही इनका विशेष गुण होता है। ये जातक बेहद भरोसेमंद होते हैं और अपने इसी गुण के कारण ये अच्छे संबंध बनाने में सक्षम होते हैं। वृषभ राशि में सूर्य के प्रभाव से बिल्डर्स और आर्किटेक्चर के क्षेत्र से जुड़े लोग शानदार प्रदर्शन करते हैं।

वृषभ राशि के जातकों का झुकाव कला, सौंदर्य, संगीत, रंगमंच आदि के तरफ अधिक होता है और यह अक्सर भौतिक सुखों से घिरे रहते हैं। ऐसे में इन्हें रत्न और आभूषणों का विशेष शौक होता है। इसके अलावा इन जातकों की भाषा शैली अच्छी होती है और अपने अच्छे संचार से लोगों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हैं। वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और ऐसे में इस राशि के जातक बेहद मिलनसार होते हैं व इनका सामाजिक दायरा काफी बड़ा होता है। जबकि सूर्य का स्वभाव विपरीत होता है और यह अकेले रहना पसंद करते हैं इसके परिणामस्वरूप वृषभ राशि में सूर्य के प्रभाव से जातक में असामंजस्य की स्थिति पैदा हो सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

  • सूर्य का वृषभ राशि में गोचर के दौरान दुनिया भर में आभूषणों के कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी और गहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी होगी।
  • भारत सहित दुनिया भर में खेती, कृषि, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रगति देखने को मिल सकती है।
  • भारत सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सब्सिडी का प्रस्ताव जारी कर सकती है।
  • इस गोचर के दौरान मेडिकल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ नए आविष्कार और शोध देखने को मिल सकते हैं।
  • इसके अलावा भारत में भी चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार देखने को मिल सकता है और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है।
  • सूर्य के गोचर के दौरान कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्रों में भी विश्व भर में सुधार देखने को मिल सकता है। लोग कला और संगीत के कई रूपों के बारे में जानने में सक्षम होंगे।
  • आर्किटेक्चर क्षेत्र से जुड़ी हुई गतिविधियों के साथ-साथ नव निर्माण का कार्य भी इस दौरान देखने को मिल सकता है।
  • इस गोचर के दौरान भारत सरकार कुछ ऐसे निर्णय ले सकती है, जो हमारे देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं और मील के पत्थर का काम भी कर सकते हैं।
  • इस अवधि में फिल्म, संगीत, कला, फैशन आदि से जुड़े क्षेत्रों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
  • फाइनेंस कंपनियां या फाइनेंस सेक्टर से जुड़े लोग इस दौरान वृद्धि का अनुभव करेंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

सूर्य 15 मई 2023 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले प्रमुख ग्रहों में से एक है। आइए देखते हैं कि सूर्य का वृषभ राशि में गोचर के दौरान किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,

  • इस दौरान कॉटन मिल्स और ऊनी मिल्स में तेज़ी दिखाई देने की संभावना नज़र आ रही है और अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। 
  • फ़िल्म, संगीत व फैशन से जुड़े क्षेत्र अन्य सभी क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और इस गोचर के दौरान बाजार इन उद्योगों पर ही निर्भर होगा।
  • इस अवधि में सोने, चांदी व अन्य कीमती रत्नों में निवेश करना अच्छा साबित हो सकता है।
  • इसके अलावा हेल्थ व फ़ार्मा सेक्टर में अच्छी ख़ासी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.