सूर्य का सिंह राशि में गोचर (17 अगस्त): आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको सूर्य का सिंह राशि में गोचर (17 अगस्त, 2022) से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त होंगी जैसे कि तिथि, समय, प्रभाव आदि। साथ ही कुंडली में सूर्य मजबूत करने के प्रभावी उपायों की भी जानकारी मिलेगी।

वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ‘राजा’ का दर्जा दिया गया तथा इसे जातकों की आत्मा का कारक माना जाता है। हिन्दू धर्म के लोग सूर्य की पूजा समर्पण और भक्ति भाव के साथ करते हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य के सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम कुंडली में उसकी स्थिति पर निर्भर करते हैं। कुंडली में जब सूर्य की स्थिति अनुकूल होती है तो यह जातक को ऊर्जा, जोश और सहज शक्ति प्रदान करता है। ऐसे जातक अपने जीवन के प्रति सकारात्मक सोचते हैं और प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ते हैं।

मान्यता है कि जिन लोगों पर मजबूत सूर्य की कृपा होती है, वे आमतौर पर लॉयल, नोबल, रॉयल, स्मार्ट, दयालु और सफलता को प्राप्त करने वाले होते हैं। वहीं जिन लोगों की कुंडली में सूर्य दुर्बल अवस्था में होता है तो वे लोग अहंकारी, ईर्ष्यालु, विश्वासहीन, अति महत्वाकांक्षी और हमेशा ख़ुद की ही तारीफ़ सुनने के शौकीन होते हैं। 

आप जानते हैं कि सूर्य ग्रह आपके जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपको यह जानने के लिए भी उत्सुक होना चाहिए कि यह ग्रह आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में क्या-क्या बदलाव लेकर आने वाला है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपके प्रेम जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? आपका आर्थिक जीवन कैसा रहेगा? इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर दिख सकता है?

आपके इन सारे सवालों के जवाब इस ब्लॉग में मिलेंगे। जो कि हमारे विद्वान और अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा सूर्य ग्रह की स्थिति और चाल का विश्लेषण कर तैयार किए गए हैं। इस ब्लॉग में लिखी हुई भविष्यवाणियां पूर्ण से वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं। आइए जानते हैं कि सिंह राशि में सूर्य के गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: तिथि और समय

सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं, जो कि अस्त होते हैं तुला राशि में और उदय होते हैं मेष राशि में। इन्हें रवि या सूर्य देव भी कहा जाता है। सूर्य देव 17 अगस्त, 2022 की सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर सरकार और आधिकारिक पदों पर काम कर रहे जातकों के लिए फलदायी सिद्ध होगा।

यदि आप अपनी राशि पर सूर्य के इस गोचर का प्रभाव जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें, लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए कौन से प्रभावी उपाय करने चाहिए।

कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के उपाय

  • ज़्यादातर भगवा या लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • हमेशा अपने पिता, उच्च अधिकारियों और सरकार का सम्मान करें।
  • सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नंगी आँखों से उगते सूर्य को देखें क्योंकि इससे आपके जीवन में उत्साह और सकारात्मकता आएगी।
  • आप प्रतिदिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
  • प्रतिदिन 108 बार “ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें।
  • आप प्रतिदिन सुबह सूर्य नमस्कार भी कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा।
  • प्रतिदिन गायों को गुड़ और गेहूं खिलाएं।
  • यदि संभव हो तो प्रत्येक रविवार का व्रत भी करें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके पांचवें भाव में गोचर करेगा, जो प्रेम, शिक्षा, संतान तथा पूर्व पुण्य का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके चौथे भाव में गोचर करेगा, जो माता, गृहस्थ जीवन, भवन, संपत्ति तथा वाहन का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके तीसरे भाव में गोचर करेगा, जो भाई-बहन, शौक एवं रुचि, लघु यात्रा तथा संचार कौशल का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव में गोचर करेगा, जो धन, परिवार, वाणी और बचत का भाव होता है। इस गोचर काल में आप…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके प्रथम/लग्न भाव में गोचर करेगा। चूंकि सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं और आपके…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके बारहवें भाव में गोचर करेगा, जो विदेशी भूमि, अस्पताल और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा, जो आय, लाभ, इच्छा, बड़े भाई-बहन एवं चाचा का भाव …(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दसवें भाव में गोचर करेगा, जो कर्म और पेशे का भाव होता है। यह गोचर अवधि आपके…(विस्तार से पढ़ें)

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके नौवें भाव में गोचर करेगा, जो धर्म, भाग्य, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ और पिता का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके आठवें भाव में गोचर करेगा, जो दीर्घायु, अचानक होने वाली घटनाओं तथा रहस्य का भाव…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके सातवें भाव में गोचर करेगा, जो विवाह, जीवनसाथी, व्यापार और साझेदारी का भाव होता है। सूर्य के इस…(विस्तार से पढ़ें)

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके छठे भाव में गोचर करेगा, जो रोग, प्रतिस्पर्धा, शत्रु तथा मामा का भाव होता है। स्वास्थ्य के लिहाज से…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.