14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में गोचर; चमकने वाली है इन राशियों की किस्मत!

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य हमारी आत्मा, पिता, अहंकार, शक्ति, नेतृत्व गुणों, सरकार, अधिकार और पारस्परिक संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो सूर्य जातक को सभी प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ने में जीवन शक्ति, ऊर्जा और अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं। सूर्य को रवि या सूर्यदेव कहा जाता है और यह एक पुरुष ग्रह है। सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य देव को प्राप्त है। मेष राशि में यह 19 अंश तक उच्च का और तुला राशि में 10 अंश तक नीच के होते हैं। 

Varta Astrologers

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें मार्गी मंगल का अपने जीवन पर प्रभाव

जब सूर्य आपकी कुंडली के दसवें भाव में स्थित होते हैं तो बहुत सारे अनुकूल परिणाम देते हैं। ऐसे में यह आपको बुद्धिमान और मजबूत बनाएंगे। इस भाव को सूर्य के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इसके अलावा सूर्य पहले और चौथे भाव में भी बलशाली होते हैं। साथ ही मेष, सिंह और धनु इन तीन राशियों के लिए सूर्य महत्वपूर्ण होते हैं। ये तीन राशियां अग्नि तत्व की राशियां हैं। इनके अंदर ऊर्जा और अग्नि काफी मात्रा में होती है।

बता दें कि सूर्य 14 जनवरी 2023 शनिवार को रात 08 बजकर 22 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस गोचर के दौरान किन राशियों का भाग्य देगा साथ।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।

सूर्य के इस गोचर से इन राशियों को मिलेंगे अनुकूल परिणाम

मेष राशि

सूर्य मेष राशि के जातकों के पांचवे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं या सरकारी नौकरी के लिए परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है। वहीं जो लोग लॉ, पॉलिटिकल साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की संभावना अधिक है। 

वृषभ राशि

सूर्य वृषभ राशि के जातकों के चौथे भाव के स्वामी हैं और इस गोचर के दौरान यह आपके नौवें भाव में रहेंगे। इस दौरान आपके बॉस व अन्य आपके काम की तारीफ करेंगे। नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है और यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए बेहतरीन साबित होगा। हालांकि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सामान्य से अधिक मेहनत करने की जरूरत हो सकती है। सेहत की बात करें तो, इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

आपकी चंद्र राशि के स्वामी मकर राशि के छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में यह समय नियम- कायदे या कानून बनाने वालों लोगों के लिए अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। इस दौरान किसी लंबित कानूनी मामले से राहत मिल सकती है और फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सरकारी परीक्षा जैसे सिविल सेवा आदि की तैयारी कर रहे छात्र अगर करियर में बदलाव करने का विचार बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त रहने वाला है।

कन्या राशि

सूर्य के मकर राशि में गोचर से कन्या राशि के लोगों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान सूर्य आपके पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे। जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं और आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे। घर में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थियों को भी इस दौरान सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सतर्क

मिथुन राशि

सूर्य मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्वामी हैं और इस गोचर के दौरान यह आपके आठवें भाव में रहेंगे। जो लोग रहस्य विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित होगी। हालांकि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को इस दौरान अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। आप अपनी मेहनत के बलबूते अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। आपसी समझ में कमी के कारण छोटे भाई-बहनों और घर के बड़े-बुजुर्गों से आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। कार्यस्थल पर आपके खिलाफ किसी प्रकार की राजनीति या साजिश रची जा सकती है। सेहत की बात करें तो, इस अवधि आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर यह गोचर सकारात्मक परिणाम देता नजर नहीं आ रहा है।

आपकी कुंडली के शुभ योग जानने के लिये अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

कर्क राशि

सूर्य आपके दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह सातवें भाव में गोचर करेंगे। जो लोग विवाह या सगाई करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए विवाह के योग बनते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि यह योजना आगे के लिए स्थगित कर दें। जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सावधान रहने की जरूरत है। पेट या पेट के निचले हिस्से में दर्द उठने की आशंका है। 

तुला राशि

सूर्य तुला राशि के ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह चौथे भाव में गोचर करेंगे। इसके कारण माता- पिता का खराब स्वास्थ्य आपकी चिंता का विषय बन सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह अवधि अनुकूल साबित नहीं हो सकती है। वहीं छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी कई चुनौतियां आ सकती हैं। आपके सहकर्मी प्रगति के मार्ग में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

इस गोचर के दौरान सूर्य दसवें भाव के स्वामी के रूप में आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप भाई-बहनों के साथ रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है। इस दौरान आप पराक्रमी के साथ-साथ आक्रमक भी हो सकते हैं। अपने माता-पिता और परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की पर अधिक ध्यान दें। इसके अलावा किसी भी योजना को लागू करने से पहले एक बार अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें। संभावना है कि इस दौरान आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस अवधि के दौरान परिवार के वरिष्ठ सदस्य किसी झगड़े में उलझ सकते हैं। इसके अलावा आप बातचीत में कठोर हो सकते हैं जिससे अनायास ही लोगों को ठेस पहुंच सकती है। ऐसे में बातचीत करते वक्त शब्दों पर संयम रखने की सलाह दी जाती है। इस गोचर के दौरान वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें।

मकर राशि

सूर्य आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और इस सूर्य गोचर के दौरान यह लग्न भाव में होंगे। जिसके प्रभावस्वरूप आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आप ऊर्जावान व आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। वहीं दूसरी ओर, इस कारण नुकसान होने की भी आशंका अधिक रहेगी। अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं तो आपके बीच कोई विवाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन में भी आपको अपने जीवनसाथी के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें तो, इस अवधि में आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे और अच्छे अवसर भी मिलेंगे।

बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

कुंभ राशि

स्वास्थ्य और करियर के क्षेत्र में कन्या राशि के लोगों को औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। बता दें शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं और सूर्य व शनि एक दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं। इस गोचर के दौरान सूर्य आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे। ऐसे में जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस कर रहे हैं उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इसके अलावा जो राजनयिक विदेश में नए संबंध स्थापित करने की सोच रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है।

मीन राशि

सूर्य आपके छठे भाव के स्वामी हैं और इस अवधि में यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में यह समय आपके लिए अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। आर्थिक क्षेत्र में लाभ कमाने के लिए आपका शत्रु आपको परेशान कर सकता है। आप शातिर लोगों के संपर्क में आ सकते हैं। वहीं आपके मित्र और प्रतिस्पर्धी आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जिसके कारण आपकी लोगों से बहस होने की आशंका है।

सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

  • प्रतिदिन या हर रविवार को तांबे के पात्र में लाल सिंदूर मिलाकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करें।
  • अपने माता-पिता व गुरुओं का सम्मान करें।
  • घर के आसपास किसी स्थान पर तांबे के 7 सूर्य यंत्रों को गाड़ दें और प्रतिदिन उस स्थान पर सूर्य को जल अर्पित करें।
  • प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.