सूर्य का कर्क राशि में गोचर: इन 4 राशियों पर खूब कृपा करेंगे ग्रहों के राजा सूर्यदेव!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का कर्क राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि ज्योतिष में आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 17 जुलाई 2023 की सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर चंद्रमा की स्वामित्व वाली राशि कर्क में गोचर करेंगे। सूर्य के गोचर का सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव सभी 12 राशियों में देखने को मिलेगा लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान बेहद शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। ये राशिफल आपके लग्न राशि पर आधारित है, अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: लग्न राशि कैलकुलेटर

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: इन 4 राशियों को मिलेगी हर समस्याओं से मुक्ति!

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे। सूर्य का कर्क राशि में गोचर आपके करियर व आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल साबित होगा। यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए यह समय अधिक फलदायी साबित होगा। वहीं निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के अधिकार में बढ़ोतरी हो सकती है और आपको बड़े पद  की प्राप्ति हो सकती।

इसके अलावा आप आत्मविश्वास से भी भरा महसूस करेंगे और अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव देखेंगे। आपको अपने प्रयासों और करियर में अपार सफलता मिलेगी। व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी यह अवधि अनुकूल रहेगी और आपको प्रसिद्धि मिलेगी। आर्थिक जीवन की बात करें तो यह अवधि आपके लिए शानदार रहने वाली है। आप अपनी खुशी के लिए कुछ नई वस्तुएं जैसे नया घर आदि खरीद सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य चौथे भाव के स्वामी हैं और यह आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। सूर्य का गोचर आपके नौकरी व निजी जीवन में बदलाव लेकर आएगा। अगर आप नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा और आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। अगर आपकी नौकरी स्थानांतरण योग्य है तो आपका स्थानांतरण भी हो सकता है। वहीं जो लोग ट्रांसफर लेना चाह रहे थे उनकी यह इच्छा इस दौरान पूरी होगी और उन्हें अपनी पसंद के स्थान पर ट्रांसफर भी मिल सकता है।

व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह गोचर अनुकूल रहने वाला है और आपको इस अवधि में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या नई डील में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय बहुत अच्छा है। इस दौरान आप कोई भी बड़ा रिस्क लेने में सक्षम होंगे क्योंकि साहस का कारक ग्रह सूर्य आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, इसके परिणामस्वरूप आप जोखिम भरे निर्णय ले सकते हैं और यह फैसले आपको अपने व्यवसाय में लंबे समय तक लाभ प्रदान करेंगे। आप नई रणनीति लागू कर सकते हैं। इससे आपकी मार्केटिंग और आपका विक्रय दोनों मजबूत होंगे व आपका व्यवसाय तेज़ी से फलेगा-फूलेगा। मार्केट में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इसके अलावा काम के सिलसिले से कम दूरी की यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे। करियर के लिहाज़ से सूर्य का कर्क राशि में गोचर आपके लिए बेहद शानदार साबित होगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। हॉस्पिटैलिटी और रेस्तरां व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कमाई के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। जितना अधिक आप लोगों में खुलेंगे-मिलेंगे उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 

एनजीओ या पशु आश्रय स्थल चलाने वाले लोगों को भी इस अवधि में विशेष लाभ मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को अपने सोशल नेटवर्क से बहुत अधिक लाभ होगा और अच्छे अवसर मिलेंगे। आपके वेतन वृद्धि के योग बनेंगे या बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है। सूर्य के गोचर के दौरान शेयर बाजार में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य का गोचर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को तो बढ़ाएगा और साथ ही समाज में आपको मान सम्मान भी दिलाएगा। आप आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। सूर्य के गोचर के परिणामस्वरूप समाज के एक अलग वर्ग से आपका साक्षात्कार होगा और उस क्षेत्र में आप नाम भी कमाएंगे। साथ ही, लोगों की प्रशंसा के हकदार भी बनेंगे। इसके अलावा, आपको अपने पिता व गुरुओं से पूरा सहयोग भी इस दौरान मिलेगा।

करियर की बात करें तो, यह गोचर आपके लिए बेहद अनुकूल सिद्ध होगा, विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए। वहीं प्राइवेट क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नौकरी में बदलाव करने के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा और आपका प्रयास आपको सफलता दिला सकता है। व्यापार के क्षेत्र में यह गोचर अच्छा परिणाम प्रदान करेगा। रियल एस्टेट और ट्रैवल इंडस्ट्री से संबंधित काम आपको अत्यंत लाभ प्रदान कर सकता है और इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय

  • रविवार को गुड़, गेहूं और तांबे का दान करें।
  • रविवार को छोड़कर प्रतिदिन तुलसी के पौधे को जल दें।
  • प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
  • संभव हो तो लाल और नारंगी रंग के कपड़े ही पहनें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.