धनु राशि में सूर्य का गोचर, इन राशियों को होंगे कई फायदे!

दिसंबर के महीने में एक और प्रमुख गोचर होने जा रहा है जिसका प्रभाव राशिचक्र की हर एक राशि पर अलग-अलग तरीके से पड़ना निश्चित है। धनु राशि में सौरमंडल के राजा सूर्य का गोचर होने जा रहा है जो जातकों के स्वास्थ्य, करियर और अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे। इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि इस गोचर की तिथि और समय क्या है? इसके प्रभाव क्या होंगे? साथ ही कौन सी राशियां किन उपायों की मदद से इस गोचर को अपने लिए अनुकूल बना सकती हैं? तो आइए बिना देर किए इस ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह व्यक्ति के जीवन को विभिन्न तरीकों से प्रभावित करते हैं। ऐसे ही, सौरमंडल के राजा माने जाने वाले सूर्य का भी हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है और जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होता है। ऐसे लोगों में आत्म सम्मान, इच्छाशक्ति, जीवन शक्ति और किसी काम को करने की शक्ति बहुत अधिक होती है। इसके अलावा मजबूत सूर्य के अनुकूल प्रभाव से जातकों को राजनीति और बिजनेस में भी फायदे होने की संभावना होती है।

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

धनु राशि में सूर्य का गोचर: तिथि और समय

सूर्य 16 दिसंबर 2022, शुक्रवार को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे। जातक के जीवन के साथ-साथ ज्योतिष में भी सूर्य का विशेष महत्व है और राशि चक्र की सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं। 

धनु राशि में सूर्य का गोचर: किन राशियों को रहना होगा सतर्क

वृषभ राशि

सूर्य का धनु राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित ना होने की संभावना है। सूर्य आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं और ज्योतिष शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको अपने माता-पिता की सेहत का भी ख्याल रखना होगा।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

मिथुन राशि

सूर्य गोचर के प्रभाव से प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में मिथुन राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सूर्य का ये गोचर आपके लिए कुछ समस्याएं खड़ी कर सकता है। इसके अलावा आपको अपने साथी के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए अहंकार को रिश्ते से दूर रखना होगा।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की सेहत इस गोचर काल के दौरान खराब रह सकती है। सेहत को नजरअंदाज करना आपके लिए मुश्किलें पैदा करेगा। इसलिए जितना ज्यादा हो सके अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, और अपना ध्यान रखें।

 अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि में सूर्य का गोचर: इन राशियों के लिए होगा शुभ

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर कई तरह के लाभ लेकर आ सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में कई फायदे मिलने की संभावना है। इसके अलावा जो जातक प्रेम में हैं, वो भी इस महीने अपने आप को अच्छी स्थिति में पाएंगे। साथ ही, प्रेम जीवन निखरने की संभावना है।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर सातवें भाव में होने जा रहा है और ये एक शुभ स्थान माना जाता है। कर्क राशि वालों को अपने शत्रुओं पर जीत मिलने की संभावना है। इसके अलावा, छात्रों को भी इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप किसी कानूनी विवाद में फंसे हैं, तो सूर्य का ये गोचर आपके लिए फलदायी साबित होगा।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है। छात्रों के अंदर अगर पढ़ाई को लेकर किसी तरह की कोई आशंका पनप रही है, तो इस वक्त वो दूर हो जाएगी। पिछले साल में किए गए सकारात्मक कार्यों के शुभ परिणाम आपको इस समय मिलने शुरू हो जाएंगे।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

कन्या राशि

नौकरीपेशा जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर फलदायी साबित होगा। बिज़नेस करने वाले लोगों को लाभ मिलने के आसार हैं। वहीं, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले जातकों को कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

अपनी राशि का गोचर भविष्यफल पढ़ने के लिए, क्लिक करें

रविवार के दिन करें सूर्य की पूजा, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से जातकों को कई फायदे होते हैं जिसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बात की। लेकिन इसके अलावा कई ऐसे जातक हैं जिनकी कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में नहीं होता है और ऐसे में, उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ज्योतिष में सूर्य को मजबूत करने के कई सरल उपाय बताये गए हैं और रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा को अत्यंत फलदायी माना जाता है। आइए उसके बारे में विस्तार से जानें।

  • रविवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
  • इसके बाद लाल वस्त्र धारण करके सूर्य देव को अर्घ्य दें।
  • पानी में लाल फूल, लाल चंदन मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें।
  • “ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:” मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.