कार्तिक माह के इस रविवार ज़रूर करें ये उपाय, मिलेगा सबसे अधिक पुण्य !

पुराणों एवं शास्त्रों में कार्तिक मास को बेहद अहम माना गया है। जिस दौरान दीपदान करना शुभ होता है। माना गया है कि ऐसा करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट होते हैं। इस मास में कई शुभ पर्वों की भी धूमधाम मची रहती है। मान्यता अनुसार इस महीने में जो मनुष्‍य देवालय, नदी किनारे, तुलसी के समक्ष एवं अपने शयन कक्ष में दीप लगाता (जलाता) है, उसे सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। ऐसे में इस माह का हर एक रविवार मनुष्य जीवन के लिए बेहद ख़ास रहने वाला है।  

हिन्दू धर्म में रविवार का दिन खासतौर से सूर्यदेव का दिन कहलाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य की पहचान नव ग्रहों के राजा के रूप में की जाती है। व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी के साथ ही भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। वहीं दूसरी तरफ यदि किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में बहुत से नुकसानों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि समाज में मान सम्मान में हानि, कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्ति में बाधा, पिता को नुकसान, आँखों और हृदय से संबंधित रोग हो सकते हैं। आज इस लेख के जरिये हम आपको रविवार के दिन किये जाने वाले कुछ ख़ास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने के बाद आप जीवन में आने वाली विभिन्न परेशानियों और कुंडली में मौजूद सूर्य के हानिकारक प्रभाव से निजात पा सकते हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं कार्तिक माह में रविवार के दिन किये जाने वाले कुछ ख़ास उपायों पर। 

सूर्य देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें  

रविवार के कुछ विशेष उपाय 

चूँकि रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन कहलाता है इसलिए इस दिन मुख्य रूप से सूर्य देव को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपायों के बारे में हम बताने जा रहे हैं। इन उपायों को करने से सूर्यदेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और साथ ही व्यक्ति को अपने जीवन में हर प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। यदि आप भी अपने जीवन में कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो रविवार के इन विभिन्न उपायों को ज़रूर आज़माकर देखें। 

  • जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति और धन लाभ के लिए प्रत्येक रविवार की रात को अपने सिरहाने में एक गिलास दूध रखें और सोमवार सुबह उठकर सूर्य नमस्कार करने के बाद उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। इस टोटके को कम से कम सात या ग्यारह रविवार तक ज़रूर करें। 
  • रविवार के दिन घी का दान करने से और तांबे के बर्तन ग़रीबों में दान करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। 
  • आँखों की बीमारियों से बचने के लिए प्रत्येक रविवार को यदि आदित्य ह्रदय श्रोत का पाठ किया जाए तो इससे भी ख़ासा लाभ प्राप्त हो सकता है। 
  • कुंडली में मौजूद सूर्य के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए रविवार के दिन यदि ज्यादा से ज्यादा लाल वस्तुओं का प्रयोग किया जाए तो इससे लाभ मिलता है।  
  • सूर्य के प्रभाव को नकारात्मक से सकारात्मक बनाने के लिए, रविवार के दिन बहती नदी में सफ़ेद चावल और गुड़ अर्पित करें। 
  • इस दिन चावल के साथ दूध और गुड़ मिलाकर खाने से भी जातक को विशेष लाभ मिलता है। 
  • प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान करने के पश्चात उगते सूर्य को अर्घ देने से भी कुंडली में मौजूद सूर्य की स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है। 
  • यदि किसी विशेष इच्छा को पूर्ण करना हो तो रविवार के दिन, तांबे के दो बराबर टुकड़े लेकर पहले टुकड़े को मन में इच्छा पूर्ति का संकल्प लेकर बहती नदी में अर्पित करें और दूसरे टुकड़े को हमेशा अपने पास रखें। कुछ ही दिनों में आपकी इच्छा पूर्ण हो सकती है। 
  • रविवार के दिन यदि आप किसी काम की शुरुआत करने जा रहें हैं तो उसमें सफलता पाने के लिए, घर से निकलते वक़्त गुड़ खाने के बाद पानी पी लें। काम में सफलता निश्चित रूप से मिल सकती है। 
  • सूर्यदेव को विष्णु जी का रूप भी माना जाता है, इसलिए इस दिन विष्णु जी की पूजा अर्चना करने से आपको उनका आशीर्वाद भी प्राप्त हो सकता है।  
  • जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति और शांति के लिए प्रत्येक रविवार को हरिवंशपुराण का पाठ करना लाभकारी साबित हो सकता है। 
  • कुंडली में मौजूद सूर्य दोष को दूर करने के लिए रविवार के दिन खासतौर से व्रत रखने से भी सूर्य का हानिकारक प्रभाव कम होता है। 

पढ़ें- पाकिस्तान स्थित इस चमत्कारिक शिव मंदिर के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग

सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए इन चीजों को करें धारण 

व्यक्ति की कुंडली में मौजूद सूर्य के हानिकारक प्रभाव को दूर करने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसे रत्न, यंत्र और जड़ी का जिक्र किया गया है जिसे धारण करने से व्यक्ति को ख़ासा लाभ की प्राप्ति होती है। आइये देखते हैं कौन सी हैं वो विशेष चीजें जिन्हें रविवार को धारण करना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। 

  • सूर्य ग्रह की शांति के लिए यदि रूबी माणिक्य को धारण किया जाए तो इससे सूर्य के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। ज्योतिशास्त्र में सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है, इसलिए विशेष रूप से इस राशि के जातकों के लिए इस रत्न को धारण करना फलदायी साबित हो सकता है। 
  • रविवार के दिन सूर्य यंत्र को धारण करने से भी, इसके हानिकारक प्रभावों से बचा जा सकता है। सूर्य यंत्र खासतौर से सूर्य के नक्षत्र में ही धारण करना लाभप्रद होता है। 
  • बेल मूल को रविवार के दिन धारण करने से, व्यक्ति को सूर्यदेव का विशेष आशीर्वाद मिलता है और नकारात्मक प्रभाव कम होता है। 
  • कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल बनाने के लिए एक मुखी रुद्राक्ष या बारह मुखी रुद्राक्ष पहनना भी लाभदायक साबित हो सकता है। 

रविवार को सूर्य मंत्रों का जाप कर पाएँ सफलता  

ज्योतिशास्त्र में कुंडली में मौजूद सूर्य की स्थिति को मजबूत बनाने और उनके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए ख़ास सूर्य मंत्रों का भी जिक्र किया गया है। नियमित रूप से यदि इन मन्त्रों का जाप किया जाए तो व्यक्ति को सूर्य देव के सकारात्मक प्रभाव मिलने शुरू हो जाते हैं। 

सूर्य मंत्र 

ॐ घृणि सूर्याय नमः!”

सूर्य बीज मंत्र 

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।”

इन दोनों मंत्रों का जाप कर आप सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं। इससे आपके जीवन पर पड़ने वाले सूर्यदेव के हानिकारक प्रभावों को भी कम किया जा सकता है। जिससे आप अपने जीवन में सफलता के पथ पर अग्रसर होते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.