सूर्य का गोचर मिथुन राशि में, जानें क्या पड़ेगा मिथुन राशि पर प्रभाव

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का गोचर बहुत ही महत्व रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रहों के गोचर से दुनिया के समस्त जीव प्रभावित होते हैं। अब चूंकि सूर्य ग्रह का गोचर मिथुन राशि में होने जा रहा है, ऐसे में जाहिर है कि सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। चूंकि सूर्य का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है तो इस वजह से यह देखना बहुत ही रोचक रहेगा कि सूर्य के गोचर से मिथुन राशि के जातक कैसे प्रभावित होंगे। यही वजह है कि आज के इस लेख में हम आपको सूर्य गोचर का मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी जानकारी देने वाले हैं लेकिन उससे पहले सूर्य गोचर से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सूर्य का गोचर मिथुन राशि में

सूर्य का यह गोचर मिथुन राशि में होने वाला है। 15 जून 2021 को मंगलवार की सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 16 जुलाई 2021 को शुक्रवार की शाम 04 बजकर 41 मिनट तक मिथुन राशि में ही रहने वाले हैं। इसके बाद सूर्य देवता कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। 

आइये अब जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव

मिथुन राशि के जातकों के तृतीय भाव का स्वामी सूर्य को माना जाता है। तृतीय भाव पराक्रम का भाव माना जाता है। वहीं वर्तमान में सूर्य का गोचर मिथुन राशि के प्रथम यानी कि लग्न भाव में हो रहा है। प्रथम भाव आत्मा और व्यक्तित्व का कारक माना जाता है। 

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाये तो मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान अपनी सेहत को लेकर सजग रहने की जरूरत है। हालांकि इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी लेकिन फिर भी स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरंदाज न करते हुए चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। 

वहीं आर्थिक दृष्टिकोण से यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए उतना बेहतर नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान आप किसी प्रकार की यात्रा पर धन खर्च करते नजर आ सकते हैं। साथ ही दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने व मौज मस्ती में भी आपका धन खर्च हो सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए धन खर्च करें तो आपके लिए बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें : कुंडली में सूर्य के ये तीन शुभ योग बदल सकते हैं आपकी ज़िन्दगी, जानें इनका महत्व

पेशेवर जीवन के दृष्टिकोण से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर नयी जिम्मेदारी लेकर आने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान आपके जीवन में कार्यों की अधिकता रह सकती है। वहीं मिथुन राशि के वे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए यह अवधि शुभ रहने वाली है। व्यापार का विस्तार हो सकता है और साथ ही व्यापार में मुनाफा होने की भी उम्मीद है।

वहीं मिथुन राशि के जातकों के अंदर इस गोचर के दौरान अहंकार की भावना बढ़ती दिख सकती है जिसकी वजह से परिवार के लोगों और जीवनसाथी के साथ उनके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.