जानिए सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या पड़ेगा असर

14  मार्च 2020, शनिवार को सूर्य कुम्भ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश कर जायेगा। इस दिन सूर्य देवता अपने मित्र बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में 11 बजकर 45 मिनट पर प्रवेश  करेंगे। सूर्य देव के गोचर को ही संक्रांति कहा जाता है, इसलिए सूर्य जब मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाएगा।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें  

मीन राशि को जल तत्व की राशि कहा जाता है यानि कि सूर्य जिन्हे अग्नि तत्व प्रधान ग्रह कहा जाता है वो जल तत्व प्रधान राशि में गोचर करेगा। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का प्रधान माना गया है। अगर किसी भी इंसान की कुंडली में सूर्य मज़बूत स्थिति में मौजूद हो तो इससे इंसान को जीवन में मान-सम्मान, समाज  में पद-प्रतिष्ठा सब मिलती है लेकिन यदि कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में नहीं हो तो इससे उस जातक को जीवन में बहुत सारी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जानें अपने बच्चों का भविष्य : 10वीं 12वीं का रिजल्ट भविष्यवाणी

हालाँकि कमज़ोर सूर्य को मज़बूत बनाने के लिए भी वैदिक ज्योतिष में कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें अपनाने से इंसान अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकता है। आईये अब जानते हैं कि सूर्य के मीन राशि में गोचर (मीन संक्रान्ति) का सभी राशियों के लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

मेष राशि के लोगों के लिए सूर्य देव पंचम भाव के स्वामी हैं। आपके राशि स्वामी मंगल से सूर्य देव की मित्रता भी है। मीन राशि में गोचर के चलते सूर्य देव आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे। यह गोचर कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है क्योंकि…..आगे पढ़ें 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के लोगों के लिए सूर्य आपके सुख स्थान अर्थात चतुर्थ भाव का स्वामी है और इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको आमदनी में वृद्धि की सौगात मिल सकती है। आपको आर्थिक तौर पर काफी लाभ होंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे। समाज में भी आपका स्तर ऊंचा उठेगा और आपको…..आगे पढ़ें

मिथुन राशि 

आपको अपने कार्यस्थल पर बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप के पद और अधिकार में वृद्धि होगी। आपका यश और सम्मान बढ़ेगा तथा आपके आत्मबल में भी बढ़ोतरी होगी…..आगे पढ़ें

कर्क राशि 

सूर्य के इस गोचर के प्रभाव से आपको परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के लोगों की मदद से आप अपने कामों में सफलता अर्जित करेंगे। हालांकि इस दौरान आपके पिताजी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं…..आगे पढ़ें

अपना सटीक राशिफल प्रतिदिन अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोसेज कुंडली ऍप

सिंह राशि 

इस गोचर के प्रभाव से आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। जहां एक ओर आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्ट हो सकते हैं और आपका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर आपका मन गहन आध्यात्मिक कार्यों में भी लगेगा। यदि आप ध्यान लगाते हैं तो…..आगे पढ़ें

कन्या राशि 

इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको व्यापार के सिलसिले में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपका बिज़नेस गति पकड़ेगा और आपके बिज़नेस का विस्तार भी होगा। समाज के रसूखदार व्यक्तियों से आपके बिज़नेस में आपको कोई विशेष लाभ हो सकता है…..आगे पढ़ें

तुला राशि 

आपको इस गोचर के दौरान कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता हासिल होगी। यदि आप किसी पर मुकदमा दाखिल करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। आमदनी में इस दौरान थोड़ी कमी जरूर हो सकती है लेकिन…..आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि

आपको कार्यक्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी संभावना भी है कि यदि आप नौकरी करते हैं तो आप उसको बदलना चाहें और दूसरी नौकरी ढूंढने की कोशिश करें। कुछ लोगों को इस दौरान नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है, लेकिन…..आगे पढ़ें

धनु राशि 

इस गोचर के फल स्वरूप आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी, जिनमें पारिवारिक जीवन में कुछ असंतुष्टि और तालमेल का अभाव देखने को मिल सकता है और परिवार में विशेष रूप से आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है…..आगे पढ़ें

रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी

मकर राशि 

इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है। केवल इतना ही नहीं, आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर होने की संभावना रहेगी, लेकिन आपके प्रयासों में कमी नहीं आएगी। आप व्यापार में रिस्क लेंगे.….आगे पढ़ें

कुंभ राशि 

इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है और आपका स्वास्थ्य भी कुछ डगमगा सकता है। इस समय में आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य विचारों का टकराव भी संभव है। ऐसे में आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए…..आगे पढ़ें

मीन राशि

आपके लिए यह गोचर काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में कमी देखने को मिलेगी और आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको विशेष रूप से अपने खाने-पीने की आदतों को सुधारना होगा और…..आगे पढ़ें

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *