सूर्य गोचर 14 मार्च 2021: इन दो राशि वालों को स्वास्थ्य का रखना होगा विशेष ख्याल

सूर्य ग्रह को वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है और इस तरह बारह महीनों में बारह बार इसका गोचर होता है। 14 मार्च को सूर्य ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेगा। इस गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में हम आज आपको अपने इस लेख में बताएंगे। 

सूर्य का मीन राशि में गोचर 14  मार्च 2021

मेष 

आपके लिए यह गोचर मिलाजुला रहेगा। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी देखी जा सकती है। हालांकि जो लोग विदेश यात्रा का प्लान बना रहे थे उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। कारोबारियों को इस गोचर के दौरान सावधान रहना चाहिए। 

वृषभ 

आपके लिए यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा। जिन लोगों के बच्चे हैं उनके लिए समय अच्छा है, बच्चे समाज में अपने कार्यों से आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ा सकते हैं। इस दौरान मुनाफा कमाने के लिए आपके दिमाग में रचनात्मक विचार आ सकते हैं। 

सूर्य का आपकी कुंडली में क्या प्रभाव है यह जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर करें बात

मिथुन 

बुध की स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर अच्छा साबित होगा। करियर क्षेत्र में आपको इस दौरान लाभ मिल सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार मिल सकता है। 

कर्क 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर अच्छा साबित होगा। इस दौरान आपको धन लाभ मिलने की पूरी संभावना है। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस दौरान आपकी मुलाकात हो सकती है। 

सिंह 

सूर्य की स्वामित्व वाली सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। आपको इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। किसी योजना को कार्य में परिणित करने से पहले किसी अनुभवी इंसान से बात अवश्य करें। 

कन्या 

इस राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी इको हर काम में सफलता मिलेगी। आपको बहसबाजी और वाद-विवाद से दूरी बनाकर इस दौरान रहना चाहिए।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए यह गोर अच्छा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में इस दौरान सफलता प्राप्त होगी। यदि आपने किसी को उधार दिया था तो इस दौरान वापस मिल सकता है। 

वृश्चिक

इस राशि के कारोबारियों को इस गोचर के दौरान सोच संभलकर हर सौदा करना होगा। आपकी संचार क्षमता में इस गोचर के दौरान सकारात्मक बदलाव आ सकता है। रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा। 

यह भी पढ़ें – कुंडली में सूर्य का प्रभाव: जानें क्या आपकी कुंडली में सूर्य योग है

धनु

इस दौरान घमंड की अधिकता आपमें देखी जा सकती है। छात्रों को इस समय अपने प्रयासों का शुभ फल मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर यदि आपको अच्छे फल पाने हैं गुस्से पर काबू रखें। 

मकर 

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर अच्छा साबित होगा। आय में वृद्धि होने की संभावना है। परिवार के सदस्य आपके प्रयासों से खुश होंगे, आप घर के लोगों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता पाएंगे। 

कुंभ 

इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को इस गोचर के समय स्थानांतरण करना पड़ सकता है। इस राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का इस दौरान विशेष ख्याल रखने की जरूरत होगी। 

मीन 

आपको ध्यान केंद्रित करने में इस दौरान परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी। अफने क्रोध पर इस समय काबू रखने की कोशिश करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.