हनुमान जी का वो रूप जिसे देखकर प्रभु श्री राम ने उन्हें गले से लगा लिया था।

हनुमान जी संकट को हरने वाले देवता हैं। मान्यता है कि वो भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं। यही वजह है कि जिस तरह भगवान शिव को उनके निष्कपट मन और अत्यंत दयालु होने की वजह से भोले बाबा कहा जाता है, उनके अवतार भगवान हनुमान भी काफी भोले थे। रामायण का एक बहुत ही प्रचलित प्रसंग है जो यह बताता है कि हनुमान जी के हृदय में अपने आराध्य प्रभु श्री राम के लिए कितनी श्रद्धा है और मन से हनुमान जी कितने भोले हैं। मान्यता है कि रामायण की इसी घटना के बाद भगवान हनुमान को सिंदूर का चोला चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई। आज इस लेख में हम आपको रामायण की उसी कथा के बारे में बताने वाले हैं।

जीवन से जुड़ी दुविधा को दूर करने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

जब हनुमान जी सिंदूर लगाकर श्री राम के दरबार पहुंचे

मान्यता है कि एक बार हनुमान जी प्रभु श्री राम का कोई संदेश लेकर माता सीता के पास पहुंचे। जब हनुमान जी उन्हें प्रभु श्री राम का संदेश दे रहे थे तब माता सीता श्रृंगार कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने माथे पर सिंदूर भी लगाया। अब हनुमान जी तो ठहरे बाल ब्रह्मचारी। उन्हें कहाँ पता विवाह से जुड़े रीति-रिवाजों के बारे में।  ऐसे में माता सीता को सिंदूर लगाते देखकर हनुमान जी के मन में जिज्ञासा जगी। बेहद ही संकोचित भाव में उन्होंने माता सीता से सिंदूर लगाने का कारण पूछा।

हनुमान जी की जिज्ञासा देख कर माता सीता ने उन्हें बताया कि वो माथे पर सिंदूर इसलिए लगाती हैं क्योंकि यह लाल रंग भगवान राम को बहुत प्रिय है और साथ ही यह इस बात की प्रार्थना भी है कि प्रभु श्री राम दीर्घायु हों। यह सुनकर हनुमान जी वहाँ से कुछ सोचते हुए निकल गए और कुछ देर बाद जब प्रभु श्री राम के दरबार में पहुंचे तो उनके पूरे शरीर पर सिंदूर का लेप लगा था।

हनुमान जी को इस रूप में देखकर प्रभु श्रीराम ने उन से इसका कारण पूछा। तब हनुमान जी कहते हैं,

प्रभु श्री राम, माता आपकी लंबी आयु के लिए माथे पर सिंदूर का टीका लगाती हैं। वो तो देवी हैं, उनकी एक चुटकी ब्रह्मांड के बराबर है लेकिन मैं ठहरा एक तुच्छ वानर, यदि मैं भी आपकी लंबी आयु चाहता हूँ तो मुझे सिर्फ मस्तक नहीं बल्कि पूरे शरीर पर सिंदूर लगाना होगा।

हनुमान जी की यह बात सुनकर प्रभु श्री राम ने उन्हें गले से लगा लिया और माता सीता ने उन्हें हृदय से आशीर्वाद दिया। बस इस दिन के बाद से ही हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। इस वजह से आप देखेंगे कि हनुमान जी की पारंपरिक मूर्तियों पर सिंदूर का लेप भी लगाया जाता है। रामायण का यह प्रसंग भक्ति परंपरा में मिलता है। 

ये भी पढ़ें : गिरजाबांध हनुमान मंदिर : जहां भगवान हनुमान स्त्री के रूप में विराजमान हैं, जानें कहानी

मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान हनुमान को सिंदूर का चोला अर्पित करता है, हनुमान जी उस पर अति प्रसन्न होते हैं और उसके सारे दुख हर लेते हैं। शनि से पीड़ित जातकों को हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.