चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव से बचाता है सोम प्रदोष व्रत !

हिन्दू धर्मशास्त्रों में मुख्य रूप से प्रदोष व्रत को शिव जी की पूजा अर्चना का दिन माना जाता है। जहाँ तक सोम प्रदोष व्रत की बात है तो सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। सोमवार के दिन को शिव जी की पूजा अर्चना के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। इसलिए सोम प्रदोष व्रत के दिन पूजा अर्चना और व्रत रखने का विशेष महत्व है। इस व्रत का संबंध मुख्यरूप से चन्द्रमा से भी है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव से आप खुद को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं सोम प्रदोष व्रत किस प्रकार से चन्द्रमा के अशुभ प्रभावों को दूर करने में सहायक है।

चंद्रमा के इन अशुभ प्रभावों से बचाता है सोम प्रदोष व्रत

यहाँ हम आपको चंद्रमा के कुछ ऐसे अशुभ प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका निजात आप सोम प्रदोष व्रत के द्वारा पा सकते हैं। सबसे पहले बता दें कि चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से आप मानसिक तनाव या डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए इस दिन निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं।

  • सोम प्रदोष व्रत के दिन विशेष रूप से व्रत रखकर भोलेनाथ और कृष्ण जी की पूजा अर्चना करें। इस दिन खासतौर से
  • गुलाबी रंग का वस्त्र पहनना ख़ासा मायने रखता है।
  • व्रत के दौरान किसी प्रकार का अन्न ग्रहण ना करें, केवल फलहार का सेवन करें।
  • रात के समय “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः” मंत्र का करीबन तीन रुद्राक्ष की माला से जाप करें।
  • इस उपाय को करने से आप सभी प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्ति पा सकते हैं।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्रमा का अशुभ प्रभाव विशेष रूप से हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। यदि किसी की सेहत खराब है तो इसका एक कारण कुंडली में चंद्रमा की अशुभ स्थिति भी हो सकती है। इसलिए यदि आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित हों तो सोम प्रदोष के दिन निम्न उपायों को आजमाकर इससे निजात पा सकते हैं। मुख्यतौर पर उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तब उत्पन्न होती है जब कुंडली में चन्द्रमा और मंगल ग्रह की स्थिति अशुभ भावों और अशुभ ग्रहों के साथ बनती है।

  • इससे निजात पाने के लिए तैलीय चीजों को खाने से परहेज करें।
  • एक ग्लास पानी में आवलें का रस मिलाकर नियमित रूप से लें।
  • ऊँगली में शुद्ध मोती की अंगूठी पहनें।
  • मीठे पदार्थों का सेवन बंद कर दें।
  • सोम प्रदोष का व्रत विधि पूर्वक व्रत रखें और मूंगा धारण करें।

चंद्रमा के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए सोम प्रदोष व्रत के दिन ऐसे करें शिव जी की आराधना

आज सोम प्रदोष व्रत के दिन चंद्रमा के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए यदि आप शिव जी की निम्न विधि से पूजा अर्चना करते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है।

  • इस दिन शिव जी के पवित्र मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करना लाभप्रद साबित हो सकता है।
  • आज के दिन शिव जी को कच्चा दूध चढ़ाने और किसी जरूरतमंद को दूध और कच्चा चावल दान करना फलदायी साबित हो सकता है।
  • आज के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीया जलाना भी लाभदायक साबित हो सकता है।
  • सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर शहद और बेलपत्र चढ़ाने से भी चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.